ETV Bharat / state

किसानों के लिए वरदान है फसल बीमा, जानें कैसे करें आवेदन, जरूरी दस्तावेज और आखिरी तारीख - Mp Crop Insurance - MP CROP INSURANCE

अगर आप भी किसान हैं और खेती करते हैं, तो ये खबर आपके लिए ही है. खेती किसानी में भी बहुत ज्यादा रिस्क होता है. इसमें सबसे बड़ी समस्या आती है प्राकृतिक आपदाओं से, जिससे फसल पूरी तरह से चौपट हो जाती है. ऐसे में किसानों के लिए फसल का बीमा किसी वरदान से कम नहीं. इस आर्टिकल में जानें कि फसलों का बीमा कैसे कराएं, कैसे आवेदन करें और इसके क्या लाभ हैं.

Mp crop insurance all details fasal ka beema
किसानों के लिए वरदान है फसल बीमा (Etv Bharat Graphics)
author img

By ETV Bharat Madhya Pradesh Team

Published : Jul 11, 2024, 3:22 PM IST

Updated : Jul 11, 2024, 3:42 PM IST

शहडोल. कृषि विभाग के उपसंचालक आरपी झारिया बताते हैं कि शहडोल जिले में खरीफ फसलों की बात करें तो इस साल भी फसलों का रकबा बढ़ा है. धान है, अरहर है, उड़द है, मूंग है, कुटकी तिल, राम तिल आदि फसलें ऐसी हैं, जिनके बोवनी की शुरुआत हो गई है. ऐसे में किसी भी प्रकार की मौसमी या प्राकृतिक आपदाओं से बचने के लिए किसानों को बोवनी के तुरंत बाद फसल की बीमा जरूर करवा लेना चाहिए.

फसल बीमा की जानकारी देते कृषि विभाग के उपसंचालक आरपी झरिया (Etv Bharat Graphics)

कहां कराएं फसल का बीमा?

कृषि विभाग के उपसंचालक आरपी झरिया कहते हैं, '' किसान अगर फसल बीमा कराना चाहते हैं तो किसी भी राष्ट्रीयकृत बैंक, सेवा सहकारी समिति, जिला सहकारी बैंक या जो कॉमन सर्विस सेंटर हैं, और जो हमारे एग्रीकल्चर इंश्योरेंस कंपनी के जो प्रतिनिधि हैं, उनके माध्यम से भी फसलों का बीमा करा सकते हैं.''

Mp crop insurance
प्राकृतिक आपदाओं से बचने के लिए फसलों का बीमा एक वरदान. (ETV BHARAT)

बीमा कराने ये दस्तावेज जरूरी

फसलों का बीमा कराने के लिए निम्नलिखित दस्तावेज जरूरी हैं.

  • आधार कार्ड
  • बैंक पासबुक
  • खेत का नक्शा व खसरा
  • किश्तबंदी

इसके अलावा भूमि बोवनी प्रमाण पत्र की जरूरत पड़ती है, जो की ग्रामीण कृषि विस्तार अधिकारी के माध्यम से बनवा सकते हैं.

fasal ka beema aise karayen
बड़े नुकसान से बचाएगा फसल बीमा (ETV BHARAT)

फसल बीमा का कितना प्रीमियम चुकाना होगा ?

कृषि विभाग के उपसंचालक बताते हैं कि खरीफ फसलों के लिए जो बीमा कराने के लिए बीमा राशि है, उसका 2% प्रीमियम लगता है, और रबी सीजन के फसलों के लिए डेढ़ परसेंट प्रीमियम की राशि लगती है.

Read more -

सागर के किसान की जादुई आटा चक्की, जो देती है हाथ की चक्की का स्वाद, ठंडा आटा और कई सारे स्वास्थ्य लाभ

Mp me fasalon ka beema
प्राकृतिक आपदाओं से होने वाले नुकसान की कुछ हद तक हो सकेगी भरपाई (ETV BHARAT)

बीमा की आखिरी तारीख, कौन सी फसलें शामिल ?

कृषि विभाग के उपसंचालक आरपी झारिया कहते हैं, '' 31 जुलाई तक किसान अपनी खरीफ की फसल का बीमा करवा सकते हैं. इसमें अधिसूचित फसलों की हम बात करें, तो जो पटवारी हल्का के लिए धान की फसल है, मक्का की फसल, तुवर की फसल और सोयाबीन की फसल है. इसी तरह से तहसील स्तर पर तिल की फसल अधिसूचित है और जिला स्तर पर उड़द की फसल अधिसूचित है. जो किसान इन फसलों का बीमा कराना चाहते हैं वो इसका लाभ ले सकते हैं और किसी तरह के प्राकृतिक प्रकोप से अगर उनके फसलों की क्षति होती है, तो उस संकट के समय में उनकी कुछ हद तक भरपाई हो जाएगी.

शहडोल. कृषि विभाग के उपसंचालक आरपी झारिया बताते हैं कि शहडोल जिले में खरीफ फसलों की बात करें तो इस साल भी फसलों का रकबा बढ़ा है. धान है, अरहर है, उड़द है, मूंग है, कुटकी तिल, राम तिल आदि फसलें ऐसी हैं, जिनके बोवनी की शुरुआत हो गई है. ऐसे में किसी भी प्रकार की मौसमी या प्राकृतिक आपदाओं से बचने के लिए किसानों को बोवनी के तुरंत बाद फसल की बीमा जरूर करवा लेना चाहिए.

फसल बीमा की जानकारी देते कृषि विभाग के उपसंचालक आरपी झरिया (Etv Bharat Graphics)

कहां कराएं फसल का बीमा?

कृषि विभाग के उपसंचालक आरपी झरिया कहते हैं, '' किसान अगर फसल बीमा कराना चाहते हैं तो किसी भी राष्ट्रीयकृत बैंक, सेवा सहकारी समिति, जिला सहकारी बैंक या जो कॉमन सर्विस सेंटर हैं, और जो हमारे एग्रीकल्चर इंश्योरेंस कंपनी के जो प्रतिनिधि हैं, उनके माध्यम से भी फसलों का बीमा करा सकते हैं.''

Mp crop insurance
प्राकृतिक आपदाओं से बचने के लिए फसलों का बीमा एक वरदान. (ETV BHARAT)

बीमा कराने ये दस्तावेज जरूरी

फसलों का बीमा कराने के लिए निम्नलिखित दस्तावेज जरूरी हैं.

  • आधार कार्ड
  • बैंक पासबुक
  • खेत का नक्शा व खसरा
  • किश्तबंदी

इसके अलावा भूमि बोवनी प्रमाण पत्र की जरूरत पड़ती है, जो की ग्रामीण कृषि विस्तार अधिकारी के माध्यम से बनवा सकते हैं.

fasal ka beema aise karayen
बड़े नुकसान से बचाएगा फसल बीमा (ETV BHARAT)

फसल बीमा का कितना प्रीमियम चुकाना होगा ?

कृषि विभाग के उपसंचालक बताते हैं कि खरीफ फसलों के लिए जो बीमा कराने के लिए बीमा राशि है, उसका 2% प्रीमियम लगता है, और रबी सीजन के फसलों के लिए डेढ़ परसेंट प्रीमियम की राशि लगती है.

Read more -

सागर के किसान की जादुई आटा चक्की, जो देती है हाथ की चक्की का स्वाद, ठंडा आटा और कई सारे स्वास्थ्य लाभ

Mp me fasalon ka beema
प्राकृतिक आपदाओं से होने वाले नुकसान की कुछ हद तक हो सकेगी भरपाई (ETV BHARAT)

बीमा की आखिरी तारीख, कौन सी फसलें शामिल ?

कृषि विभाग के उपसंचालक आरपी झारिया कहते हैं, '' 31 जुलाई तक किसान अपनी खरीफ की फसल का बीमा करवा सकते हैं. इसमें अधिसूचित फसलों की हम बात करें, तो जो पटवारी हल्का के लिए धान की फसल है, मक्का की फसल, तुवर की फसल और सोयाबीन की फसल है. इसी तरह से तहसील स्तर पर तिल की फसल अधिसूचित है और जिला स्तर पर उड़द की फसल अधिसूचित है. जो किसान इन फसलों का बीमा कराना चाहते हैं वो इसका लाभ ले सकते हैं और किसी तरह के प्राकृतिक प्रकोप से अगर उनके फसलों की क्षति होती है, तो उस संकट के समय में उनकी कुछ हद तक भरपाई हो जाएगी.

Last Updated : Jul 11, 2024, 3:42 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.