कुशीनगर : त्योहारों में भीड़ को देखते हुए पूर्वोतर रेलवे पूजा स्पेशल ट्रेन चलाने जा रहा है. 05111/05112 छपरा-नई दिल्ली-छपरा साप्ताहिक ट्रेन का संचालन रेलवे करेगा. यह ट्रेन छपरा से 28 अक्टूबर, 04 नवम्बर व 11 नवम्बर (प्रत्येक सोमवार) और नई दिल्ली से 29 अक्टूबर, 05 नवम्बर एवं 12 नवम्बर (प्रत्येक मंगलवार) को चलाई जा रही है. यह स्पेशल ट्रेन पूर्वांचल में छठ महापर्व की भीड़ को देखते हुए 15 दिनों में 03 फेरों के लिए चला रही है.
पूर्वोतर रेलवे ने इस ट्रेन की समयसारिणी जारी करते हुए बताया कि 05111 छपरा-नई दिल्ली पूजा स्पेशल गाड़ी 28 अक्टूबर, 04 एवं 11 नवम्बर को छपरा से 14.00 बजे प्रस्थान कर मसरख से 15.00 बजे, दिघवा दुबौली से 15.32 बजे, थावे से 17.03 बजे, तमकुही रोड से 17.35 बजे, पड़रौना से 18.08 बजे, कप्तानगंज से 19.30 बजे, पिपराईच से 20.12 बजे, गोरखपुर से 20.55 बजे, खलीलाबाद से 21.37 बजे, बस्ती से 22.04 बजे, गोण्डा से 23.35 बजे, दूसरे दिन बुढ़वल से 00.42 बजे, सीतापुर जं. से 03.05 बजे, बरेली से 06.50 बजे तथा मुरादाबाद से 08.25 बजे छूटकर नई दिल्ली 11.50 बजे पहुंचेगी.
वापसी में 05112 नई दिल्ली-छपरा गाड़ी 29 अक्टूबर, 05 एवं 12 नवम्बर को नई दिल्ली से 12.50 बजे प्रस्थान कर मुरादाबाद से 17.10 बजे, बरेली से 18.40 बजे, सीतापुर जं. से 22.50 बजे, दूसरे दिन बुढ़वल से 01.05 बजे, गोण्डा से 02.10 बजे, बस्ती से 03.25 बजे, खलीलाबाद से 03.57 बजे, गोरखपुर से 05.10 बजे, पिपराईच से 05.45 बजे, कप्तानगंज से 06.10 बजे, पड़रौना से 06.50 बजे, तमकुही रोड से 07.25 बजे, थावे से 08.35 बजे, दिघवा दुबौली से 09.32 बजे तथा मसरख से 10.05 बजे छूटकर छपरा 11.30 बजे पहुंचेगी.
पूर्वोत्तर रेलवे वाराणसी के जनसंपर्क अधिकारी अशोक कुमार ने बताया कि इस गाड़ी में जीएसएलआरडी के 02, साधारण द्वितीय श्रेणी के 04, शयनयान श्रेणी के 12 तथा वातानुकूलित तृतीय श्रेणी के 05 सहित कुल 23 कोच लगाए जाएंगे.
यह भी पढ़ें : कूड़े के ढेर में आग, दो किमी तक फैला जहरीला धुंआ, लोगों के लिए बना मुसीबत