मिर्जापुर: हलिया थाना क्षेत्र के अहुगी गांव के नौडिहवा बस्ती में सोमवार की सुबह पांच फीट लंबा मगरमच्छ देखकर ग्रामीणों में हड़कंप मच गया. ग्रामीणों की सूचना पर पहुंची वनविभाग की टीम ने मगरमच्छ को पकड़कर पास स्थित अदवा डैम में छोड़ दिया.
बताया जा रहा है, कि अहुगी कलां गांव के नौडिहवा बस्ती के रहने वाले शंकर लाल कोल सुबह चार बजे बकरियों को चारा भूसा डालने के लिए उठे. इस दौरान उन्हें लगातार बकरियों के मिमियाने की आवाज सुनाई दी. जब उन्होंने टार्च जलाकर देखा तो मड़हे के पास पांच फीट लंबा मगरमच्छ था. इसके बाद शंकर लाल ने शोर मचाकर गांव वालों को बुलाया. अगल बगल के ग्रामीण लाठी डंडा लेकर पहुंचे तो मगरमच्छ राम अनुज कोल के घर के सामने बांस की कोठी में जाकर छिप गया.
इसे भी पढ़े-बहराइच में किसान पर मगरमच्छ ने किया हमला, सोनभद्र में 7 फीट लंबा मगर मिला
ग्रामीणों के पहुंचने पर मगरमच्छ बगल में धान के खेत में घुस गया. ग्रामीणों की सूचना पर सुबह आठ बजे पहुंचे वनविभाग के वाचर ओमप्रकाश तिवारी, रामचंद्र तिवारी, शिशुपाल सिंह, रामधनी, अशफाक अली ने ग्रामीणों के सहयोग से मगरमच्छ को पकड़कर ट्रैक्टर ट्राली पर लाद दिया और उसे पास स्थित अदवा बांध के गहरे डैम में छोड़ दिया.
वन वाचर ओमप्रकाश तिवारी ने बताया, कि अहुगी कलां गांव के नौडिहवा बस्ती में पहुंचे करीब पांच फीट लंबे मगरमच्छ को सुरक्षित पकड़कर अदवा डैम में छोड़ दिया गया है. अब गांव वालों ने राहत की सांस ली है.
यह भी पढ़े-WATCH: धान के खेत में मगरमच्छ देख किसान डर गए, फिर... - crocodile in Hapur