ETV Bharat / state

मानवता शर्मशार, नवजातों के साथ हो रहीं क्रूरता की हदें पार - लखनऊ में चाइल्ड लाइन संस्था

लखनऊ में पिछले दो साल में चाइल्ड लाइन को 70 लावारिस नवजात (Cruelty with newborns in Lucknow) मिले हैं. इनमें 25 लड़के और 45 लड़कियां हैं.

Etv Bharat cruelty-with-newborns-in-lucknow-up-news-in-hindi
Etv Bharat cruelty-with-newborns-in-lucknow-up-news-in-hindi
author img

By ETV Bharat Uttar Pradesh Team

Published : Feb 28, 2024, 5:30 PM IST

चाइल्ड लाइन पूर्व अध्यक्ष संगीता शर्मा

लखनऊ: राजधानी में पिछले कुछ वर्षों से नवजात शिशुओं को फेंकने की घटनाएं तेजी से बढ़ी हैं. कभी झाड़ियों में तो कभी कूड़ेदान में नवजात को फेंक दिया गया. यह अमानवीय कृत्य समाज के लिए चिंता का विषय बन गया है. सरकारी आंकड़ों के मुताबिक पिछले दो वर्ष में चाइल्ड लाइन को जिले में लावारिस छोड़े गए 70 नवजात मिले हैं. इनमें 25 लड़के और 45 लड़कियों को मां-बाप का तिरस्कार सहना पड़ा. इन नवजात को लावारिस हालत में फेंकने की वजह बिना शादी के मां बनना या फिर बेटे की चाहत में बेटियों को फेंक दिया जाना ही माना जा रहा है. नवजात शिशु की जानकारी चार लाइन नंबर 1098 पर आती है. इसके बाद टीम सक्रियता के साथ नवजात को रेस्क्यू करती है.

मानवता को शर्मसार कर देती है यह हरकतें: चाइल्ड पावर लाइन की पूर्व अध्यक्ष संगीता शर्मा ने बताया कि हमेशा समाज में इस तरह की घटनाएं होती हैं. मानवता को शर्मसार करने वाली यह घटना रोंगटे खड़ी कर देती है. उन्होंने बताया कि बच्चों को त्याग करने वाले मानवता को पूरी तरह से शर्मसार कर देते हैं. वह बिल्कुल भी यह नहीं सोचते कि सड़क किनारे जिस स्थिति में वह बच्चे को छोड़ रहे हैं, वहां पर आवारा पशु व जीव जंतु भी रहते हैं. उन्हें नुकसान पहुंचा सकते हैं. उनकी जान का खतरा हो सकता है.

नवजातों की हालत थी बेहद नाजुक: ऐसी ऐसी जगह से हमने बच्चों का रेस्क्यू किया है, जहां से उनका बच पाना मुश्किल था. जब कोई आस पड़ोस का व्यक्ति बच्चों की रोने की आवाज सुनता तब उसके बाद चाइल्ड लाइन में फोन करके जानकारी देता है. ऐसे हमें जानकारी मिल पाती हैं. बहुत सारे जगह पर पालना गृह बना है. लेकिन, इन पालना गृह में एक भी बच्चों को नहीं छोड़ा जाता है. आज भी बच्चे सड़क पर ही रेस्क्यू किए जाते हैं या फिर ऐसी सुनसान जगह पर जहां पर सिर्फ आवारा जीव जंतु के अलावा कोई नहीं आता जाता है.

रेस्क्यू के बाद डॉक्टरों की निगरानी में रखे जाते हैं नवजात: बाल आयोग की सदस्य सुचिता चतुर्वेदी ने बताया कि हर साल इसी तरह के आंकड़े चौंकाने वाले होते हैं. जब बच्चों को रेस्क्यू किया जाता है. उसके बाद हमें जानकारी मिलती है हम मौके पर जाते हैं. उस समय हमारे रोंगटे खड़े हो जाते हैं. क्योंकि, उनकी स्थिति ऐसी होती है. छोटे से चार घंटे का या एक दिन का बच्चे होते हैं. जिसे उसके माता-पिता सड़क पर छोड़ जाते हैं. वर्ष 2021-23 में प्रदेश में 70 बच्चे रेस्क्यू किए गए थे.

मंदिर और सड़कों पर नवजातों को छोड़ा: इसमें से बहुत से बच्चे कूड़े कचरे से रेस्क्यू किए गए तो बहुत सारे बच्चे किसी मंदिर या खुली सड़क से रेस्क्यू किए गए हैं. सभी बच्चे नवजात थे. किसी के इतिहास का कोई पता नहीं चला. यह सभी बच्चे ऐसी जगह से रेस्क्यू किए गए हैं. जहां पर न कोई सीसीटीवी कैमरा लगा था और न ही आने-जाने वाले किसी व्यक्ति ने देखा था. ऐसे में इन बच्चों के माता-पिता का पता लगाना संभव नहीं. उन्होंने कहा कि इन बच्चों को जब रेस्क्यू किया जाता है तो सबसे पहले इन्हें डॉक्टर के ऑब्जर्वेशन में रखा जाता है. क्योंकि, बहुत सारे बच्चे ऐसे होते हैं. जिनके बचने की भी संभावना नहीं होती है. डॉक्टर की निगरानी में बच्चों को तब तक रखा जाता है जब तक बच्चे बिल्कुल स्वस्थ नहीं हो जाते हैं.

सरकार उठाती है इनका पूरा खर्च: उन्होंने कहा कि सड़क या कहीं अन्य जगह से रेस्क्यू किए हुए नवजात बच्चों को डॉक्टरों की निगरानी के बाद राजकीय बाल शिशु गृह में शिफ्ट किया जाता है. जहां पर उन्हें देखने के लिए आया होती हैं और वहां पर गृह इंचार्ज भी होते हैं. हर तीन बच्चों की देखरेख एक आया करती है. बाल गृह में बच्चों के लिए पौष्टिक आहार से लेकर के उनकी पढ़ाई तक का खर्चा सरकार उठाती है इसके अलावा राइट टू एजुकेशन का हक भी राजकीय बाल गृह बच्चों को दिलाता है. सरकार इन बच्चों के लिए बहुत सारी व्यवस्थाएं करती हैं. इसके लिए अलग से सरकार के द्वारा फंड आता है. जिससे इन बच्चों की देखरेख और उनकी शिक्षा दीक्षा की जाती है.

गोद लेने का भी है प्रावधान: उन्होंने बताया कि बहुत सारे ऐसे दंपति होते हैं जो संतान सुख से वंचित रहते हैं उन्हें संतान नहीं होती है ऐसे दंपति राजकीय बाल गृह में आते हैं और अपने बारे में सारी जानकारी देते हैं. उसके बाद छोटे बच्चे को गोद लेते हैं. इसकी प्रक्रिया लंबी है क्योंकि दंपति के घर का पूरा बुरा बाल आयोग के पास भेजा जाता है. वहीं बालगृह बच्चे को जिस दंपति को देने वाले होते हैं, उनके बारे में पूरी जानकारी एकत्रित करते हैं. सारी प्रक्रिया होने के बाद सारे दस्तावेज जमा करने के बाद तब नवजात की जिम्मेदारी दंपति के हाथों दी जाती है इसके बाद भी बालगृह नवजात को दंपति के हवाले सौंपने के बाद भी समय-समय पर बच्चे से मिलने के लिए जाते हैं. उसकी देखरेख किस तरह से हो रही है. उसकी परवरिश किस तरह से हो रही है. इसके बारे में जानते हैं.

खराब स्थिति में मिलते हैं नवजात: उन्होंने बताया कि साल 2023 में एक बच्चे को गोंडा जिले से रेस्क्यू किया गया. बच्चा महज एक दिन का ही था. नवजात बहुत ही बुरी स्थिति में ग्रामीणों को मिला था. गांव में हल्ला होने के बाद दो पक्ष के लोग आपस में ही लड़ाई कर रहे थे. एक भूमिहार था और दूसरा पंडित था. दोनों को ही संतान नहीं थी. दोनों आपस में लड़ाई कर रहे थे कि वह इस बच्चे को पालेंगे. इसके बाद गांव की एक लड़की ने चाइल्ड लाइन नंबर पर फोन करके इस बात की खबर दी रातों-रात लखनऊ से टीम रवाना हुई और बच्चे का रेस्क्यू किया यहां तक की ग्रामीण चाइल्डलाइन के खिलाफ ही खड़े हो गए.

नवजातों की जान बचाना सबसे बड़ी चुनौती: किसी तरह उसे बच्चों को लेकर वापस लखनऊ लौट जहां पर बाल गृह में बच्चे को रखा गया. डॉक्टर के निगरानी में बच्चा था. बच्चों की स्थिति बहुत ज्यादा गंभीर थी पूरे 6 महीने के बाद बच्चा पूरी तरह से स्वस्थ हो पाया था. उन्होंने बताया कि इसी तरह का एक मामला सीतापुर जिले से सामने आया था जहां पर एक कूड़ेदान में प्लास्टिक में लपेटकर किसी ने बच्चों को फेंक दिया था बच्चों के सिर्फ सांसे चल रही थी अगर किसी ने उसे बच्चों की आवाज न सुनी होती और चाइल्ड लाइन तक जानकारी न दी होती तो इस बच्चे की जान बचा पाना संभव नहीं था. ऐसी स्थिति में बच्चे मिलते हैं कि उनकी जान बचाना ही सबसे बड़ी चुनौती हो जाती है.

ये भी पढ़ें- यूपी पुलिस के पास से गायब हो गये 28 जब्त किये गये ऊंट, हाईकोर्ट ने मांगा जवाब तो मचा हड़कंप

चाइल्ड लाइन पूर्व अध्यक्ष संगीता शर्मा

लखनऊ: राजधानी में पिछले कुछ वर्षों से नवजात शिशुओं को फेंकने की घटनाएं तेजी से बढ़ी हैं. कभी झाड़ियों में तो कभी कूड़ेदान में नवजात को फेंक दिया गया. यह अमानवीय कृत्य समाज के लिए चिंता का विषय बन गया है. सरकारी आंकड़ों के मुताबिक पिछले दो वर्ष में चाइल्ड लाइन को जिले में लावारिस छोड़े गए 70 नवजात मिले हैं. इनमें 25 लड़के और 45 लड़कियों को मां-बाप का तिरस्कार सहना पड़ा. इन नवजात को लावारिस हालत में फेंकने की वजह बिना शादी के मां बनना या फिर बेटे की चाहत में बेटियों को फेंक दिया जाना ही माना जा रहा है. नवजात शिशु की जानकारी चार लाइन नंबर 1098 पर आती है. इसके बाद टीम सक्रियता के साथ नवजात को रेस्क्यू करती है.

मानवता को शर्मसार कर देती है यह हरकतें: चाइल्ड पावर लाइन की पूर्व अध्यक्ष संगीता शर्मा ने बताया कि हमेशा समाज में इस तरह की घटनाएं होती हैं. मानवता को शर्मसार करने वाली यह घटना रोंगटे खड़ी कर देती है. उन्होंने बताया कि बच्चों को त्याग करने वाले मानवता को पूरी तरह से शर्मसार कर देते हैं. वह बिल्कुल भी यह नहीं सोचते कि सड़क किनारे जिस स्थिति में वह बच्चे को छोड़ रहे हैं, वहां पर आवारा पशु व जीव जंतु भी रहते हैं. उन्हें नुकसान पहुंचा सकते हैं. उनकी जान का खतरा हो सकता है.

नवजातों की हालत थी बेहद नाजुक: ऐसी ऐसी जगह से हमने बच्चों का रेस्क्यू किया है, जहां से उनका बच पाना मुश्किल था. जब कोई आस पड़ोस का व्यक्ति बच्चों की रोने की आवाज सुनता तब उसके बाद चाइल्ड लाइन में फोन करके जानकारी देता है. ऐसे हमें जानकारी मिल पाती हैं. बहुत सारे जगह पर पालना गृह बना है. लेकिन, इन पालना गृह में एक भी बच्चों को नहीं छोड़ा जाता है. आज भी बच्चे सड़क पर ही रेस्क्यू किए जाते हैं या फिर ऐसी सुनसान जगह पर जहां पर सिर्फ आवारा जीव जंतु के अलावा कोई नहीं आता जाता है.

रेस्क्यू के बाद डॉक्टरों की निगरानी में रखे जाते हैं नवजात: बाल आयोग की सदस्य सुचिता चतुर्वेदी ने बताया कि हर साल इसी तरह के आंकड़े चौंकाने वाले होते हैं. जब बच्चों को रेस्क्यू किया जाता है. उसके बाद हमें जानकारी मिलती है हम मौके पर जाते हैं. उस समय हमारे रोंगटे खड़े हो जाते हैं. क्योंकि, उनकी स्थिति ऐसी होती है. छोटे से चार घंटे का या एक दिन का बच्चे होते हैं. जिसे उसके माता-पिता सड़क पर छोड़ जाते हैं. वर्ष 2021-23 में प्रदेश में 70 बच्चे रेस्क्यू किए गए थे.

मंदिर और सड़कों पर नवजातों को छोड़ा: इसमें से बहुत से बच्चे कूड़े कचरे से रेस्क्यू किए गए तो बहुत सारे बच्चे किसी मंदिर या खुली सड़क से रेस्क्यू किए गए हैं. सभी बच्चे नवजात थे. किसी के इतिहास का कोई पता नहीं चला. यह सभी बच्चे ऐसी जगह से रेस्क्यू किए गए हैं. जहां पर न कोई सीसीटीवी कैमरा लगा था और न ही आने-जाने वाले किसी व्यक्ति ने देखा था. ऐसे में इन बच्चों के माता-पिता का पता लगाना संभव नहीं. उन्होंने कहा कि इन बच्चों को जब रेस्क्यू किया जाता है तो सबसे पहले इन्हें डॉक्टर के ऑब्जर्वेशन में रखा जाता है. क्योंकि, बहुत सारे बच्चे ऐसे होते हैं. जिनके बचने की भी संभावना नहीं होती है. डॉक्टर की निगरानी में बच्चों को तब तक रखा जाता है जब तक बच्चे बिल्कुल स्वस्थ नहीं हो जाते हैं.

सरकार उठाती है इनका पूरा खर्च: उन्होंने कहा कि सड़क या कहीं अन्य जगह से रेस्क्यू किए हुए नवजात बच्चों को डॉक्टरों की निगरानी के बाद राजकीय बाल शिशु गृह में शिफ्ट किया जाता है. जहां पर उन्हें देखने के लिए आया होती हैं और वहां पर गृह इंचार्ज भी होते हैं. हर तीन बच्चों की देखरेख एक आया करती है. बाल गृह में बच्चों के लिए पौष्टिक आहार से लेकर के उनकी पढ़ाई तक का खर्चा सरकार उठाती है इसके अलावा राइट टू एजुकेशन का हक भी राजकीय बाल गृह बच्चों को दिलाता है. सरकार इन बच्चों के लिए बहुत सारी व्यवस्थाएं करती हैं. इसके लिए अलग से सरकार के द्वारा फंड आता है. जिससे इन बच्चों की देखरेख और उनकी शिक्षा दीक्षा की जाती है.

गोद लेने का भी है प्रावधान: उन्होंने बताया कि बहुत सारे ऐसे दंपति होते हैं जो संतान सुख से वंचित रहते हैं उन्हें संतान नहीं होती है ऐसे दंपति राजकीय बाल गृह में आते हैं और अपने बारे में सारी जानकारी देते हैं. उसके बाद छोटे बच्चे को गोद लेते हैं. इसकी प्रक्रिया लंबी है क्योंकि दंपति के घर का पूरा बुरा बाल आयोग के पास भेजा जाता है. वहीं बालगृह बच्चे को जिस दंपति को देने वाले होते हैं, उनके बारे में पूरी जानकारी एकत्रित करते हैं. सारी प्रक्रिया होने के बाद सारे दस्तावेज जमा करने के बाद तब नवजात की जिम्मेदारी दंपति के हाथों दी जाती है इसके बाद भी बालगृह नवजात को दंपति के हवाले सौंपने के बाद भी समय-समय पर बच्चे से मिलने के लिए जाते हैं. उसकी देखरेख किस तरह से हो रही है. उसकी परवरिश किस तरह से हो रही है. इसके बारे में जानते हैं.

खराब स्थिति में मिलते हैं नवजात: उन्होंने बताया कि साल 2023 में एक बच्चे को गोंडा जिले से रेस्क्यू किया गया. बच्चा महज एक दिन का ही था. नवजात बहुत ही बुरी स्थिति में ग्रामीणों को मिला था. गांव में हल्ला होने के बाद दो पक्ष के लोग आपस में ही लड़ाई कर रहे थे. एक भूमिहार था और दूसरा पंडित था. दोनों को ही संतान नहीं थी. दोनों आपस में लड़ाई कर रहे थे कि वह इस बच्चे को पालेंगे. इसके बाद गांव की एक लड़की ने चाइल्ड लाइन नंबर पर फोन करके इस बात की खबर दी रातों-रात लखनऊ से टीम रवाना हुई और बच्चे का रेस्क्यू किया यहां तक की ग्रामीण चाइल्डलाइन के खिलाफ ही खड़े हो गए.

नवजातों की जान बचाना सबसे बड़ी चुनौती: किसी तरह उसे बच्चों को लेकर वापस लखनऊ लौट जहां पर बाल गृह में बच्चे को रखा गया. डॉक्टर के निगरानी में बच्चा था. बच्चों की स्थिति बहुत ज्यादा गंभीर थी पूरे 6 महीने के बाद बच्चा पूरी तरह से स्वस्थ हो पाया था. उन्होंने बताया कि इसी तरह का एक मामला सीतापुर जिले से सामने आया था जहां पर एक कूड़ेदान में प्लास्टिक में लपेटकर किसी ने बच्चों को फेंक दिया था बच्चों के सिर्फ सांसे चल रही थी अगर किसी ने उसे बच्चों की आवाज न सुनी होती और चाइल्ड लाइन तक जानकारी न दी होती तो इस बच्चे की जान बचा पाना संभव नहीं था. ऐसी स्थिति में बच्चे मिलते हैं कि उनकी जान बचाना ही सबसे बड़ी चुनौती हो जाती है.

ये भी पढ़ें- यूपी पुलिस के पास से गायब हो गये 28 जब्त किये गये ऊंट, हाईकोर्ट ने मांगा जवाब तो मचा हड़कंप

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.