ETV Bharat / state

साहनी सुसाइड केस: पुलिस जांच में खुलासा, बिना एग्रीमेंट हुआ करोड़ों का ट्रांजेक्शन, कंपनियों को कारण बताओ नोटिस - Satendra Sahni Suicide Case - SATENDRA SAHNI SUICIDE CASE

Satendra Sahni Suicide Case सतेंद्र साहनी आत्महत्या मामले में पुलिस की जांच में खुलासा हुआ है कि बिना किसी एग्रीमेंट के करोड़ों रुपए का लेन-देन हुआ है. पुलिस ने उन कंपनियों को कारण बताओ नोटिस भेजा है.

Satendra Sahni Suicide Case
साहनी सुसाइड केस (FILE PHOTO)
author img

By ETV Bharat Uttarakhand Team

Published : Jun 3, 2024, 1:21 PM IST

देहरादूनः सतेंद्र साहनी सुसाइड केस में गुप्ता बंधुओं पर लगातार दून पुलिस शिकंजा कसती जा रही है. मामले में पुलिस की जांच में कई फर्मों द्वारा करोड़ों का ट्रांजेक्शन बिना एग्रीमेंट के किया जाना सामने आया है. ऐसे में जांच में सामने आई कई कंपनियों को 'कारण बताओ नोटिस' भेजा जा रहा है. ऐसे में जिन कंपनियों की तरफ से यह ट्रांजेक्शन हुई है, उसकी जांच की जा रही है.

जानकारी के तहत, थाना राजपुर में 119/24 धारा 306/385/420/120 B के दर्ज मुकदमा अनिल कुमार गुप्ता और अजय कुमार गुप्ता के केस में विवेचना के दौरान जानकारी मिली कि सतेंद्र साहनी की कंपनियों में कई फार्मों द्वारा करोड़ों का ट्रांजेक्शन बिना एग्रीमेंट किया गया. पुलिस ने 5 कंपनियों और 1 व्यक्ति को 'कारण बताओ नोटिस' भेजा है.

जांच के दौरान जानकारी मिली कि अवनी परिधि एनर्जी कम्युनिकेशन कंपनी, विजेता ब्रेजर्स कंपनी, सुरपाल पब्लिसिटी प्राइवेट लिमिटेड कंपनी, इनवी होल्डिंग प्राइवेट लिमिटेड कंपनी, अर्जुन सिंह जोहल कंपनी, एनवी डिजिटलरीज एंड और ब्रीफेरिस प्राइवेट लिमिटेड कंपनी से सतेंद्र सिंह साहनी की कंपनी साहनी स्ट्रक्चर एलएलपी और साहनी इंफ्रा एलएलपी में प्रोजेक्ट के लिए 30 करोड़ 95 लाख रुपए का ट्रांजेक्शन हुआ है. जबकि कंपनियों का बिल्डर साहनी के साथ प्रोजेक्ट डील में किसी भी प्रकार से कोई भी एग्रीमेंट होना नहीं पाया गया है. जिस संबंध में कंपनियों को इन ट्रांजेक्शन के संबंध में डिटेल लेने के लिए नोटिस भेजा गया है. पुलिस मामले की जांच कर रही है.

एसएसपी अजय सिंह ने बताया कि सतेंद्र साहनी सुसाइड केस में जांच के दौरान सतेंद्र साहनी की कंपनियों में कई फर्मों द्वारा करोड़ों का ट्रांजेक्शन बिना एग्रीमेंट किया गया. साथ ही ऐसे में जिन कंपनियों की ओर से यह ट्रांजेक्शन हुई है, उसकी जांच की जा रही है.

ये भी पढ़ेंः बिल्डर सतेंद्र साहनी सुसाइड केस में गुप्ता बंधुओं की जमानत रद्द, बढ़ेंगी मुश्किलें

ये भी पढ़ेंः 'साहनी सुसाइड मामले में घसीटा गया मेरा नाम, हाईकोर्ट के सिटिंग जज करें मामले की जांच', त्रिवेंद्र सिंह रावत

देहरादूनः सतेंद्र साहनी सुसाइड केस में गुप्ता बंधुओं पर लगातार दून पुलिस शिकंजा कसती जा रही है. मामले में पुलिस की जांच में कई फर्मों द्वारा करोड़ों का ट्रांजेक्शन बिना एग्रीमेंट के किया जाना सामने आया है. ऐसे में जांच में सामने आई कई कंपनियों को 'कारण बताओ नोटिस' भेजा जा रहा है. ऐसे में जिन कंपनियों की तरफ से यह ट्रांजेक्शन हुई है, उसकी जांच की जा रही है.

जानकारी के तहत, थाना राजपुर में 119/24 धारा 306/385/420/120 B के दर्ज मुकदमा अनिल कुमार गुप्ता और अजय कुमार गुप्ता के केस में विवेचना के दौरान जानकारी मिली कि सतेंद्र साहनी की कंपनियों में कई फार्मों द्वारा करोड़ों का ट्रांजेक्शन बिना एग्रीमेंट किया गया. पुलिस ने 5 कंपनियों और 1 व्यक्ति को 'कारण बताओ नोटिस' भेजा है.

जांच के दौरान जानकारी मिली कि अवनी परिधि एनर्जी कम्युनिकेशन कंपनी, विजेता ब्रेजर्स कंपनी, सुरपाल पब्लिसिटी प्राइवेट लिमिटेड कंपनी, इनवी होल्डिंग प्राइवेट लिमिटेड कंपनी, अर्जुन सिंह जोहल कंपनी, एनवी डिजिटलरीज एंड और ब्रीफेरिस प्राइवेट लिमिटेड कंपनी से सतेंद्र सिंह साहनी की कंपनी साहनी स्ट्रक्चर एलएलपी और साहनी इंफ्रा एलएलपी में प्रोजेक्ट के लिए 30 करोड़ 95 लाख रुपए का ट्रांजेक्शन हुआ है. जबकि कंपनियों का बिल्डर साहनी के साथ प्रोजेक्ट डील में किसी भी प्रकार से कोई भी एग्रीमेंट होना नहीं पाया गया है. जिस संबंध में कंपनियों को इन ट्रांजेक्शन के संबंध में डिटेल लेने के लिए नोटिस भेजा गया है. पुलिस मामले की जांच कर रही है.

एसएसपी अजय सिंह ने बताया कि सतेंद्र साहनी सुसाइड केस में जांच के दौरान सतेंद्र साहनी की कंपनियों में कई फर्मों द्वारा करोड़ों का ट्रांजेक्शन बिना एग्रीमेंट किया गया. साथ ही ऐसे में जिन कंपनियों की ओर से यह ट्रांजेक्शन हुई है, उसकी जांच की जा रही है.

ये भी पढ़ेंः बिल्डर सतेंद्र साहनी सुसाइड केस में गुप्ता बंधुओं की जमानत रद्द, बढ़ेंगी मुश्किलें

ये भी पढ़ेंः 'साहनी सुसाइड मामले में घसीटा गया मेरा नाम, हाईकोर्ट के सिटिंग जज करें मामले की जांच', त्रिवेंद्र सिंह रावत

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.