ETV Bharat / state

बाबा रामदेव की समाधि के दर्शनार्थ उमड़ी श्रद्धालुओं की भीड़ - Devotees In Ramdevra

नवरात्रा की दूज को बाबा रामदेव की समाधि के दर्शनों के लिए श्रद्धालुओं का सैलाब उमड़ा. भक्तों ने देश में खुशहाली की कामना की.

author img

By ETV Bharat Rajasthan Team

Published : 2 hours ago

Devotees In Ramdevra
रामदेवरा में श्रद्धालुओं ने लगाई ढोक (ETV Bharat Pokran)

पोकरण: बाबा रामदेव जी की कर्मभूमि रामदेवरा में शुक्रवार को देशभर के श्रद्धालु पहुंचे. शारदीय नवरात्रा की शुक्ल द्वितीया के अवसर पर ब्रम्ह मुहूर्त में बाबा रामदेव जी की समाधि पर पंचामृत से अभिषेक किया गया. इस अवसर पर अलसुबह तीन बजे वैदिक मंत्रोच्चार के साथ समाधि पर अभिषेक के बाद मंगला आरती की गई. इसके बाद 8 बजे भोग आरती में समाधि पर स्वर्ण मुकुट स्थापित किया गया.

इस अवसर पर राजस्थान, गुजरात, महाराष्ट्र, दिल्ली हरियाणा आदि राज्यों से आये हजारों श्रद्धालुओं ने बाबा रामदेव जी की समाधि के दर्शन किए और पूजा-अर्चना कर देश में खुशहाली की कामना की. दूज के अवसर पर श्रद्धालुओं की भीड़ को देखते हुए बाबा रामदेव समाधि समिति और पुलिस द्वारा माकूल व्यवस्थाएं की गई. दूज के अवसर पर अल सुबह से ही भक्तों के आने का सिलसिला शुरू हो गया था. जिसके कारण पूरा मंदिर परिसर अंदर से भर गया. इसके कारण परिसर के बाहर लम्बी कतारें लग गई.

पढ़ें: बाबा रामदेव के प्रति अटूट श्रद्धा, मनचाही मुराद पूरी होने पर भक्त बाबा को चढ़ाते हैं 'घोड़ा' - Baba Ramdev mela

बाजारों में भारी चहल-पहल: आज दिन में भीड़ के कारण बाजारों में दिनभर चहल-पहल बनी रही. श्रद्धालुओं ने समाधि के दर्शनों के बाद बाजार में खरीदारी की. इस दौरान बाजार में चूड़ी, कंठी माला, सौंदर्य प्रसाधन की दुकानों में जमकर खरीदारी की. बाबा रामदेव जी के भादवा मेले के समापन के बाद एक पखवाड़े तक श्राद्ध पक्ष चलने के कारण यहां यात्रियों की आवक कम थी. आज से भीड़ बढ़ने के कारण दुकानदारों के चेहरे भी खिल गए हैं.

पोकरण: बाबा रामदेव जी की कर्मभूमि रामदेवरा में शुक्रवार को देशभर के श्रद्धालु पहुंचे. शारदीय नवरात्रा की शुक्ल द्वितीया के अवसर पर ब्रम्ह मुहूर्त में बाबा रामदेव जी की समाधि पर पंचामृत से अभिषेक किया गया. इस अवसर पर अलसुबह तीन बजे वैदिक मंत्रोच्चार के साथ समाधि पर अभिषेक के बाद मंगला आरती की गई. इसके बाद 8 बजे भोग आरती में समाधि पर स्वर्ण मुकुट स्थापित किया गया.

इस अवसर पर राजस्थान, गुजरात, महाराष्ट्र, दिल्ली हरियाणा आदि राज्यों से आये हजारों श्रद्धालुओं ने बाबा रामदेव जी की समाधि के दर्शन किए और पूजा-अर्चना कर देश में खुशहाली की कामना की. दूज के अवसर पर श्रद्धालुओं की भीड़ को देखते हुए बाबा रामदेव समाधि समिति और पुलिस द्वारा माकूल व्यवस्थाएं की गई. दूज के अवसर पर अल सुबह से ही भक्तों के आने का सिलसिला शुरू हो गया था. जिसके कारण पूरा मंदिर परिसर अंदर से भर गया. इसके कारण परिसर के बाहर लम्बी कतारें लग गई.

पढ़ें: बाबा रामदेव के प्रति अटूट श्रद्धा, मनचाही मुराद पूरी होने पर भक्त बाबा को चढ़ाते हैं 'घोड़ा' - Baba Ramdev mela

बाजारों में भारी चहल-पहल: आज दिन में भीड़ के कारण बाजारों में दिनभर चहल-पहल बनी रही. श्रद्धालुओं ने समाधि के दर्शनों के बाद बाजार में खरीदारी की. इस दौरान बाजार में चूड़ी, कंठी माला, सौंदर्य प्रसाधन की दुकानों में जमकर खरीदारी की. बाबा रामदेव जी के भादवा मेले के समापन के बाद एक पखवाड़े तक श्राद्ध पक्ष चलने के कारण यहां यात्रियों की आवक कम थी. आज से भीड़ बढ़ने के कारण दुकानदारों के चेहरे भी खिल गए हैं.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.