कुचामनसिटी. कुचामन से ठगी का मामला सामने आया है. यहां जिले के लूणवा ग्राम निवासी दो लोगों के बैंक खातों से रुपए निकाल लिए गए. ठगी पीड़ित की ओर से बताया गया कि साइबर ठगों ने एंड्रायड पैकेज किट डाउनलोड कराकर इस ठगी की घटना को अंजाम दिया. दरअसल, लूणवा ग्राम निवासी दो लोगों के आरएमजीबी शाखा में बैंक खाते हैं. उनके बैंक खातों से गत दिनों 42 हजार रुपए निकल गए. वहीं, सबसे चौंकाने वाली बात यह है कि पीड़ितों ने न तो किसी को कोई पासवर्ड दिया था और न ही कोई ओटीपी शेयर किया था, बावजूद इसके उनके खातों से शातिर ठगों ने रुपए निकाल लिए.
गौरवपुरा की ढाणी निवासी तेजकरण कुमावत पेशे से मजदूर हैं. उन्हें उनके मोबाइल पर एक रुपए क्रेडिट होने का मैसेज आया था. वहीं, जब उन्होंने मैसेज में दिए लिंक को क्लिक किया तो उसमें ओटीपी आया. अभी वो कुछ समझ पाते कि उनके बैंक खाते से 29 हजार रुपए निकलने का मैसेज आ गया. इस बीच जब उन्होंने पैसे कटने की जानकारी हासिल करने चाही, तभी उनके खाते से और 600 रुपए कट गए. ऐसे में उन्होंने किसी तरह से अपने शेष बचे 50 हजार रुपए को दूसरे खाते में ट्रांसफर कर लिया. इसी प्रकार लूणवा के मिनी बैंक सहकारी समिति में कार्यरत कर्मचारी भंवरलाल ने बताया कि उनके खाते से पहले 11 हजार, फिर 1400 रुपए साफ हो गए. पीड़ित ने बताया उन्हें 22 जून को किश्त भरनी थी. इसके लिए उन्होंने खाते में रुपए संभालकर रखे थे.
इसे भी पढ़ें - साइबर ठग अपना रहे ठगी के नए-नए तरीके, पुलिस ने की ये अपील - Cyber Fraud in Bundi
इन दोनों प्रकरणों को लेकर एडिशनल एसपी तारा चंद ने कहा कि इस तरह के कई मामले सामने आ रहे हैं. वहीं, ताजा दोनों मामलों को गंभीरता से लेते हुए प्रकरण दर्ज कर जांच शुरू कर दी गई है. साथ ही उन्होंने लोगों से अपील की, कि वो किसी भी मैसेज का जवाब न दें और न ही किसी के कहने पर कोई एप डाउनलोड करें.