देहरादून: कहते हैं प्यार करने वालों के लिए हर दिन खास होता है, लेकिन फरवरी वो महीना है, जिसे प्यार के महीने के नाम से जाना जाता है. वैलेंटाइन वीक का आज आखिरी दिन है. आज वैलेंटाइन डे है. ये वो खास दिन है, जब प्यार करने वाले दिल की बात कहने में हिचकिचाते नहीं हैं. सदियों से इस दिन को मनाने की परंपरा है, इसलिए फरवरी के महीने का इंतजार कपल्स बेसब्री से करते हैं. देहरादून में भी वेलेंटाइन डे का क्रेज देखने को मिल रहा है. देहरादून शहर की गिफ्ट और फूलों की दुकानों पर भारी भीड़ देखने को मिल रही है. आज के दिन शादीशुदा और अविवाहित जोड़े अपने वैलेंटाइन (प्यार) को गिफ्ट और फूल देते हैं.
7 फरवरी से शुरू होता है वैलेंटाइन वीक: बता दें फरवरी के पहले हफ्ते यानी 7 फरवरी से लेकर वैलेंटाइन डे 14 फरवरी तक मनाया जाता है. फरवरी का हर दिन प्यार करने वालों के लिए खास होता है. इस पूरे हफ्ते को लेकर कॉलेज स्टूडेंट में खास उत्साह रहता है. प्रेमी जोड़े घूमने-फिरने और मौज मस्ती करने की प्लानिंग करते हैं. किसी को एकांत पसंद है, तो किसी को दोस्तों की भीड़ के बीच मौज-मस्ती करना पसंद होता हैं.
देहरादून में वैलेंटाइन डे की धूम: फूलों की दुकान पर फूल लेने आई नवविवाहिता ने बताया कि वह अपने पति के साथ वैलेंटाइन मनाएगी. शाम को एक दूसरे को गिफ्ट देगें,उसके बाद डिनर और पार्टी करेंगे. उन्होंने कहा कि वह अपने दोस्तों को भी फूल देकर वैलेंटाइन डे मनाएंगी. वहीं, महिला दुकानदार ने बताया कि आज के समय में काफी बदलाव हुआ है. पहले अधिकतर इस दिन फूल और गुलदस्ते लिया करते थे, लेकिन अब इनकी जगह पर अलग-अलग डिजाइन के गिफ्ट बाजार में आ गए हैं. उन्होंने कहा कि दुकान पर लोग अलग-अलग फूलों के गुलदस्ते खरीदने आते हैं.
ये भी पढ़ें-