लातेहारः सीआरपीएफ कैंप से थोड़ी दूर पर शनिवार को सड़क दुर्घटना में सीआरपीएफ 214 बटालियन के हेड कांस्टेबल राम भुवन सिंह यादव की मौत हो गई है. मृतक राम भुवन सिंह यादव उत्तर प्रदेश के मऊ के रहने वाला था. शनिवार को छुट्टी पर घर जाने के लिए वह ऑटो से लातेहार रेलवे स्टेशन जा रहा थे. इसी दौरान ट्रैक्टर ने ऑटो को टक्कर मार दी. जिसमें सीआरपीएफ के हेड कांस्टेबल की मौत हो गई.
ट्रैक्टर ने मारी ऑटो को टक्कर
हादसे के संबंध में मिली जानकारी के अनुसार एक ट्रैक्टर ने सीधे ऑटो को टक्कर मार दी. घटना इतनी भीषण थी कि ट्रैक्टर पर लोड गेहूं काटने वाली मशीन के नुकीले भाग से सीआरपीएफ हवलदार राम भुवन सिंह यादव के गर्दन में गंभीर चोट आई. जिससे घटनास्थल पर ही उसकी मौत हो गई.
एसपी सहित कई अधिकारी मौके पर पहुंचे
इधर, घटना की जानकारी मिलने के बाद सीआरपीएफ के अधिकारी और जवान तत्काल घटनास्थल पर पहुंच गए. सीआरपीएफ के अधिकारियों ने घटना की जानकारी लातेहार पुलिस को दी. सूचना मिलने के बाद लातेहार एसपी अंजनी अंजन समेत पुलिस के कई पदाधिकारी घटनास्थल पर पहुंचे और मृतक के शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए अस्पताल भेज दिया.
पुलिस मामले की छानबीन में जुटी
इस संबंध में थाना प्रभारी प्रमोद कुमार सिन्हा ने बताया कि सीआरपीएफ के जवान रामभुवन यादव छुट्टी पर घर जाने के लिए कैंप से निकला था. कैंप के पास से ही ऑटो पकड़कर स्टेशन की ओर जा रहा था, लेकिन कैंप से थोड़ी दूर पर ही दुर्घटना हो गई. जिसमें उसकी जान चली गई. पुलिस फिलहाल पूरे मामले की छानबीन कर रही है.
रैश ड्राइविंग पर नहीं लग पा रहा है अंकुश
लातेहार जिले में इन दिनों ऑटो चालक और ट्रैक्टर चालक की रैश ड्राइविंग के कारण लोगों की जान जा रही है. जिले में ऑटो और ट्रैक्टर चालकों के लाइसेंस और अन्य आवश्यक दस्तावेजों की जांच के लिए अभियान नहीं चलाया जाता है. इस कारण ऑटो चालक और ट्रैक्टर चालक रैश ड्राइविंग करते हैं. ग्रामीण क्षेत्र की सड़कों पर ट्रैक्टरों की रफ्तार देखकर लोग सहम जाते हैं. वहीं ऑटो चलाक भी ज्यादा कमाने के लिए ऑटो पर ओवरलोडिंग करते हैं. इस कारण अक्सर दुर्घटनाएं हो रही हैं.
ये भी पढ़ें-
लातेहार में सड़क दुर्घटना: ट्रक की चपेट में आने से दो सगे भाइयों की मौत, ग्रामीणों ने किया सड़क जाम
विवाह का कार्ड बांटकर लौट रहे थे ससुर और दामाद, सड़क दुर्घटना में गई दोनों की जान