ETV Bharat / state

रक्षाबंधन को लेकर बसों में बढ़ी लोगों की भीड़, सोमवार को महिलाओं को रोडवेज में फ्री यात्रा की सुविधा - Raksha Bandhan 2024 - RAKSHA BANDHAN 2024

रक्षाबंधन के दिन सोमवार को उत्तर प्रदेश राज्य सड़क परिवहन निगम की बसों में महिलाओं का सफर फ्री रहेगा. ऐसे में सोमवार को भी यूपीएसआरटीसी की बसों में महिलाओं की भीड़ रहेगी. इससे पहले रविवार को बसों में काफी भीड़ देखी गई. साथ ही बसों की कमी के कारण यात्री परेशान रहे.

delhi news
रक्षाबंधन को लेकर बसों में बढ़ी भीड़ (ETV Bharat)
author img

By ETV Bharat Delhi Team

Published : Aug 18, 2024, 6:43 PM IST

रक्षाबंधन को लेकर बसों में बढ़ी भीड़ (ETV Bharat)

नई दिल्ली: रक्षाबंधन से एक दिन पहले घर जाने वालों की संख्या बढ़ गई. बस अड्डों पर यात्री घंटों तक बस का इंतजार करते हुए परेशान रहे. बसों की कमी के कारण यात्रियों को परेशानी का सामना करना पड़ा. दिल्ली के आनंद विहार, कश्मीरी गेट, सराय काले खान और गाजियाबाद के कौशांबी डिपो से बड़ी संख्या में बसें विभिन्न राज्यों के लिए चलाई जाती हैं. रक्षाबंधन से पूर्व रविवार को घर जाने वाले यात्रियों की संख्या ज्यादा रही. बस डिपो पर छोटे रूट की बसों की संख्या कम दिखाई दी. यात्रियों को बस के लिए घंटे तक इंतजार करना पड़ा. ऐसे में महिलाओं बच्चों व बुजुर्गों को काफी ज्यादा असुविधा हुई.

delhi news
बसों का इंतजार करते लोग (ETV Bharat)

बसों के लिए घंटों तक इंतजार: यूपीएसआरटीसी के अधिकारियों की ओर से दावा किया गया था कि जितनी भी बसे हैं सभी को रूट पर उतार दिया गया है. इससे यात्रियों को असुविधा न हो. ETV Bharat में इसकी पड़ताल की तो पता चला कि दो हजार से अधिक बसें उतारने के बाद भी यात्रियों बसों के लिए घंटों तक इंतजार करना पड़ा. उमस भरी गर्मी में लोग परेशान रहे. उन्होंने बताया कि अधिकारियों से शिकायत करने के बाद भी बसों के लिए घंटों तक इंतजार करना पड़ा.

delhi news
रक्षाबंधन पर बढ़ी लोगों की भीड़ (ETV Bharat)

महिलाओं के लिए मुफ्त सफर : रविवार रात 12:00 बजे से सोमवार रात 12:00 बजे तक यानी रक्षाबंधन वाले दिन उत्तर प्रदेश राज्य सड़क परिवहन निगम की बसों में महिलाओं का सफर फ्री रहेगा. उत्तर प्रदेश सरकार ने हर साल की तरह इस साल भी यूपीएसआरटीसी की बसों में रक्षाबंधन के दिन महिलाओं का सफर फ्री किया है. ऐसे में सोमवार को भी बड़ी संख्या में बहने राखी बांधने के लिए बस से अपने भाई के घर जाएंगी.

delhi news
बसों में बढ़ी लोगों की भीड़ (ETV Bharat)

ट्रेनों में भी खासी भीड़: रक्षाबंधन से पहले दिल्ली से देश के विभिन्न राज्यों में जाने वाली ट्रेनों में भी खासी भीड़ रही. शनिवार को सबसे ज्यादा भीड़ देखी गई. रविवार को कम दूरी की ट्रेनों में ज्यादा भीड़ रही. रविवार को अवकाश होने के कारण ज्यादातर लोग शनिवार को ही ट्रेन से अपने घर चले गए. स्लीपर कोच भीड़ के चलते जनरल में तब्दील रहे. जनरल कोच में कितनी भीड़ नहीं कि यात्रियों को घुसने की जगह नहीं मिली. ऐसे में उन्हें जुर्माना देकर स्लीपर क्लास में सफर करना पड़ा.

ये भी पढ़ें: Raksha Bandhan: कब है रक्षाबंधन? इस विधि से बांधें राखी, जानिए तारीख, मुहूर्त और शुभ योग

ये भी पढ़ें: रक्षा बंधन पर बहनों को इन गिफ्ट से करें खुश, यहां लें सकते हैं टिप्स, चमक जाएगी किस्मत

रक्षाबंधन को लेकर बसों में बढ़ी भीड़ (ETV Bharat)

नई दिल्ली: रक्षाबंधन से एक दिन पहले घर जाने वालों की संख्या बढ़ गई. बस अड्डों पर यात्री घंटों तक बस का इंतजार करते हुए परेशान रहे. बसों की कमी के कारण यात्रियों को परेशानी का सामना करना पड़ा. दिल्ली के आनंद विहार, कश्मीरी गेट, सराय काले खान और गाजियाबाद के कौशांबी डिपो से बड़ी संख्या में बसें विभिन्न राज्यों के लिए चलाई जाती हैं. रक्षाबंधन से पूर्व रविवार को घर जाने वाले यात्रियों की संख्या ज्यादा रही. बस डिपो पर छोटे रूट की बसों की संख्या कम दिखाई दी. यात्रियों को बस के लिए घंटे तक इंतजार करना पड़ा. ऐसे में महिलाओं बच्चों व बुजुर्गों को काफी ज्यादा असुविधा हुई.

delhi news
बसों का इंतजार करते लोग (ETV Bharat)

बसों के लिए घंटों तक इंतजार: यूपीएसआरटीसी के अधिकारियों की ओर से दावा किया गया था कि जितनी भी बसे हैं सभी को रूट पर उतार दिया गया है. इससे यात्रियों को असुविधा न हो. ETV Bharat में इसकी पड़ताल की तो पता चला कि दो हजार से अधिक बसें उतारने के बाद भी यात्रियों बसों के लिए घंटों तक इंतजार करना पड़ा. उमस भरी गर्मी में लोग परेशान रहे. उन्होंने बताया कि अधिकारियों से शिकायत करने के बाद भी बसों के लिए घंटों तक इंतजार करना पड़ा.

delhi news
रक्षाबंधन पर बढ़ी लोगों की भीड़ (ETV Bharat)

महिलाओं के लिए मुफ्त सफर : रविवार रात 12:00 बजे से सोमवार रात 12:00 बजे तक यानी रक्षाबंधन वाले दिन उत्तर प्रदेश राज्य सड़क परिवहन निगम की बसों में महिलाओं का सफर फ्री रहेगा. उत्तर प्रदेश सरकार ने हर साल की तरह इस साल भी यूपीएसआरटीसी की बसों में रक्षाबंधन के दिन महिलाओं का सफर फ्री किया है. ऐसे में सोमवार को भी बड़ी संख्या में बहने राखी बांधने के लिए बस से अपने भाई के घर जाएंगी.

delhi news
बसों में बढ़ी लोगों की भीड़ (ETV Bharat)

ट्रेनों में भी खासी भीड़: रक्षाबंधन से पहले दिल्ली से देश के विभिन्न राज्यों में जाने वाली ट्रेनों में भी खासी भीड़ रही. शनिवार को सबसे ज्यादा भीड़ देखी गई. रविवार को कम दूरी की ट्रेनों में ज्यादा भीड़ रही. रविवार को अवकाश होने के कारण ज्यादातर लोग शनिवार को ही ट्रेन से अपने घर चले गए. स्लीपर कोच भीड़ के चलते जनरल में तब्दील रहे. जनरल कोच में कितनी भीड़ नहीं कि यात्रियों को घुसने की जगह नहीं मिली. ऐसे में उन्हें जुर्माना देकर स्लीपर क्लास में सफर करना पड़ा.

ये भी पढ़ें: Raksha Bandhan: कब है रक्षाबंधन? इस विधि से बांधें राखी, जानिए तारीख, मुहूर्त और शुभ योग

ये भी पढ़ें: रक्षा बंधन पर बहनों को इन गिफ्ट से करें खुश, यहां लें सकते हैं टिप्स, चमक जाएगी किस्मत

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.