बुलंदशहरः सोशल मीडिया पर एक वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है. इसमें एक मगरमच्छ रेलिंग पर चढ़ता हुआ नजर आ रहा है. रेलिंग से गिरते ही इस मगरमच्छ के बारे में लोगों ने वन विभाग को सूचना दे दी. सूचना पर पहुंची टीम ने इसे रेस्क्यू कर नहर में छुड़वाया. बताया जा रहा है कि मगरमच्छ गर्मी से बेहद परेशान था. हालांकि इस वायरल वीडियो की पुष्टि ईटीवी भारत नहीं करता है.
दरअसल, ये मामला है बुलंदशहर जिले के नरौरा का. इसका एक वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है. इसमें एक मगरमच्छ गंगनहर से बाहर निकल आया है. बताया जा रहा है कि दस फीट के इस मगरमच्छ को देखकर लोगों के हाथ पैर फूल गए. बाहर आते ही मगरमच्छ को गर्मी और तेज लगी तो वह नहर की ओर वापस लौटने लगा. इस दौरान स्टील की रेलिंग पर वह चढ़ने लगा. दो-तीन बार प्रयास के बावजूद वह चढ़ नहीं सका और फिसलकर गिर गया. इसके बाद लोगों ने इसकी सूचना वन विभाग की टीम को दे दी. सूचना पर पहुंची वन विभाग की टीम ने मगरमच्छ को रेस्क्यू किया और नहर में फिर से छुड़वा दिया. बताया जा रहा है कि मगमरमच्छ गर्मी से बेहद परेशान नजर आ रहा था. शायद यही वजह थी कि वह वीडियो में तेजी से नहर की ओर लौटता नजर आ रहा है. दो तीन बार प्रयास करने के बावजूद जब वह सफल नहीं हुआ तो वन विभाग की टीम पहुंच गई और उसे रेस्क्यू किया.
ये भी पढ़ेंः पीलीभीत टाइगर रिजर्व में गूंजी दहाड़, VIDEO; इलाके को लेकर दो बाघों में फाइट, एक जख्मी