ETV Bharat / state

Watch: मिर्जापुर में 5 फीट का मगरमच्छ देख ग्रामीणों के छूटा पसीना - crocodile in mirzapur

मिर्जापुर बस्ती में मगरमच्छ के पहुंचने से हड़कंप मच गया. ग्रामीणों के सूचना पर पहुंची वन विभाग की टीम ने रेस्क्यू कर उसे डैम में छोड़ दिया.

Etv Bharat
मिर्जापुर में 5 फीट मगरमच्छ (photo credit- Etv Bharat)
author img

By ETV Bharat Uttar Pradesh Team

Published : Sep 30, 2024, 1:35 PM IST

मिर्जापुर: हलिया थाना क्षेत्र के अहुगी गांव के नौडिहवा बस्ती में सोमवार की सुबह पांच फीट लंबा मगरमच्छ देखकर ग्रामीणों में हड़कंप मच गया. ग्रामीणों की सूचना पर पहुंची वनविभाग की टीम ने मगरमच्छ को पकड़कर पास स्थित अदवा डैम में छोड़ दिया.

बताया जा रहा है, कि अहुगी कलां गांव के नौडिहवा बस्ती के रहने वाले शंकर लाल कोल सुबह चार बजे बकरियों को चारा भूसा डालने के लिए उठे. इस दौरान उन्हें लगातार बकरियों के मिमियाने की आवाज सुनाई दी. जब उन्होंने टार्च जलाकर देखा तो मड़हे के पास पांच फीट लंबा मगरमच्छ था. इसके बाद शंकर लाल ने शोर मचाकर गांव वालों को बुलाया. अगल बगल के ग्रामीण लाठी डंडा लेकर पहुंचे तो मगरमच्छ राम अनुज कोल के घर के सामने बांस की कोठी में जाकर छिप गया.

मिर्जापुर में पांच फीट मगरमच्छ, वन विभाग ने रेस्क्यू कर डैम में छोड़ा (photo credit- Etv Bharat)

इसे भी पढ़े-बहराइच में किसान पर मगरमच्छ ने किया हमला, सोनभद्र में 7 फीट लंबा मगर मिला

ग्रामीणों के पहुंचने पर मगरमच्छ बगल में धान के खेत में घुस गया. ग्रामीणों की सूचना पर सुबह आठ बजे पहुंचे वनविभाग के वाचर ओमप्रकाश तिवारी, रामचंद्र तिवारी, शिशुपाल सिंह, रामधनी, अशफाक अली ने ग्रामीणों के सहयोग से मगरमच्छ को पकड़कर ट्रैक्टर ट्राली पर लाद दिया और उसे पास स्थित अदवा बांध के गहरे डैम में छोड़ दिया.

वन वाचर ओमप्रकाश तिवारी ने बताया, कि अहुगी कलां गांव के नौडिहवा बस्ती में पहुंचे करीब पांच फीट लंबे मगरमच्छ को सुरक्षित पकड़कर अदवा डैम में छोड़ दिया गया है. अब गांव वालों ने राहत की सांस ली है.

यह भी पढ़े-WATCH: धान के खेत में मगरमच्छ देख किसान डर गए, फिर... - crocodile in Hapur

मिर्जापुर: हलिया थाना क्षेत्र के अहुगी गांव के नौडिहवा बस्ती में सोमवार की सुबह पांच फीट लंबा मगरमच्छ देखकर ग्रामीणों में हड़कंप मच गया. ग्रामीणों की सूचना पर पहुंची वनविभाग की टीम ने मगरमच्छ को पकड़कर पास स्थित अदवा डैम में छोड़ दिया.

बताया जा रहा है, कि अहुगी कलां गांव के नौडिहवा बस्ती के रहने वाले शंकर लाल कोल सुबह चार बजे बकरियों को चारा भूसा डालने के लिए उठे. इस दौरान उन्हें लगातार बकरियों के मिमियाने की आवाज सुनाई दी. जब उन्होंने टार्च जलाकर देखा तो मड़हे के पास पांच फीट लंबा मगरमच्छ था. इसके बाद शंकर लाल ने शोर मचाकर गांव वालों को बुलाया. अगल बगल के ग्रामीण लाठी डंडा लेकर पहुंचे तो मगरमच्छ राम अनुज कोल के घर के सामने बांस की कोठी में जाकर छिप गया.

मिर्जापुर में पांच फीट मगरमच्छ, वन विभाग ने रेस्क्यू कर डैम में छोड़ा (photo credit- Etv Bharat)

इसे भी पढ़े-बहराइच में किसान पर मगरमच्छ ने किया हमला, सोनभद्र में 7 फीट लंबा मगर मिला

ग्रामीणों के पहुंचने पर मगरमच्छ बगल में धान के खेत में घुस गया. ग्रामीणों की सूचना पर सुबह आठ बजे पहुंचे वनविभाग के वाचर ओमप्रकाश तिवारी, रामचंद्र तिवारी, शिशुपाल सिंह, रामधनी, अशफाक अली ने ग्रामीणों के सहयोग से मगरमच्छ को पकड़कर ट्रैक्टर ट्राली पर लाद दिया और उसे पास स्थित अदवा बांध के गहरे डैम में छोड़ दिया.

वन वाचर ओमप्रकाश तिवारी ने बताया, कि अहुगी कलां गांव के नौडिहवा बस्ती में पहुंचे करीब पांच फीट लंबे मगरमच्छ को सुरक्षित पकड़कर अदवा डैम में छोड़ दिया गया है. अब गांव वालों ने राहत की सांस ली है.

यह भी पढ़े-WATCH: धान के खेत में मगरमच्छ देख किसान डर गए, फिर... - crocodile in Hapur

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.