ETV Bharat / state

दंतेवाड़ा में सीआरपीएफ ने 3 किलो का IED किया बरामद, बाल बाल बचे जवान - DANTEWADA CRPF RECOVERED IED

दंतेवाड़ा में सीआरपीएफ जवानों ने नक्सलियों के मंसूबों पर पानी फेर दिया. सीआरपीएफ जवानों ने 3 किलों का आईईडी बरामद किया है. टीम ने बड़ी सतर्कता से आईईडी डिफ्यूज किया.

recovered three kg IED in Dantewada
3 किलो आईईडी किया बरामद (ETV Bharat)
author img

By ETV Bharat Chhattisgarh Team

Published : Sep 12, 2024, 5:33 PM IST

दंतेवाड़ा: दंतेवाड़ा में सीआरपीएफ जवानों ने तीन किलो आईईडी बरामद किया है. नक्सलियों ने जवानों को नुकसान पहुंचाने के इरादे से ये आईईडी लगाया था. सीआरपीएफ जवानों ने समय रहते आईईडी को डिस्पोज कर दिया.

दंतेवाड़ा में 3 किलो आईईडी किया बरामद (ETV Bharat)

सर्चिंग के दौरान मिला आईईडी: दंतेवाड़ा पुलिस अधीक्षक गौरव राय, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक राम कुमार वर्मन के निर्देश पर जिले में नक्सल उन्मूलन अभियान चलाया जा रहा है. अभियान के तहत थाना किरंदुल क्षेत्रां में सीआरपीएफ की गश्त टीम सर्चिंग कर रही थी. टीम को लोहागांव जाने वाले रास्ते पर जमीन में दबा हुआ इलेक्ट्रिक वायर दिखाई दिया. टीम ने इसकी सूचना पुलिस अधीक्षक गौरव राय को दी.

टीम ने आईईडी किया डिस्पोज: इसके बाद एक टीम गठित कर बम डिस्पोजल स्क्वाड टीम दंतेवाड़ा मौके पर पहुंची. टीम ने नक्सलियों द्वारा लगाया गया आईईडी सुरक्षित तरीके से सर्चिंग किया. सर्चिंग के बाद तीन किलोग्राम का प्रेशर आईईडी बरामद किया गया, जिसे बीडीएस दंतेवाड़ा ने डिस्पोज कर दिया. सीआईएसएफ, थाना किरंदुल और बीडीएस टीम दंतेवाड़ा की कार्रवाई से नक्सलियों के मंसूबे पर पानी फिर गया. नक्सलियों ने इस आईईडी को पुलिस को नुकसान पहुंचाने के इरादे से लगाया था.

बस्तर में चल रहा है एंटी नक्सल ऑपरेशन: बता दें कि अक्सर नक्सल प्रभावित क्षेत्रों में नक्सली सुरक्षाबलों को नुकसान पहुंचाने के लिए और लोगों ने अपना खौफ कायम रखने के लिए ऐसे-ऐसे हथकंडे अपनाते रहते हैं. हालांकि सुरक्षाबलों की टीम भी लगातार नक्सलगढ़ में नक्सलियों के मांद में घुसकर उनको मात दे रहे हैं.

कोंडागांव में नक्सलियों की थी बड़ी प्लानिंग, पुलिस और BDS ने 6 प्रेशर कुकर बम किए डिफ्यूज, हुआ बड़ा धमाका - Kondagaon IED Recovered
छत्तीसगढ़ विधानसभा चुनाव 2023 आईईडी विस्फोट कांड, NIA ने गरियाबंद में की छापेमारी - CG assembly polls IED blast case
कोंडागांव में ITBP और DRG का ज्वाइंट ऑपरेशन, 2 IED किया डिफ्यूज, छत्तीसगढ़ में बड़े नक्सली हमले की साजिश नाकाम - IED IN KONDAGAON

दंतेवाड़ा: दंतेवाड़ा में सीआरपीएफ जवानों ने तीन किलो आईईडी बरामद किया है. नक्सलियों ने जवानों को नुकसान पहुंचाने के इरादे से ये आईईडी लगाया था. सीआरपीएफ जवानों ने समय रहते आईईडी को डिस्पोज कर दिया.

दंतेवाड़ा में 3 किलो आईईडी किया बरामद (ETV Bharat)

सर्चिंग के दौरान मिला आईईडी: दंतेवाड़ा पुलिस अधीक्षक गौरव राय, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक राम कुमार वर्मन के निर्देश पर जिले में नक्सल उन्मूलन अभियान चलाया जा रहा है. अभियान के तहत थाना किरंदुल क्षेत्रां में सीआरपीएफ की गश्त टीम सर्चिंग कर रही थी. टीम को लोहागांव जाने वाले रास्ते पर जमीन में दबा हुआ इलेक्ट्रिक वायर दिखाई दिया. टीम ने इसकी सूचना पुलिस अधीक्षक गौरव राय को दी.

टीम ने आईईडी किया डिस्पोज: इसके बाद एक टीम गठित कर बम डिस्पोजल स्क्वाड टीम दंतेवाड़ा मौके पर पहुंची. टीम ने नक्सलियों द्वारा लगाया गया आईईडी सुरक्षित तरीके से सर्चिंग किया. सर्चिंग के बाद तीन किलोग्राम का प्रेशर आईईडी बरामद किया गया, जिसे बीडीएस दंतेवाड़ा ने डिस्पोज कर दिया. सीआईएसएफ, थाना किरंदुल और बीडीएस टीम दंतेवाड़ा की कार्रवाई से नक्सलियों के मंसूबे पर पानी फिर गया. नक्सलियों ने इस आईईडी को पुलिस को नुकसान पहुंचाने के इरादे से लगाया था.

बस्तर में चल रहा है एंटी नक्सल ऑपरेशन: बता दें कि अक्सर नक्सल प्रभावित क्षेत्रों में नक्सली सुरक्षाबलों को नुकसान पहुंचाने के लिए और लोगों ने अपना खौफ कायम रखने के लिए ऐसे-ऐसे हथकंडे अपनाते रहते हैं. हालांकि सुरक्षाबलों की टीम भी लगातार नक्सलगढ़ में नक्सलियों के मांद में घुसकर उनको मात दे रहे हैं.

कोंडागांव में नक्सलियों की थी बड़ी प्लानिंग, पुलिस और BDS ने 6 प्रेशर कुकर बम किए डिफ्यूज, हुआ बड़ा धमाका - Kondagaon IED Recovered
छत्तीसगढ़ विधानसभा चुनाव 2023 आईईडी विस्फोट कांड, NIA ने गरियाबंद में की छापेमारी - CG assembly polls IED blast case
कोंडागांव में ITBP और DRG का ज्वाइंट ऑपरेशन, 2 IED किया डिफ्यूज, छत्तीसगढ़ में बड़े नक्सली हमले की साजिश नाकाम - IED IN KONDAGAON
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.