रोहतास: काराकाट की फिजा में भोजपुरी के पावर स्टार पवन सिंह का जादू लोगों पर सिर चढ़कर बोल रहा है. भोजपुरी सिनेमा में कामयाबी के बाद पहली बार पवन सिंह राजनीति के मैदान में ताल ठोंक रहे हैं. यहां उनके चाहने वालों का भी पूरा स्पोर्ट मिल रहा है. भोजपुरी पावर स्टार पवन सिंह का एक वीडियो सामने आया है. जिसमें एक लड़की पूछती है है कि आप राखी बंधवाने घर आएंगे. यह सुनकर पवन सिंह ने कहा कि तुम्हारे घर पर जरूर आऊंगा चाहे मैं कहीं रहूं अपनी बहन के लिए मैं राखी बंधवाने जरूर आऊंगा.
काराकाट के संझौली में चलाया जनसंपर्क: दरअसल, काराकाट से निर्दलीय उम्मीदवार पवन सिंह के चुनावी रैली में उनसे मिलने के लिये दूर-दूर से लोग भागे चले आ रहे हैं. हाल ही में उन्होंने काराकाट में जब भोजपुरी के चर्चित अभिनेता व गायक पवन सिंह काराकाट इलाके के संझौली के नजदीक एक गांव में जनसंपर्क करने को निकले थे. इसी बीच काफी देर से इंतजार कर रही एक फैन अपनी मां के साथ पवन सिंह से मिलने के लिए इस तपती धूप में भी खड़ी थी.
'मैं राखी तुम्हारे घर बंधवाने आऊंगा': फैन किसी तरह भोजपुरी स्टार से मुलाकात करती है. लड़की की मां ने बताया की इसका कोई भाई नहीं है. यह सुन खुद पवन सिंह भी भावुक हो गए. इतने पर फैन भोजपुरी स्टार से कहती है कि 'आप राखी बंधवाने के लिये घर आएंगे ना?' जवाब में एक्टर ने कहा कि 'आएंगे क्यों नहीं आएंगे.' लड़की की मासूमी बातों ने पवन सिंह पर ऐसा असर किया कि उन्होंने फौरन उसका नंबर लिया.
काराकाट में त्रिकोणीय मुकाबला: पवन सिंह अपनी जीत को लेकर क्षेत्र में धुंआधार जनसंपर्क अभियान चला रहे हैं. पवन सिंह के चुनाव लड़ने के कारण काराकाट लोकसभा सीट पर अब त्रिकोणीय मुकाबला होना तय हो गया है. एनडीए की ओर से पूर्व केंद्रीय मंत्री उपेंद्र कुशवाहा मैदान में हैं, जबकि महागठबंधन की तरफ से सीपीआई माले ने राजाराम सिंह कुशवाहा को टिकट दिया है. काराकाट लोकसभा सीट पर सातवें और अंतिम फेज में 1 जून को वोट डाले जाएंगे.
ये भी पढ़ें
पवन सिंह पर क्या BJP लेगी एक्शन? दो दिन बचे हैं शेष, बड़ी दिलचस्प हुई काराकाट की जंग - Pawan Singh