डीग. मेवात क्षेत्र के साइबर अपराधियों पर लगाम लगाने के लिए पुलिस लगातार कार्रवाई कर रही है. अब डीग जिले के कैथवाड़ा थाना क्षेत्र के गांव झैझपुरी में एक साइबर अपराधी के वन भूमि में बनाए गए पक्के मकान को बुलडोजर चला कर ध्वस्त किया गया. साइबर अपराधी ने धोखाधड़ी से अर्जित अवैध धन से यह मकान बनवाया था.
वन भूमि पर बनाया पक्का मकान : आईजी राहुल प्रकाश ने बताया कि झैझपुरी निवासी रफ़्फी पुत्र लल्लू और उसके बेटों ने भोले भाले लोगों को ठगी का शिकार बनाकर उनसे अवैध धन अर्जित किया था. इसके बाद साइबर ठग और उसके लड़कों ने यहां की वन भूमि पर अतिक्रमण कर पक्का मकान बना लिया. वन विभाग की टीम ने मकान चिह्नित कर जानकारी ली तो पता चला कि ये मकान वन भूमि में अवैध तरीके से बनाया गया है. वन विभाग की ओर से साइबर ठग रफ़्फी को नोटिस दिया गया. नोटिस के तहत आरोपियों ने खुद ही बुधवार को काफी अतिक्रमण हटा लिया. गुरुवार दोपहर को पुलिस और वन विभाग की टीम ने बाकी बचे हुए अतिक्रमण को ध्वस्त किया.
इसे भी पढे़ं : राजधानी में जेडीए की बड़ी कार्रवाई, मानसरोवर क्षेत्र में 251 अवैध निर्माणों पर चलाया जा रहा बुलडोजर
अब तक 5 साइबर अपराधियों के खिलाफ बुल्डोजर : रेंज पुलिस लगातार साइबर अपराधियों और उनके अवैध निर्माणों के खिलाफ कार्रवाई कर रही है. पुलिस अब तक मेवात में 5 ठगों की अवैध संपत्ति को बुल्डोजर चलकर ध्वस्त करने की कार्रवाई कर चुकी है. आईजी राहुल प्रकाश ने बताया कि ठगों के खिलाफ आगे भी कार्रवाई जारी रहेगी.