कोटा. कोचिंग स्टूडेंट के लिए जिला प्रशासन ने कामयाब कोटा अभियान की शुरुआत की है. इसके तहत कोचिंग स्टूडेंट्स को मोटिवेट किया जाता है और अलग-अलग एक्टिविटी करवाई जाती है. जिला कलेक्टर डॉ.रविन्द्र गोस्वामी ने बताया कि कोचिंग स्टूडेंट्स को सकारात्मक और उत्साहजनक माहौल देने के लिए जिला प्रशासन ने कोचिंग संस्थानों के प्रतिनिधियों के साथ बैठक आयोजित की गई.
जिला कलेक्टर ने बताया कि बैठक निर्णय लिया गया कि हर कोचिंग संस्थान में विद्यार्थियों के लिए मनोरंजक प्रतिस्पर्धाओं का आयोजन किया जाएगा. इसमें गायन, वादन, डांस, ड्राइंग, बैडमिंटन, कैरम, चेस सहित साहित्यिक प्रतियोगिताएं आयोजित की जाएंगी. इन प्रतियोगिताओं में श्रेष्ठ रहने वाले तीन विद्यार्थियों को जिला प्रशासन की ओर से सम्मानित किया जाएगा. इसके लिए शहर के सिटी पार्क स्थित ओपन एयर थियेटर में कार्यक्रम आयोजित किया जाएगा. इस तरह की गतिविधियां सालभर होगी, जिससे विद्यार्थियों का उत्साहवर्धन होता रहे.
सभी कोचिंग संस्थानों के प्रतिनिधि रहे मौजूद : कृषि विश्वविद्यालय की रजिस्ट्रार सुनीता डागा ने बताया कि शहर में रह रहे कोचिंग स्टूडेंट्स के मनोरंजन और शहर की पर्यटन विरासत से पहचान करवाने के उद्देश्य से चम्बल रिवर फ्रंट और सिटी पार्क में भ्रमण करवाया जाएगा. इसके तहत पहली विजिट 19 जून को रिवरफ्रंट की करवाई जाएगी. इसमें अलग-अलग कोचिंग संस्थानों को निर्धारित संख्या में स्टूडेंट्स को भ्रमण करवाने के लिए कहा गया है. यह भ्रमण कोचिंग स्टूडेंट्स के लिए रियायती दर पर होगा. वहीं, कोचिंग संस्थानों में होने वाली सांस्कृतिक प्रतिस्पर्धाओं का फिनाले सिटी पार्क में 26 जून को होगा. बैठक में शहर के लगभग सभी कोचिंग संस्थानों के प्रतिनिधि मौजूद रहे.