करनाल: हरियाणा में करनाल के इंद्री हल्के में छपरियों गांव के रहने वाले युवा किसान ने खीरे की खेती में अच्छा मुनाफा कमाया है. दरअसल, कनाडा में काम की कमी की वजह से दो साल पहले वतन लौटे युवा किसान ने अपने दोस्त के सुझाव से दूसरे जिलों में किसानों द्वारा की जा रही नेट हाउस की खेती को देखा और समझा. फिर अपनी 1 एकड़ जमीन पर नेट हाउस से खीरे की खेती शुरू की. आज हाकम सिंह इसी खेती से अच्छा मुनाफा कमा रहे हैं और दूसरे किसान भाइयों को भी इसी प्रकार की खेती करने की सलाह दे रहे हैं. हाकम सिंह 1 एकड़ से करीब 15 टन फसल ले रहे है और मार्किट में ₹35-36 का रेट प्रति किलो उन्हें मिल रहा है.
फसल लगाने की शुरुआत: किसान हाकम सिंह ने बताया कि कनाडा से वापस लौटने के बाद उन्होंने नेट हाउस से खीरे की खेती शुरू की. नेट हाउस लगाने के बाद सबसे पहले जमीन में गोबर की खाद डालना वेहद जरूरी है. इसके बाद जरूरत के अनुसार बेसल डोज व डीपीए का प्रयोग करें. उन्होंने बताया कि उन्होंने 1 एकड़ में करीब 10 हजार पौधे लगाए हुए है. अभी तक वो 100 किवंटल के करीब फसल ले चुके हैं. मार्किट में उन्हें इसका अच्छा रेट भी मिल रहा है.
फसल की देखभाल: हाकम सिंह ने बताया कि रूटीन में अपने फसल को देखते रहे। पौधे पर जैसे कोई बीमारी आने पर उसी प्रकार की दवाई का छिड़काव करें. उन्होंने बताया कि 1 एकड़ में खेती करने का उनका 1 लाख रुपये का खर्च आ चुका है, जो कि पूरा होने के बाद अब मुनाफा शुरू हो गया है. हाकम सिंह ने दूसरे सभी किसान भाइयों से भी अपील करते हुए कहा कि अगर आपके पास खुद की जमीन है, तो विदेशों की ओर अपना रुख ना करें. परंपरागत खेती को छोड़ बागवानी या नेट हाउस की खेती करें. जिससे आपको कई गुना ज्यादा मुनाफा होगा. आर्थिक स्तिथि अच्छी होगी और अपना देश भी मजबूत होगा.
ये भी पढ़ें: नूंह में परंपरागत खेती छोड़कर बागवानी कर रहा किसान, प्रेरित होकर अन्य किसानों ने भी कमाया मुनाफा
ये भी पढ़ें: फिर आमने-सामने किसान और पुलिस जवान, शंभू बॉर्डर पर बढ़ा तनाव, इंटरनेट सेवा ठप