भोपाल। मध्यप्रदेश कांग्रेस के नेताओं ने सायबर सेल को दी शिकायत में कहा है कि स्पाइवेयर के जरिए पीसीसी चीफ जीतू पटवारी के मोबाइल से तमाम फोटोग्राफ, कांग्रेस कार्यालय से जुड़े अहम दस्तावेज, बैंक अकाउंट तक की जानकारी चुरा ली गई है. कांग्रेस मीडिया प्रभारी मुकेश नायक ने आरोप लगाया "बीजेपी ने राजनीतिक षड्यंत्र के तहत कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष का मोबाइल हैक कराया है."
सायबर सेल के दफ्तर जाकर की शिकायत
कांग्रेस मीडिया प्रभारी मुकेश नायक के नेतृत्व में कांग्रेस प्रतिनिधिमंडल साइबर मुख्यालय पहुंचा. कांग्रेस प्रतिनिधिमंडल ने सायबर सेल की एडिशनल डीजीपी को इस संबंध में शिकायत दी है. शिकायत में कांग्रेस ने कहा है "प्रदेश अध्यक्ष जीतू पटवारी को 9 जुलाई की रात मोबाइल कंपनी से एक थ्रेड नोटिफिकेशन मेल किया गया. इसमें बताया गया कि फोन पर स्पाइवेयर अटैक हुआ है. इसलिए मोबाइल में मौजूद जरूरी जानकारी को सुरक्षित किया जाए."
मोबाइल से अहम दस्तावेज चोरी होने का दावा
कांग्रेस ने आरोप लगाया "स्पाइवेयर भेज कर कांग्रेस नेता के मोबाइल से उसमें मौजूद तमाम फोटोग्राफ कांग्रेस की गतिविधियों को लेकर मौजूद तमाम महत्वपूर्ण दस्तावेज और यहां तक कि बैंक से जुड़ी जानकारियां भी चुराई गई हैं." कांग्रेस मीडिया प्रभारी ने कहा कि सायबर पुलिस अधिकारियों ने इस मामले को बेहद गंभीर माना है. इस मामले की जांच कर केस दर्ज करने का भरोसा दिलाया है.
ALSO READ: 'आपके पार्सल में ड्रग्स मिला है, गिरफ्तारी होगी', सायबर ठगों ने विदिशा के व्यक्ति से ठगे 15 लाख रुपए |
राजनीतिक षड्यंत्र के तहत बीजेपी ने कराई जासूसी
कांग्रेस ने आरोप लगाया "जीतू पटवारी द्वारा प्रदेश सरकार पर लगातार कई मुद्दों को लेकर निशाना साधा जा रहा है और इसलिए भाजपा द्वारा यह जासूसी कराई गई है. जीतू पटवारी के मोबाइल अकाउंट को हैक करने की यह राजनीतिक कोशिश है. आखिर किसी अन्य को जीतू पटवारी के मोबाइल हैक करने से क्या फायदा. यह कोशिश बीजेपी के किसी कॉर्नर से की गई है. उन्हें जरूरत है जीतू पटवारी के दस्तावेजों की, ताकि वे यह जान सकें कि कांग्रेस की आगे की क्या रणनीति है. किस तरह से भविष्य में कांग्रेस काम करने वाली है और क्या कदम उठाने जा रही है."