ETV Bharat / state

बेरहम मां ने अपनी दो साल की बच्ची को छत से फेंका, महिला गिरफ्तार, मासूम की हालत गंभीर - Mother cruelty in Lucknow - MOTHER CRUELTY IN LUCKNOW

लखनऊ के मोहनलालगंज थानाक्षेत्र के बगहन खेड़ा गांव में मां ने अपनी दो साल की बच्ची को छत से फेंक दिया. इसका एक वीडियो सोशल मीडिया पर रविवार को वायरल हो गया.

बेरहम मां ने अपनी दो साल की बच्ची को छत से फेंका.
बेरहम मां ने अपनी दो साल की बच्ची को छत से फेंका. (Photo Credit; ETV Bharat)
author img

By ETV Bharat Uttar Pradesh Team

Published : Aug 26, 2024, 9:40 PM IST

लखनऊ : राजधानी के मोहनलालगंज थानाक्षेत्र के बगहन खेड़ा गांव में मां ने अपनी दो साल की बच्ची को छत से फेंक दिया. इसका एक वीडियो सोशल मीडिया पर रविवार को वायरल हो गया, जिसके बाद हरकत में आई पुलिस ने जांच पड़ताल शुरू की. पुलिस ने आरोपी मां को गिरफ्तार कर लिया है. वहीं बच्ची को अस्पताल में भर्ती कराया गया है, जहां उसकी हालत गंभीर बनी हुई है.

बच्ची के साथ बेरहमी का वीडियो वायरल होने के बाद पुलिस ने इस घटना का संज्ञान लिया. मोहनलालगंज पुलिस का कहना था की वायरल वीडियो में दिखाई दे रहा है कि एक महिला बच्ची को छत से नीचे फेंक रही है. बच्ची को गंभीर चोटें आई हैं, जिसका इलाज अस्पताल में चल रहा है. बच्ची को नीचे फेंकने का परिवार के सदस्यों ने वीडियो बना लिया. आरोपी महिला की पहचान सविता के रूप में हुई है. उसने बच्ची को पहले पीटा फिर छत से लटका दिया. कुछ देर बाद उसे छोड़ दिया.

इस मामले में इंस्पेक्टर मोहनलालगंज आलोक राय का कहना है कि जांच पड़ताल में पता चला है कि महिला मानसिक रूप से परेशान है. उसका इलाज चल रहा है. इस मामले में पुलिस पड़ताल कर रही है. साथ ही आसपास के लोगों से भी पूछताछ की गई है. इधर घायल बच्ची को पुलिस ने अस्पताल में भर्ती कराया है. उसकी हालत फिलहाल स्थिर बनी हुई है. इसी के साथ पुलिस ने आरोपी महिला के घरवालों से भी घटना की बाबत जानकारी ली है.

यह भी पढ़ें : चार लाख फर्जी प्रमाणपत्र बनाने वाला चढ़ा एटीएस के हत्थे, VDO की आईडी से बनाए बर्थ और डेथ सर्टिफिकेट - Fake certificate maker arrested

लखनऊ : राजधानी के मोहनलालगंज थानाक्षेत्र के बगहन खेड़ा गांव में मां ने अपनी दो साल की बच्ची को छत से फेंक दिया. इसका एक वीडियो सोशल मीडिया पर रविवार को वायरल हो गया, जिसके बाद हरकत में आई पुलिस ने जांच पड़ताल शुरू की. पुलिस ने आरोपी मां को गिरफ्तार कर लिया है. वहीं बच्ची को अस्पताल में भर्ती कराया गया है, जहां उसकी हालत गंभीर बनी हुई है.

बच्ची के साथ बेरहमी का वीडियो वायरल होने के बाद पुलिस ने इस घटना का संज्ञान लिया. मोहनलालगंज पुलिस का कहना था की वायरल वीडियो में दिखाई दे रहा है कि एक महिला बच्ची को छत से नीचे फेंक रही है. बच्ची को गंभीर चोटें आई हैं, जिसका इलाज अस्पताल में चल रहा है. बच्ची को नीचे फेंकने का परिवार के सदस्यों ने वीडियो बना लिया. आरोपी महिला की पहचान सविता के रूप में हुई है. उसने बच्ची को पहले पीटा फिर छत से लटका दिया. कुछ देर बाद उसे छोड़ दिया.

इस मामले में इंस्पेक्टर मोहनलालगंज आलोक राय का कहना है कि जांच पड़ताल में पता चला है कि महिला मानसिक रूप से परेशान है. उसका इलाज चल रहा है. इस मामले में पुलिस पड़ताल कर रही है. साथ ही आसपास के लोगों से भी पूछताछ की गई है. इधर घायल बच्ची को पुलिस ने अस्पताल में भर्ती कराया है. उसकी हालत फिलहाल स्थिर बनी हुई है. इसी के साथ पुलिस ने आरोपी महिला के घरवालों से भी घटना की बाबत जानकारी ली है.

यह भी पढ़ें : चार लाख फर्जी प्रमाणपत्र बनाने वाला चढ़ा एटीएस के हत्थे, VDO की आईडी से बनाए बर्थ और डेथ सर्टिफिकेट - Fake certificate maker arrested

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.