ETV Bharat / state

चाचा आप उल्टा कार्ड एटीएम में लगा रहे...इसलिए रुपए की निकासी नहीं होगी, यह कहकर साइबर अपराधी ने उड़ा लिए साढ़े 51 हजार - Cyber Crime in Giridih

author img

By ETV Bharat Jharkhand Team

Published : Jun 6, 2024, 9:24 PM IST

Cyber Crime in Giridih. साइबर अपराधी बेहद शातिर होते हैं, थोड़ी सी लापरवाही बरतने पर खाते से पैसे साफ हो जाते हैं. कुछ ऐसा ही हुआ गिरिडीह के अतिकुर रहमान के साथ. साइबर अपराधी ने धोखे से उनका एटीएम कार्ड बदल लिया और पैसे निकाल लिए.

Cyber Crime in Giridih
पीड़ित अतिकुर रहमान (फोटो- ईटीवी भारत)

बगोदर, गिरिडीह: चाचा आप उल्टा एटीएम लगा रहे हैं. इसलिए रुपये की निकासी नहीं हो रही है. दीजिए एटीएम रुपए की निकासी कर देते हैं. यह कहकर साइबर क्रिमिनल ने एक सेवानिवृत्त कर्मचारी का एटीएम कार्ड बदलकर उनके खाते से साढ़े 51 हजार रुपए की निकासी कर ली. बाद में इसकी जानकारी भुक्तभोगी को हुई तब वह परेशान है.

पीड़ित का बयान (वीडियो- ईटीवी भारत)

बिष्णुगढ़ थाना क्षेत्र में साइबर क्राइम का यह मामला बगोदर एसबीआई एटीएम का है. भुक्तभोगी का नाम अतिकुर रहमान है जो इस्लामपुर के रहने वाले हैं. घटना की जानकारी होने पर उन्होंने संबंधित बैंक में इसकी शिकायत की है. भुक्तभोगी के द्वारा शुक्रवार को गिरिडीह साइबर थाना में मामला दर्ज कराया जाएगा.

गुरुवार को उन्होंने घटना की जानकारी देते हुए बताया कि वे तीन जून को पेंशन की राशि निकालने के लिए बगोदर स्थित एसबीआई का एटीएम पहुंचे थे. तीन बार प्रयास करने के बावजूद रुपये की निकासी हुई. इसी बीच एटीएम परिसर में हीं खड़े एक अंजान युवक ने उन्हें टोका और कहा कि आप गलत ढंग से एटीएम डाल रहे हैं और वह एटीएम लेकर रुपये निकालने की कोशिश की. उससे भी रुपए की निकासी नहीं होने पर उसने एटीएम कार्ड वापस कर दिया.

इसके बाद वे घर के लिए चले हीं थे कि एक नंबर से फोन आया कि आपने किसी को रुपये ट्रांसफर किया है, जिसका जवाब इन्होंने नहीं में दिया. बाद में इन्हें पता चला कि उन्हें दूसरे का एटीएम दे दिया गया है और इनका एटीएम ले लिया गया. उन्होंने बगोदर एसबीआई बैंक में इसकी शिकायत की तब पता चला कि बोकारो के एक शख्स के द्वारा एटीएम कार्ड बदलकर रुपए की निकासी कर ली गई है.

ये भी पढ़ें:

इंग्लैंड में रहने वाली महिला से 29.94 लाख की ठगी करने वाला साइबर अपराधी गिरफ्तार, झारखंड पुलिस ने दिल्ली से दबोचा - Cyber ​​criminal arrested

साइबर ठगी का नया तरीका, डर के मारे लोग तुरंत पैसे कर देते हैं ट्रांसफर, जानिए क्या है बचने का तरीका - Cyber Crime

बगोदर, गिरिडीह: चाचा आप उल्टा एटीएम लगा रहे हैं. इसलिए रुपये की निकासी नहीं हो रही है. दीजिए एटीएम रुपए की निकासी कर देते हैं. यह कहकर साइबर क्रिमिनल ने एक सेवानिवृत्त कर्मचारी का एटीएम कार्ड बदलकर उनके खाते से साढ़े 51 हजार रुपए की निकासी कर ली. बाद में इसकी जानकारी भुक्तभोगी को हुई तब वह परेशान है.

पीड़ित का बयान (वीडियो- ईटीवी भारत)

बिष्णुगढ़ थाना क्षेत्र में साइबर क्राइम का यह मामला बगोदर एसबीआई एटीएम का है. भुक्तभोगी का नाम अतिकुर रहमान है जो इस्लामपुर के रहने वाले हैं. घटना की जानकारी होने पर उन्होंने संबंधित बैंक में इसकी शिकायत की है. भुक्तभोगी के द्वारा शुक्रवार को गिरिडीह साइबर थाना में मामला दर्ज कराया जाएगा.

गुरुवार को उन्होंने घटना की जानकारी देते हुए बताया कि वे तीन जून को पेंशन की राशि निकालने के लिए बगोदर स्थित एसबीआई का एटीएम पहुंचे थे. तीन बार प्रयास करने के बावजूद रुपये की निकासी हुई. इसी बीच एटीएम परिसर में हीं खड़े एक अंजान युवक ने उन्हें टोका और कहा कि आप गलत ढंग से एटीएम डाल रहे हैं और वह एटीएम लेकर रुपये निकालने की कोशिश की. उससे भी रुपए की निकासी नहीं होने पर उसने एटीएम कार्ड वापस कर दिया.

इसके बाद वे घर के लिए चले हीं थे कि एक नंबर से फोन आया कि आपने किसी को रुपये ट्रांसफर किया है, जिसका जवाब इन्होंने नहीं में दिया. बाद में इन्हें पता चला कि उन्हें दूसरे का एटीएम दे दिया गया है और इनका एटीएम ले लिया गया. उन्होंने बगोदर एसबीआई बैंक में इसकी शिकायत की तब पता चला कि बोकारो के एक शख्स के द्वारा एटीएम कार्ड बदलकर रुपए की निकासी कर ली गई है.

ये भी पढ़ें:

इंग्लैंड में रहने वाली महिला से 29.94 लाख की ठगी करने वाला साइबर अपराधी गिरफ्तार, झारखंड पुलिस ने दिल्ली से दबोचा - Cyber ​​criminal arrested

साइबर ठगी का नया तरीका, डर के मारे लोग तुरंत पैसे कर देते हैं ट्रांसफर, जानिए क्या है बचने का तरीका - Cyber Crime

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.