ETV Bharat / state

जींद में युवती से साइबर ठगी, ऑनलाइन टास्क का लालच देकर 6 लाख 79 हजार रुपये ऐंठे, आरोपियों पर मामला दर्ज - Cyber ​​Fraud From Girl In Jind - CYBER ​​FRAUD FROM GIRL IN JIND

Cyber ​​Fraud From Girl In Jind: जींद में युवती से साइबर ठगी का मामला सामने आया है. आरोपियों ने ऑनलाइन टॉस्क का लालच देकर युवती से 6 लाख 79 हजार रुपये ऐंठे.

Cyber ​​Fraud From Girl In Jind
Cyber ​​Fraud From Girl In Jind (Etv Bharat)
author img

By ETV Bharat Haryana Team

Published : Jun 20, 2024, 11:05 AM IST

जींद: हरियाणा के जींद में युवती से साइबर ठगी का मामला सामने आया है. गूगल ग्लोबल वर्किंग ग्रुप के नाम पर टास्क देकर आरोपियों ने युवती से 6 लाख 79 हजार रुपये की धोखाधड़ी की. हाउसिंग बोर्ड निवासी पूर्णिमा ने पुलिस को दी शिकायत में बताया कि 25 मई को उसके व्हाट्सएप पर गूगल रेटिंग तथा टेलीग्राम चैनल ज्वाइन करने का मैसेज आया. जिसका नाम ग्लोबल वर्किंग ग्रुप था.

जींद में युवती से साइबर ठगी: आरोपियों ने युवती को बताया कि आपको ऑनलाइन टास्क दिए जाएंगें. जिसके बदले में रुपये मिलेंगे. आरोपियों ने युवती के नाम से आईडी बनाई और पासवर्ड भी दिया. इसके बाद युवती ने आरोपियों के दिए गए अकाउंट में पांच हजार रुपये डाले. जो उसके बनाए गए अकाउंट के वॉलेट में बढ़कर आए. फिर आरोपियों ने युवती को टास्क का लेवल बढ़ाने के लिए तीस हजार रुपये डालने के लिए कहा.

आरोपियों ने दिए ऑनलाइन टास्क: लेवल बढ़ाने के नाम पर आरोपियों ने युवती से कई ट्रांजेक्शन करवाई. ये राशि जमा करने के बाद उसके वॉलेट में अढ़ाई लाख रुपये दिखाए गए. फिर युवती ने दो लाख रुपये और लगाए. जिसके बाद उसके वॉलेट में सात लाख 74 हजार रुपये 500 दिखाए गए. जब युवती ने राशि निकालने की कोशिश की, तो कोई विकल्प नहीं मिला. युवती को बताया गया कि राशि निकलवाने के लिए तीन लाख 60 हजार रुपये और जमा करवाने होंगे.

पुलिस ने दर्ज की एफआईआर: इसके बाद युवती को धोखाधड़ी का अहसास हुआ. तब तक आरोपी उसके साथ 6 लाख 79 हजार की धोखाधड़ी कर चुके थे. साइबर थाना पुलिस ने पूर्णिमा की शिकायत पर आरोपियों के खिलाफ धोखाधड़ी समेत विभिन्न धाराओं के तहत मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है. युवती की शिकायत पर पुलिस ने आरोपियों के खिलाफ धोखाधड़ी समेत कई धाराओं के तहत मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है.

ये भी पढ़ें- जींद के युवक से 18 लाख 27 हजार की ठगी, आरोपी ने फर्जी दस्तावेजों के जरिए भेजा इंग्लैंड, मामला दर्ज - Youth Cheated In Jind

ये भी पढ़ें- सावधान! ऐप डाउनलोड कर बदमाश ने व्यक्ति से लूटे लाखों, आरोपी को रिमांड पर लेकर जांच में जुटी पुलिस - fraud in karnal

जींद: हरियाणा के जींद में युवती से साइबर ठगी का मामला सामने आया है. गूगल ग्लोबल वर्किंग ग्रुप के नाम पर टास्क देकर आरोपियों ने युवती से 6 लाख 79 हजार रुपये की धोखाधड़ी की. हाउसिंग बोर्ड निवासी पूर्णिमा ने पुलिस को दी शिकायत में बताया कि 25 मई को उसके व्हाट्सएप पर गूगल रेटिंग तथा टेलीग्राम चैनल ज्वाइन करने का मैसेज आया. जिसका नाम ग्लोबल वर्किंग ग्रुप था.

जींद में युवती से साइबर ठगी: आरोपियों ने युवती को बताया कि आपको ऑनलाइन टास्क दिए जाएंगें. जिसके बदले में रुपये मिलेंगे. आरोपियों ने युवती के नाम से आईडी बनाई और पासवर्ड भी दिया. इसके बाद युवती ने आरोपियों के दिए गए अकाउंट में पांच हजार रुपये डाले. जो उसके बनाए गए अकाउंट के वॉलेट में बढ़कर आए. फिर आरोपियों ने युवती को टास्क का लेवल बढ़ाने के लिए तीस हजार रुपये डालने के लिए कहा.

आरोपियों ने दिए ऑनलाइन टास्क: लेवल बढ़ाने के नाम पर आरोपियों ने युवती से कई ट्रांजेक्शन करवाई. ये राशि जमा करने के बाद उसके वॉलेट में अढ़ाई लाख रुपये दिखाए गए. फिर युवती ने दो लाख रुपये और लगाए. जिसके बाद उसके वॉलेट में सात लाख 74 हजार रुपये 500 दिखाए गए. जब युवती ने राशि निकालने की कोशिश की, तो कोई विकल्प नहीं मिला. युवती को बताया गया कि राशि निकलवाने के लिए तीन लाख 60 हजार रुपये और जमा करवाने होंगे.

पुलिस ने दर्ज की एफआईआर: इसके बाद युवती को धोखाधड़ी का अहसास हुआ. तब तक आरोपी उसके साथ 6 लाख 79 हजार की धोखाधड़ी कर चुके थे. साइबर थाना पुलिस ने पूर्णिमा की शिकायत पर आरोपियों के खिलाफ धोखाधड़ी समेत विभिन्न धाराओं के तहत मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है. युवती की शिकायत पर पुलिस ने आरोपियों के खिलाफ धोखाधड़ी समेत कई धाराओं के तहत मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है.

ये भी पढ़ें- जींद के युवक से 18 लाख 27 हजार की ठगी, आरोपी ने फर्जी दस्तावेजों के जरिए भेजा इंग्लैंड, मामला दर्ज - Youth Cheated In Jind

ये भी पढ़ें- सावधान! ऐप डाउनलोड कर बदमाश ने व्यक्ति से लूटे लाखों, आरोपी को रिमांड पर लेकर जांच में जुटी पुलिस - fraud in karnal

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.