ETV Bharat / state

हादसों को न्योता दे रही रुड़की-लक्सर रोड, प्रशासन भी नहीं ले रहा टूटी पुलिया की सुध - लक्सर की बदहाल सड़क

Bridge of Baseri Khadar village रुड़की-लक्सर मार्ग पर बसेड़ी खादर गांव में बनी पुलिया बदहाल हालत में है. ग्रामीण पुलिया की मरम्मत की मांग कर रहे हैं. लेकिन प्रशासन इस पर कोई ध्यान नहीं दे रहा है.

PHOTO- ETV BHARAT
फोटो- ईटीवी भारत
author img

By ETV Bharat Uttarakhand Team

Published : Mar 7, 2024, 9:50 PM IST

लक्सरः हरिद्वार के रुड़की-लक्सर मार्ग पर स्थित बसेड़ी खादर गांव के चौराहे पर बनी एक पुलिया लंबे समय से क्षतिग्रस्त है. पुलिया से दिन रात भारी तादाद में छोटे और बड़े वाहनों का आवागमन लगा रहता है. यहां तक की सैकड़ों स्कूली छात्र-छात्राएं भी इसी चौराहे से होकर गुजरते हैं. बावजूद इसके इस टूटी पुलिया की सुध लेने वाला कोई नहीं है.

आसपास के ग्रामीणों का कहना है यह पुलिया लंबे समय से खस्ता हालत में है. लेकिन संबंधित विभाग कुंभकरण की नींद सो रहा है. कई बार अधिकारियों को अवगत कराने के बाद सिर्फ पुलिया की मरम्मत के नाम पर लीला-पोती कर दी गई. पुलिया क्षतिग्रस्त पड़ी है. ग्रामीणों का कहना है कि पहले भी यहां कई बार हादसे हो चुके हैं. ग्रामीणों का कहना है मार्ग से कई बड़े वाहन गुजरते हैं. लेकिन प्रशासन का इस पर कोई ध्यान नहीं है. मार्ग पर गड्ढे भी काफी है. जिसकी चपेट में आकर आए दिन कोई न कोई ग्रामीण दुर्घटना का शिकार होता है. बावजूद इसके संबंधित विभाग और स्थानीय प्रशासन इन घटनाओं से सबक नहीं ले रहा है. सरकार को जल्द से जल्द इस पुलिया की मरम्मत का कार्य शुरू करना चाहिए.

वहीं इस पूरे मामले पर लक्सर एसडीएम गोपाल सिंह चौहन का कहना है कि मामला संज्ञान में लाया गया है. पूर्व में भी यहां कई हादसे हो चुके हैं. उन्होंने कहा कि वह नेशनल हाईवे विभाग से बात करके शीघ्र ही इस समस्या का निस्तारण कराया जाएगा.

ये भी पढ़ेंः उत्तराखंड में लड़खड़ा सकती है सफाई व्यवस्था! 6 सूत्रीय मांगों को लेकर कर्मचारियों का क्रमिक अनशन शुरू

लक्सरः हरिद्वार के रुड़की-लक्सर मार्ग पर स्थित बसेड़ी खादर गांव के चौराहे पर बनी एक पुलिया लंबे समय से क्षतिग्रस्त है. पुलिया से दिन रात भारी तादाद में छोटे और बड़े वाहनों का आवागमन लगा रहता है. यहां तक की सैकड़ों स्कूली छात्र-छात्राएं भी इसी चौराहे से होकर गुजरते हैं. बावजूद इसके इस टूटी पुलिया की सुध लेने वाला कोई नहीं है.

आसपास के ग्रामीणों का कहना है यह पुलिया लंबे समय से खस्ता हालत में है. लेकिन संबंधित विभाग कुंभकरण की नींद सो रहा है. कई बार अधिकारियों को अवगत कराने के बाद सिर्फ पुलिया की मरम्मत के नाम पर लीला-पोती कर दी गई. पुलिया क्षतिग्रस्त पड़ी है. ग्रामीणों का कहना है कि पहले भी यहां कई बार हादसे हो चुके हैं. ग्रामीणों का कहना है मार्ग से कई बड़े वाहन गुजरते हैं. लेकिन प्रशासन का इस पर कोई ध्यान नहीं है. मार्ग पर गड्ढे भी काफी है. जिसकी चपेट में आकर आए दिन कोई न कोई ग्रामीण दुर्घटना का शिकार होता है. बावजूद इसके संबंधित विभाग और स्थानीय प्रशासन इन घटनाओं से सबक नहीं ले रहा है. सरकार को जल्द से जल्द इस पुलिया की मरम्मत का कार्य शुरू करना चाहिए.

वहीं इस पूरे मामले पर लक्सर एसडीएम गोपाल सिंह चौहन का कहना है कि मामला संज्ञान में लाया गया है. पूर्व में भी यहां कई हादसे हो चुके हैं. उन्होंने कहा कि वह नेशनल हाईवे विभाग से बात करके शीघ्र ही इस समस्या का निस्तारण कराया जाएगा.

ये भी पढ़ेंः उत्तराखंड में लड़खड़ा सकती है सफाई व्यवस्था! 6 सूत्रीय मांगों को लेकर कर्मचारियों का क्रमिक अनशन शुरू

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.