ETV Bharat / state

साइबर अपराधियों का पैसा अपने बैंक खाते में मंगाने वाले दो युवक गिरफ्तार, सेक्सटॉर्शन कर ठगी करने वाला एक शातिर भी चढ़ा पुलिस के हत्थे - Cyber criminals arrested

गिरिडीह पुलिस को एक बार फिर से साइबर अपराधियों के खिलाफ सफलता मिली है. पुलिस ने इस बार तीन लोगों को गिरफ्तार किया है. गिरफ्तार लोगों में एक शातिर है जबकि दो अन्य युवक हैं जो साइबर ठगी के पैसे को अपने बैंक खाते में ट्रांसफर करते थे.

Cyber criminals arrested
साइबर अपराधियों के साथ पुलिसकर्मी (ईटीवी भारत)
author img

By ETV Bharat Jharkhand Team

Published : Jul 26, 2024, 1:05 PM IST

गिरिडीह: लड़की से न्यूड वीडियो कॉलिंग करवा कर लोगों को अपने झांसे में लेने वाले एक शातिर समेत तीन युवकों को पुलिस ने गिरफ्तार किया है. जिन लोगों को गिरफ्तार किया गया है, उनमें दो लोगों का काम साइबर अपराधियों को बैंक बचत खाता उपलब्ध करवाने का रहा है. इन्हीं बैंक खाते में साइबर अपराधी ठगी का पैसा मांगवाते थे और फिर उसे निकाल लेते थे.

गिरफ्तार आरोपियों में सरिया थाना क्षेत्र के खैराबाद निवासी विवेक मंडल (पिता-लालजी मंडल), सोनाबाद निवासी शंकर तुरी (पिता-स्व. बिजली तुरी) और मुफस्सिल थाना क्षेत्र के उदनाबाद निवासी राहुल कुमार राणा (पिता मोहन राणा) शामिल हैं.

ऐसे हुई गिरफ्तारी

बताया जाता है कि एसपी दीपक कुमार शर्मा को मिली सूचना पर साइबर डीएसपी आबिद खान के नेतृत्व में एक टीम गठित की गई. टीम में थानेदार अजय कुमार के अलावा एएसआई पुनीत कुमार गौतम, राम प्रवेश यादव, एएसआई गजेंद्र कुमार, सिपाही दामोदर प्रसाद मेहता शामिल थे और टीम ने बेंगाबाद थाना क्षेत्र में छापेमारी कर तीनों को गिरफ्तार कर लिया.

तीनों ने स्वीकार किया जुर्म : एसपी

एसपी ने बताया कि गिरफ्तार तीनों युवकों ने अपना अपराध स्वीकार कर लिया है. विवेक मंडल न्यूड लड़की से वीडियो कॉलिंग कराकर लोगों को झांसा देता था और फिर ठगी करता था. शंकर और राहुल साइबर ठगी के पैसे को न सिर्फ अपने बचत खाते में मंगवाते थे, बल्कि पैसे निकालकर साइबर अपराधियों को भी देते थे. साथ ही वे कई लोगों के खाते भी साइबर अपराधियों को मुहैया कराते थे.

यह भी पढ़ें:

परिवहन ई-चालान के जरिए भर रहे हैं फाइन तो हो जाएं सावधान! आपके साथ हो सकता है साइबर फ्रॉड - Transport E Challan

जामताड़ा में पुलिस को मिली सफलता, रंगे हाथ तीन साइबर अपराधी गिरफ्तार

पहली बार पकड़ा गया साइबर अपराधियों का इन्फ्लुएंसर, सम्मोहित कर करता था ठगी - Cyber ​​criminal arrested

गिरिडीह: लड़की से न्यूड वीडियो कॉलिंग करवा कर लोगों को अपने झांसे में लेने वाले एक शातिर समेत तीन युवकों को पुलिस ने गिरफ्तार किया है. जिन लोगों को गिरफ्तार किया गया है, उनमें दो लोगों का काम साइबर अपराधियों को बैंक बचत खाता उपलब्ध करवाने का रहा है. इन्हीं बैंक खाते में साइबर अपराधी ठगी का पैसा मांगवाते थे और फिर उसे निकाल लेते थे.

गिरफ्तार आरोपियों में सरिया थाना क्षेत्र के खैराबाद निवासी विवेक मंडल (पिता-लालजी मंडल), सोनाबाद निवासी शंकर तुरी (पिता-स्व. बिजली तुरी) और मुफस्सिल थाना क्षेत्र के उदनाबाद निवासी राहुल कुमार राणा (पिता मोहन राणा) शामिल हैं.

ऐसे हुई गिरफ्तारी

बताया जाता है कि एसपी दीपक कुमार शर्मा को मिली सूचना पर साइबर डीएसपी आबिद खान के नेतृत्व में एक टीम गठित की गई. टीम में थानेदार अजय कुमार के अलावा एएसआई पुनीत कुमार गौतम, राम प्रवेश यादव, एएसआई गजेंद्र कुमार, सिपाही दामोदर प्रसाद मेहता शामिल थे और टीम ने बेंगाबाद थाना क्षेत्र में छापेमारी कर तीनों को गिरफ्तार कर लिया.

तीनों ने स्वीकार किया जुर्म : एसपी

एसपी ने बताया कि गिरफ्तार तीनों युवकों ने अपना अपराध स्वीकार कर लिया है. विवेक मंडल न्यूड लड़की से वीडियो कॉलिंग कराकर लोगों को झांसा देता था और फिर ठगी करता था. शंकर और राहुल साइबर ठगी के पैसे को न सिर्फ अपने बचत खाते में मंगवाते थे, बल्कि पैसे निकालकर साइबर अपराधियों को भी देते थे. साथ ही वे कई लोगों के खाते भी साइबर अपराधियों को मुहैया कराते थे.

यह भी पढ़ें:

परिवहन ई-चालान के जरिए भर रहे हैं फाइन तो हो जाएं सावधान! आपके साथ हो सकता है साइबर फ्रॉड - Transport E Challan

जामताड़ा में पुलिस को मिली सफलता, रंगे हाथ तीन साइबर अपराधी गिरफ्तार

पहली बार पकड़ा गया साइबर अपराधियों का इन्फ्लुएंसर, सम्मोहित कर करता था ठगी - Cyber ​​criminal arrested

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.