लखीमपुर खीरी: जिले में बाघ तेंदुओं के अलावा मगरमच्छों का भी आतंक सर चढ़कर बोल रहा है. धौरहरा तहसील इलाके के पचासा गांव में मगरमच्छ के हमले में बच्ची की मौत हो गई. इस बच्ची का क्षतविक्षत शव तीसरे दिन गांव से कुछ दूर पानी में मिला. बताया जा रहा है, कि तीन दिन पहले इस बच्ची को मगरमच्छ नदी में खींच ले गया था. पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है. खीरी जिले में इस मानसून में मगरमच्छ से हमले में ये चौथी मौत है.
धौरहरा तहसील इलाके के पचासा गांव में रहने वाले शेखर चौहान की 12 साल की बेटी रूपा सुतिया नाले के किनारे खेल रही थी. इसी बीच नाले से निकले एक मगरमच्छ ने रूपा को खींच लिया. घर के लोगों के सामने ही मगरमच्छ जबड़े में फंसा कर रूपा को नाले में खींच ले गया. गांव वाले शोर मचाते रह गए. गांव में खबर पहुंची, तो अन्य गांव के लोग भी मौके पहुंचे. खोजबीन शुरू हुई पर रूपा का कोई पता नहीं चला.
बच्ची का शव सोमवार को चलतुआ नाले के पास से बरामद हुआ है. शव के कई अंग मगरमच्छ खा गया है. लोगों ने पुलिस को खबर दी. पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम को भेज दिया है. नायब तहसीलदार शशांक शेखर मिश्र ने बताया, कि बच्ची का शव मिला है. परीक्षण के बाद शासन से सहायता दिलाई जाएगी.