ETV Bharat / state

महाशिवरात्रि में हर हर महादेव की गूंज, ऊर्जाधानी हुई शिवमय,भक्तों ने भोलेनाथ से मांगी मनोकामना

Mahashivratri In Korba कोरबा में महाशिवरात्रि के अवसर पर मंदिरों में भक्तों की भारी भीड़ उमड़ी.सुबह से ही मंदिरों में भक्तों की लंबी कतारें लग गई.हर कोई भोलेबाबा का अभिषेक करने के लिए आतुर था.Crowd gathered in Shiv temples

Mahashivratri In Korba
ऊर्जाधानी हुई शिवमय
author img

By ETV Bharat Chhattisgarh Team

Published : Mar 8, 2024, 6:06 PM IST

महाशिवरात्रि में हर हर महादेव की गूंज

कोरबा : महाशिवरात्रि के दिन अनोखा संयोग बना है. इस बार महिला दिवस और महाशिवरात्रि पर्व एक ही दिन आया. कोरबा में महाशिवरात्रि के दौरान मंदिरों में भारी भीड़ देखने को मिली. ऊर्जाधानी के शिवालयों में हर हर महादेव की गूंज रही. महिलाओं समेत भक्तजनों ने मंदिर में भोलेनाथ की पूजा अर्चना की.शहर के मुड़ापार स्थित शिव मंदिर से लेकर सर्वमंगला, पाली के प्राचीन शिव मंदिर और कनकेश्वर धाम में भक्तों का सुबह से ही तांता लगा हुआ था.सभी भोले बाबा को प्रसन्न करने के लिए मंदिर पहुंचे.

Mahashivratri In Korba
ऊर्जाधानी हुई शिवमय

महिला दिवस और महाशिवरात्रि के दिन ऊर्जाधानी हुई शिवमय : मंदिर में पूजा करने आई युवती अंजली साहू ने बताया कि महिला दिवस और महाशिवरात्रि एक साथ आई है.आज के दिन मंदिर में शिव की पूजा करने से मनचाहा फल मिलता है.इसलिए हम सभी लोग एक साथ मंदिर में दर्शन करने के लिए आए.मैंने अपनी सहेलियों के साथ भगवान भोलेनाथ को जल अर्पण किया.इसके बाद बाबा का आशीर्वाद पाया.

''हम सुबह-सुबह भगवान भोले शंकर का आशीर्वाद लेने पहुंचे हैं. हम सभी सहेलियों ने भगवान शंकर को बेलपत्र और जल अर्पण कर आशीर्वाद लिया. भोले शंकर सब की मनोकामना पूर्ण करते हैं.''- अंजली साहू, श्रद्धालु

शिवभक्ति से मिलती है मन को शांति : वहीं शिव मंदिरों में दूर-दूर से भक्त दर्शन करने के लिए पहुंच रहे हैं. मंदिर आए एक और शिवभक्त तेजस ने बताया कि भोलेनाथ में उनकी गहरी आस्था है.महादेव का पूजन करने के बाद मन को शांति मिलती है.सुबह-सुबह मंदिर जाकर भोलनाथ का आशीर्वाद लेना अच्छा लगता है.

''महादेव की पूजा करना मुझे अच्छा लगता है. सुबह ही मंदिर पहुंचा हूं. शिवजी से मनोकामना मांग कर आशीर्वाद लिया है.''- तेजस तिवारी,श्रद्धालु

दो दिवसीय पाली महोत्सव का समापन : जिला मुख्यालय से लगभग 60 किलोमीटर दूर प्राचीन शिव मंदिर पाली के पास ग्राम पंचायत केराझरिया में 7 मार्च से पाली महोत्सव की शुरुआत हुई थी.महाशिवरात्रि के अवसर पर पाली महोत्सव का समापन होगा. कार्यक्रम के मुख्य अतिथि डिप्टी सीएम अरुण साव हैं.साथ ही साथ बॉलीवुड सिंगर मोनाली ठाकुर भी पाली महोत्सव में अपनी प्रस्तुति देने आ रही हैं.

भिलाई में पर्वत से प्रकट हुआ शिवलिंग, शिवभक्त हुए मंत्रमुग्ध
महाशिवरात्रि पर भोरमदेव मंदिर में भक्तों का तांता, सुबह से श्रद्धालु कर रहे जलाभिषेक
महाशिवरात्रि की पूजा में भूलकर भी न करें ऐसी गलती, भोले बाबा हो सकते हैं नाराज, जानिए

महाशिवरात्रि में हर हर महादेव की गूंज

कोरबा : महाशिवरात्रि के दिन अनोखा संयोग बना है. इस बार महिला दिवस और महाशिवरात्रि पर्व एक ही दिन आया. कोरबा में महाशिवरात्रि के दौरान मंदिरों में भारी भीड़ देखने को मिली. ऊर्जाधानी के शिवालयों में हर हर महादेव की गूंज रही. महिलाओं समेत भक्तजनों ने मंदिर में भोलेनाथ की पूजा अर्चना की.शहर के मुड़ापार स्थित शिव मंदिर से लेकर सर्वमंगला, पाली के प्राचीन शिव मंदिर और कनकेश्वर धाम में भक्तों का सुबह से ही तांता लगा हुआ था.सभी भोले बाबा को प्रसन्न करने के लिए मंदिर पहुंचे.

Mahashivratri In Korba
ऊर्जाधानी हुई शिवमय

महिला दिवस और महाशिवरात्रि के दिन ऊर्जाधानी हुई शिवमय : मंदिर में पूजा करने आई युवती अंजली साहू ने बताया कि महिला दिवस और महाशिवरात्रि एक साथ आई है.आज के दिन मंदिर में शिव की पूजा करने से मनचाहा फल मिलता है.इसलिए हम सभी लोग एक साथ मंदिर में दर्शन करने के लिए आए.मैंने अपनी सहेलियों के साथ भगवान भोलेनाथ को जल अर्पण किया.इसके बाद बाबा का आशीर्वाद पाया.

''हम सुबह-सुबह भगवान भोले शंकर का आशीर्वाद लेने पहुंचे हैं. हम सभी सहेलियों ने भगवान शंकर को बेलपत्र और जल अर्पण कर आशीर्वाद लिया. भोले शंकर सब की मनोकामना पूर्ण करते हैं.''- अंजली साहू, श्रद्धालु

शिवभक्ति से मिलती है मन को शांति : वहीं शिव मंदिरों में दूर-दूर से भक्त दर्शन करने के लिए पहुंच रहे हैं. मंदिर आए एक और शिवभक्त तेजस ने बताया कि भोलेनाथ में उनकी गहरी आस्था है.महादेव का पूजन करने के बाद मन को शांति मिलती है.सुबह-सुबह मंदिर जाकर भोलनाथ का आशीर्वाद लेना अच्छा लगता है.

''महादेव की पूजा करना मुझे अच्छा लगता है. सुबह ही मंदिर पहुंचा हूं. शिवजी से मनोकामना मांग कर आशीर्वाद लिया है.''- तेजस तिवारी,श्रद्धालु

दो दिवसीय पाली महोत्सव का समापन : जिला मुख्यालय से लगभग 60 किलोमीटर दूर प्राचीन शिव मंदिर पाली के पास ग्राम पंचायत केराझरिया में 7 मार्च से पाली महोत्सव की शुरुआत हुई थी.महाशिवरात्रि के अवसर पर पाली महोत्सव का समापन होगा. कार्यक्रम के मुख्य अतिथि डिप्टी सीएम अरुण साव हैं.साथ ही साथ बॉलीवुड सिंगर मोनाली ठाकुर भी पाली महोत्सव में अपनी प्रस्तुति देने आ रही हैं.

भिलाई में पर्वत से प्रकट हुआ शिवलिंग, शिवभक्त हुए मंत्रमुग्ध
महाशिवरात्रि पर भोरमदेव मंदिर में भक्तों का तांता, सुबह से श्रद्धालु कर रहे जलाभिषेक
महाशिवरात्रि की पूजा में भूलकर भी न करें ऐसी गलती, भोले बाबा हो सकते हैं नाराज, जानिए
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.