ETV Bharat / state

हैलो! फूफा मुझे बचा लो, जो रुपए लगेंगे मैं दूंगा कहकर ठग ने AI डीपफेक से की ठगी - Cyber ​​fraud to vegetable seller - CYBER ​​FRAUD TO VEGETABLE SELLER

कानपुर में एआई डीपफेक से एक लाख रूपये की ठगी की गई. इस पूरे मामले पर डीसीपी सेंट्रल ने साइबर सेल से जांच के आदेश दिए हैं.

Etv Bharat
Etv Bharat
author img

By ETV Bharat Uttar Pradesh Team

Published : Apr 10, 2024, 12:48 PM IST


कानपुर: हैलो फूफा, मुझे बचा लो... जो भी रुपये लगेंगे मैं आपको कुछ देर में ट्रांसफर कर दूंगा. शहर के एक सब्जी विक्रेता को साइबर ठगों ने एआई डीपफेक की मदद से कॉल करते हुए उक्त बातें बोली. और उसके भतीजे की आवाज में बात करते हुए उससे एक लाख रुपये ठग लिए. इसके साथ ही दारोगा बन सब्जी विक्रेता को धमकाया, कि आपका भतीजा दुष्कर्म के मामले में फंस गया है. अगर आप उसे दो लाख रुपये दे दोंगे, तो छोड़ देंगे.

पीड़ित ने जब मामले की सही ढंग से जानकारी के लिए साले को फोन किया, तब तक बहुत देर हो चुकी थी. पीड़ित को पता लग गया था कि उसके साथ ठगी हो गई है. कमिश्नरेट पुलिस के आला अफसरों का कहना है, कि कानपुर में एआई डीपफेक से पहली बार ठगी हुई है. वहीं, इससे पहले शहर में एआई डीपफेक फोटो से ब्लैकमैल करने की कोशिश की जा चुकी है. इस पूरे मामले पर डीसीपी सेंट्रल आरएस गौतम ने साइबर सेल से जांच के आदेश दे दिए हैं.

इसे भी पढ़े-नोएडा से 4 शातिर ठग गिरफ्तार, इंश्योरेंस पॉलिसी पर ज्यादा रिटर्न के नाम पर करते थे ठगी - Gang Of Fraudsters Arrested

सब्जी की दुकान लगाते हैं दिनेश, हुए ठगी के शिकार: पनकी रतनपुर निवासी दिनेश सिंह गुमटी नं.5 बंबा रोड में सब्जी की दुकान लगाते हैं. दिनेश ने बताया, कि 27 मार्च को वाट्सएप पर गुरुग्राम में रहने वाले साले के बेटे मनोज की आवाज वाले व्यक्ति से साइबर ठगों ने बात कराई. बताया, कि वह कानपुर आ रहा था, लेकिन रास्ते में पुलिस ने उसे पकड़ लिया. पुलिस वाले की डीपी दिख रही थी, तो वाट्सएप कॉल पर दारोगा ने अपना नाम विजय बताया. उसने कहा, कि सचेंडी में युवती के दुष्कर्म के बाद हत्या हुई है. चार लोग पकड़े गए हैं, जिसमें आपके भतीजे का नाम भी है. बचने के लिए दो लाख रुपये देने होंगे. दिनेश ने दो बार में बताए गए खाता संंख्या में एक लाख रुपये ट्रांसफर कर दिए. हालांकि, जब दिनेश कानपुर पहुंचे और साले को फोन किया, तो पूरी कहानी ही उलटी निकली. इसके बाद दिनेश ने मंगलवार को डीसीपी सेंट्रल को पूरे मामले की जानकारी दी. तब जाकर इस मामले की जांच शुरू कर दी गई.

यह भी पढ़े-यूपी की बड़ी साइबर ठगी का खुलासा; ICICI बैंक का रीजनल हेड और HDFC का कैशियर मास्टरमाइंड, 6 गिरफ्तार


कानपुर: हैलो फूफा, मुझे बचा लो... जो भी रुपये लगेंगे मैं आपको कुछ देर में ट्रांसफर कर दूंगा. शहर के एक सब्जी विक्रेता को साइबर ठगों ने एआई डीपफेक की मदद से कॉल करते हुए उक्त बातें बोली. और उसके भतीजे की आवाज में बात करते हुए उससे एक लाख रुपये ठग लिए. इसके साथ ही दारोगा बन सब्जी विक्रेता को धमकाया, कि आपका भतीजा दुष्कर्म के मामले में फंस गया है. अगर आप उसे दो लाख रुपये दे दोंगे, तो छोड़ देंगे.

पीड़ित ने जब मामले की सही ढंग से जानकारी के लिए साले को फोन किया, तब तक बहुत देर हो चुकी थी. पीड़ित को पता लग गया था कि उसके साथ ठगी हो गई है. कमिश्नरेट पुलिस के आला अफसरों का कहना है, कि कानपुर में एआई डीपफेक से पहली बार ठगी हुई है. वहीं, इससे पहले शहर में एआई डीपफेक फोटो से ब्लैकमैल करने की कोशिश की जा चुकी है. इस पूरे मामले पर डीसीपी सेंट्रल आरएस गौतम ने साइबर सेल से जांच के आदेश दे दिए हैं.

इसे भी पढ़े-नोएडा से 4 शातिर ठग गिरफ्तार, इंश्योरेंस पॉलिसी पर ज्यादा रिटर्न के नाम पर करते थे ठगी - Gang Of Fraudsters Arrested

सब्जी की दुकान लगाते हैं दिनेश, हुए ठगी के शिकार: पनकी रतनपुर निवासी दिनेश सिंह गुमटी नं.5 बंबा रोड में सब्जी की दुकान लगाते हैं. दिनेश ने बताया, कि 27 मार्च को वाट्सएप पर गुरुग्राम में रहने वाले साले के बेटे मनोज की आवाज वाले व्यक्ति से साइबर ठगों ने बात कराई. बताया, कि वह कानपुर आ रहा था, लेकिन रास्ते में पुलिस ने उसे पकड़ लिया. पुलिस वाले की डीपी दिख रही थी, तो वाट्सएप कॉल पर दारोगा ने अपना नाम विजय बताया. उसने कहा, कि सचेंडी में युवती के दुष्कर्म के बाद हत्या हुई है. चार लोग पकड़े गए हैं, जिसमें आपके भतीजे का नाम भी है. बचने के लिए दो लाख रुपये देने होंगे. दिनेश ने दो बार में बताए गए खाता संंख्या में एक लाख रुपये ट्रांसफर कर दिए. हालांकि, जब दिनेश कानपुर पहुंचे और साले को फोन किया, तो पूरी कहानी ही उलटी निकली. इसके बाद दिनेश ने मंगलवार को डीसीपी सेंट्रल को पूरे मामले की जानकारी दी. तब जाकर इस मामले की जांच शुरू कर दी गई.

यह भी पढ़े-यूपी की बड़ी साइबर ठगी का खुलासा; ICICI बैंक का रीजनल हेड और HDFC का कैशियर मास्टरमाइंड, 6 गिरफ्तार

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.