नई दिल्ली/गाजियाबाद: गाजियाबाद के साहिबाबाद थाना क्षेत्र में पुलिस ने साइबर धोखाधड़ी के बड़े गिरोह का पर्दाफाश किया है. पुलिस ने चार आरोपियों को गिरफ्तार किया है, जो नकली दस्तावेजों के जरिए बैंकों में खाते खोलकर क्रेडिट कार्ड का दुरुपयोग कर लोगों से लाखों की ठगी कर रहे थे.
गिरफ्तार आरोपियों के कब्जे से 11 लैपटॉप, 22 डेबिट/क्रेडिट कार्ड, 24 बैंक चेक बुक, 14 स्वाइप मशीनें, 5 स्कैनर, 13 मोबाइल फोन, 2 मोहरें और ₹7170 नकद बरामद किए गए हैं. पुलिस ने इनके खिलाफ धारा 66डी आईटी एक्ट समेत अन्य धाराओं में मामला दर्ज कर कानूनी कार्रवाई शुरू कर दी है. पीड़ित विजय भारद्वाज ने 26 सितंबर 2024 को शिकायत दर्ज कराई थी कि किसी ने क्रेडिट कार्ड के रिवॉर्ड पॉइंट रिडीम कराने का झांसा देकर उनके कार्ड से ₹1.99 लाख की धोखाधड़ी की. जांच के दौरान पुलिस ने संदिग्धों की गतिविधियों पर नज़र रखी और 24 दिसंबर को साहिबाबाद इलाके में उन्हें गिरफ्तार कर लिया.
थाना साहिबाबाद साइबर पुलिस टीम द्वारा कूटरचित दस्तावेज तैयार कर बैंकों में खाता खोलकर क्रेडिट कार्ड के माध्यम से लोगों को क्रेडिट रिवार्ड पॉइंट का लालच देकर लिंक के माध्यम से ऑनलाइन फ्रॉड करने वाले 04 अभियुक्तगण गिरफ्तार, कब्जे से 01 लेपटॉप मय चार्जर, 05 आधार कार्ड, 22… pic.twitter.com/PTXE82RcEi
— POLICE COMMISSIONERATE GHAZIABAD (@ghaziabadpolice) December 24, 2024
आरोपियों की पहचान: गिरफ्तार आरोपियों में 34 वर्षीय अजीत उर्फ अरविंद मयूर विहार दिल्ली, 43 वर्षीय रोबिन गोकुलपुर दिल्ली, 29 वर्षीय आलोक कानपुर देहात और 22 वर्षीय रिजवान बहराइच के रहने वाले हैं. पूछताछ में खुलासा हुआ कि ये लोग फर्जी आधार कार्ड और दस्तावेजों के जरिए बैंकों में खाते खोलते थे. इसके बाद फर्जी कॉल कर लोगों को क्रेडिट कार्ड के रिवॉर्ड पॉइंट रिडीम का लालच देते और लिंक के जरिए उनका डेटा हैक कर ऑनलाइन ठगी करते थे.
अपराध का तरीका: गिरोह ने गाजियाबाद में एक फर्जी ऑफिस खोल रखा था. ठगी के पैसे को ये अलग-अलग खातों में ट्रांसफर कर चेक और एटीएम से निकालते थे. जब खाता ब्लॉक हो जाता, तो ये नया खाता खोल लेते.
पुलिस टीम की सफलता: साहिबाबाद पुलिस की साइबर टीम ने सतर्कता से इस गिरोह का भंडाफोड़ किया. आरोपियों के आपराधिक इतिहास की जांच जारी है. पुलिस की इस कार्रवाई से साइबर धोखाधड़ी के शिकार हो रहे लोगों को राहत मिलने की उम्मीद है.
ये भी पढ़ें :