समस्तीपुर: बिहार में साइबर फ्रॉड के मामले बढ़ते जा रहे हैं. साइबर अपराधी लोगों को चूना लगाने के लिए तरह-तरह के हथकंडे अपनाते हैं. सबसे हैरानी की बात है कि लाख जागरुकता फैलाने के बावजूद लोग साइबर क्राइम का शिकार हो रहे हैं. ऐसा ही एक और मामला समस्तीपुर के विभूतिपूर थाना क्षेत्र से सामने आया है.
कथित सीबीआई अधिकारी ने किया साइबर फ्रॉड:चकहबीब के रहने वाले पिता से ठगी करने के लिए साइबर फ्रॉड ने इमोशनल तरीका अपनाया. जानकारी के अनुसार पीड़ित शख्स शशिकान्त झा के मोबाइल पर फोन आया. फोन करने वाले ने खुदको सीबीआई अधिकारी बताया और कहा कि उनके बेटे की गिरफ्तारी की गई है.
बेटे की गिरफ्तारी की दी सूचना: वैसे इस जानकारी के बाद पीड़ित पिता ने जब अपने बेटे को फोन लगाया तो वह स्वीच ऑफ मिला. उसके बाद दोबारा उसी नंबर से उसे फोन आया. इस बार फ्रॉड ने बेटे को छोड़ने के लिए पैसे की डिमांड की. वहीं पैसे नहीं भेजने पर उसके बेटे के साथ मारपीट व आगे की कार्रवाई करने की धमकी फोन पर दी गयी.
सवा लाख की साइबर ठगी: साइबर फ्रॉड के चंगुल मे फंसे पीड़ित पिता ने बेटे के मोह में उस साइबर फ्रॉड के दिए खाते पर करीब सवा लाख रुपये ट्रांसफर भी कर दिए. कुछ देर मे उन्हें अपने साथ हुए इस साइबर फ्रॉड का एहसास हुआ , लेकिन तबतक काफी देर हो चुकी थी.
मामला पहुंचा साइबर थाना: अब यह मामला साइबर थाना पहुंचा है. साइबर थाने से मिली जानकारी के अनुसार "पीड़ित ने अज्ञात के विरुद्ध थाने में मामला दर्ज कराया है. वही अब पीड़ित के दिए फोन नंबर व खाते से सम्बंधित जानकारी पर जांच की जा रही है."
यह भी पढ़ें- चेक का क्लोन तैयार कर पैसे उड़ान वाले गिरोह का पर्दाफाश, पटना से मास्टरमाइंड गिरफ्तार - Cyber crime in Aurangabad