ETV Bharat / state

साइबर ठगी से बचें, दुर्ग रेंज आईजी ने की ये अपील - CYBER FRAUD CASES

दुर्ग रेंज आईजी रामगोपाल गर्ग ने कहा कि बैंकों के साथ मिलकर पुलिस साइबर अपराध पर अंकुश लगाएगी. इसके लिए लोगों की जागरुकता जरूरी है.

Cyber Security Awareness Campaign
साइबर सुरक्षा जागरूकता अभियान (ETV Bharat Chhattisgarh)
author img

By ETV Bharat Chhattisgarh Team

Published : Dec 5, 2024, 4:03 PM IST

दुर्ग : भिलाई में एक बैंक के क्षेत्रीय कार्यालय में साइबर फ्रॉड रोकने के लिए जन जागरुकता कार्यक्रम आयोजित हुआ. इसमें भिलाई दुर्ग रेंज आईजी रामगोपाल वर्मा भी शामिल हुए. इस कार्यक्रम में नुक्कड़ नाटक के जरिए बैंक के ग्राहकों को साइबर फ्रॉड से बचने का संदेश दिया गया. यह भी बताया गया कि ऑनलाइन जॉब, क्रेडिट और डेबिट कार्ड की डिटेल हासिल कर साइबर ठग खातों से रुपये उड़ा रहे हैं.

जागरूकता अभियान को आईजी ने दिखाई हरी झंड़ी (ETV Bharat Chhattisgarh)

दुर्ग आईजी की लोगों से अपील : दुर्ग रेंज आईजी रामगोपाल गर्ग ने लोगों से अपील की है कि ''झूठे प्रलोभन से बचें. यदि इसके बावजूद साइबर क्राइम के शिकार होते हैं तो तुरंत साइबर क्राइम हेल्प लाइन नंबर पर काल करें.''

साइबर धोखाधड़ी से बचने के लिए इन बातों का रखें विशेष ध्यान :

  • साइबर धोखाधड़ी के मामलों में अपनी शिकायत नेशनल साइबर क्राइम रिपोर्टिंग पोर्टल पर भी दर्ज करवा सकते हैं.
  • आपके मोबाइल पर आए ओटीपी या एटीएम पिन को किसी के साथ शेयर न करें.
  • फर्जी जॉब के ऑफर्स से भी सावधान रहें.
  • असत्यापित लिंक पर क्लिक न करें.
  • इंटरनेट मीडिया पर अज्ञात लोगों से फ्रेंड रिक्वेस्ट स्वीकार न करें.
  • अपनी व्यक्तिगत जानकारी ऑनलाइन साझा करते समय सावधानी बरतें.
  • किसी भी झांसा या प्रलोभन देने वाले हाइपर लिंक, वेबलिंक्स या यूआरएल को न खोलें, क्योंकि ये आपकी निजी व वित्तीय जानकारियों को लीक कर सकते हैं.
  • लोगों को साइबर ठगी से बचाने के लिए पुलिस लगातार जागरूकता अभियान चला रही है। लोगों की जागरूकता से ही साइबर ठगों को मात दी जा सकती है.
  • पुलिस कभी भी ऑनलाइन अरेस्ट नहीं करती, इसलिए फोन कॉल पर मिलने वाली इस तरह की धमकी मिलने पर नजदीकी थाने में शिकायत करें.
ड्रोन की मदद से दवाइयों की सप्लाई का डेमोस्ट्रेशन, जशपुर कलेक्टर ने सराहा
सिम स्वेपिंग और शेयर ट्रेडिंग से ठगी के आरोपी गिरफ्तार, पंजाब से जुड़ा है कनेक्शन
वनरक्षक भर्ती के 120 पदों के लिए फिजिकल टेस्ट शुरू, पहले दिन तकनीकी खामियों ने किया परेशान

दुर्ग : भिलाई में एक बैंक के क्षेत्रीय कार्यालय में साइबर फ्रॉड रोकने के लिए जन जागरुकता कार्यक्रम आयोजित हुआ. इसमें भिलाई दुर्ग रेंज आईजी रामगोपाल वर्मा भी शामिल हुए. इस कार्यक्रम में नुक्कड़ नाटक के जरिए बैंक के ग्राहकों को साइबर फ्रॉड से बचने का संदेश दिया गया. यह भी बताया गया कि ऑनलाइन जॉब, क्रेडिट और डेबिट कार्ड की डिटेल हासिल कर साइबर ठग खातों से रुपये उड़ा रहे हैं.

जागरूकता अभियान को आईजी ने दिखाई हरी झंड़ी (ETV Bharat Chhattisgarh)

दुर्ग आईजी की लोगों से अपील : दुर्ग रेंज आईजी रामगोपाल गर्ग ने लोगों से अपील की है कि ''झूठे प्रलोभन से बचें. यदि इसके बावजूद साइबर क्राइम के शिकार होते हैं तो तुरंत साइबर क्राइम हेल्प लाइन नंबर पर काल करें.''

साइबर धोखाधड़ी से बचने के लिए इन बातों का रखें विशेष ध्यान :

  • साइबर धोखाधड़ी के मामलों में अपनी शिकायत नेशनल साइबर क्राइम रिपोर्टिंग पोर्टल पर भी दर्ज करवा सकते हैं.
  • आपके मोबाइल पर आए ओटीपी या एटीएम पिन को किसी के साथ शेयर न करें.
  • फर्जी जॉब के ऑफर्स से भी सावधान रहें.
  • असत्यापित लिंक पर क्लिक न करें.
  • इंटरनेट मीडिया पर अज्ञात लोगों से फ्रेंड रिक्वेस्ट स्वीकार न करें.
  • अपनी व्यक्तिगत जानकारी ऑनलाइन साझा करते समय सावधानी बरतें.
  • किसी भी झांसा या प्रलोभन देने वाले हाइपर लिंक, वेबलिंक्स या यूआरएल को न खोलें, क्योंकि ये आपकी निजी व वित्तीय जानकारियों को लीक कर सकते हैं.
  • लोगों को साइबर ठगी से बचाने के लिए पुलिस लगातार जागरूकता अभियान चला रही है। लोगों की जागरूकता से ही साइबर ठगों को मात दी जा सकती है.
  • पुलिस कभी भी ऑनलाइन अरेस्ट नहीं करती, इसलिए फोन कॉल पर मिलने वाली इस तरह की धमकी मिलने पर नजदीकी थाने में शिकायत करें.
ड्रोन की मदद से दवाइयों की सप्लाई का डेमोस्ट्रेशन, जशपुर कलेक्टर ने सराहा
सिम स्वेपिंग और शेयर ट्रेडिंग से ठगी के आरोपी गिरफ्तार, पंजाब से जुड़ा है कनेक्शन
वनरक्षक भर्ती के 120 पदों के लिए फिजिकल टेस्ट शुरू, पहले दिन तकनीकी खामियों ने किया परेशान
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.