ETV Bharat / state

दुर्ग में 50 लाख का गोल्ड पार करने वाले गुनहगार गिरफ्तार, कर्ज चुकाने के चक्कर में बने क्रिमिनल - stolen gold recovered - STOLEN GOLD RECOVERED

सुपेला के अंसारी होटल के बाहर से पचास लाख का सोना गाड़ी की डिग्गी से चोरी हो गया था. पुलिस ने चोरी के सोने के साथ दो लोगों को गिरफ्तार किया है. पकड़े गए चोरों ने अपना कर्ज पटाने के लिए दूसरे माल पर हाथ साफ किया था.

gold Biscuit stolen in Supela
कर्ज चुकाने के चक्कर में बने क्रिमिनल (ETV Bharat)
author img

By ETV Bharat Chhattisgarh Team

Published : Aug 3, 2024, 7:56 PM IST

दुर्ग: सोने का कारोबार करने वाले कारोबारी की गाड़ी की डिग्गी से 50 लाख का सोना गायब हो गया था. पुलिस ने शिकायत दर्ज होने के बाद जांच शुरु की. जांच में पता चला कि सोने का मालिक जब गाड़ी को खड़ी कर अंसारी होटल में खाना खा रहा था. उस वक्त दो लोग रेनकोट डालकर सर्राफा व्यापारी सागर हिम्मत की स्कूटी के पास पहुंचे. दोनों चोरों ने स्कूटी की डिग्गी से 740 ग्राम सोना गायब कर दिया. व्यापारी की शिकायत के बाद पुलिस ने सीसीटीवी खंगालना शुरु किया. सीसीटीवी से जो सुराग मिले उसके बाद दोनों आरोपियों को धरदबोचा गया. पकड़े गए दोनों आरोपियों को पुलिस ने न्यायिक रिमांड पर जेल भेज दिया है.

कर्ज चुकाने के चक्कर में बने क्रिमिनल (ETV Bharat)

पचास लाख का चोरी गया सोना बरामद: पुलिस ने बताया कि पकड़े गए दोनों लोग कर्ज के बोझ तले दबे थे. कर्ज से परेशान होने के चलते दोनों अपना कर्ज पटाने की फिराक में योजनाएं बनाते रहे. दोनों लोगों को जब पता चला कि सागर हिम्मत हर दिन सोना लेकर अपनी गाड़ी से निकलता है तो उसे गायब करने की जुगत में लग गए. पुलिस के मुताबिक दोनों ने प्लान बनाकर पहले तो व्यापारी की गाड़ी की चाबी बनवाई. घटना वाले दिन जब सर्राफा कारोबारी होटल में खाने के लिए गया तो ये लोग उसका पीछा करते मौके पर पहुंच गए. दोनों ने रेनकोट पहना हुआ था. गाड़ी की चाबी से दोनों ने डिग्गी खोली और उसमें रखा पचास लाख का सोना लेकर चंपत हो गए.

''जांच के दौरान हमने होटल के बाहर लगा सीसीटीवी कैमरा खंगाला. सीसीटीवी में दो लोग हमें रेनकोट पहने दिखाई दिए. दोनों ने गाड़ी की डिग्गी खोली और उसमें रखा सोना लेकर जाते नजर आए. मुखबिरी को हमने काम पर लगाया. बड़ी चोरी थी लिहाजा हम भी फूंक फूंककर कदम उठा रहे थे. खबरी ने इसी बीच हमें बड़ी जानकारी दी. खबरी की सूचना पर हमने नरेश सोनी और आनंद सोनी को गिरफ्तार किया. पूछताछ के दौरान दोनों ने अपना जुर्म कबूल कर लिया है''. - जितेंद्र शुक्ला, एसपी, दुर्ग

अपना कर्ज उतारने के लिए दूसरे को बनाया शिकार: पुलिस ने बताया को दोनों युवक भी सोने का का ही कारोबार करते हैं. कारोबार में नुकसान के चलते दोनों कर्जदार बन गए. अपना कर्जा चुकाने के लिए दोनों ने सागर हिम्मत को अपना शिकार बनाने का प्लान बनाया. पुलिस ने दोनों के पास से चोरी का माल बरामद कर लिया है.

छत्तीसगढ़ में हाई फाई चोरी, जानिए कैसे चोर ने बंद तिजोरी से पैसे कर दिए गायब - High fi theft in Chhattisgarh
कुरूद में चोरी का खुलासा, जेवर गलाकर बेच देते थे, चोर तक कैसे पहुंची पुलिस, जानिए - Kurud theft incident
महिलाओं के अंडर गारमेंट चोरी करने का पाला शौक, सुनिए अजब चोर की गजब कहानी - Notorious Chaddi Chor

दुर्ग: सोने का कारोबार करने वाले कारोबारी की गाड़ी की डिग्गी से 50 लाख का सोना गायब हो गया था. पुलिस ने शिकायत दर्ज होने के बाद जांच शुरु की. जांच में पता चला कि सोने का मालिक जब गाड़ी को खड़ी कर अंसारी होटल में खाना खा रहा था. उस वक्त दो लोग रेनकोट डालकर सर्राफा व्यापारी सागर हिम्मत की स्कूटी के पास पहुंचे. दोनों चोरों ने स्कूटी की डिग्गी से 740 ग्राम सोना गायब कर दिया. व्यापारी की शिकायत के बाद पुलिस ने सीसीटीवी खंगालना शुरु किया. सीसीटीवी से जो सुराग मिले उसके बाद दोनों आरोपियों को धरदबोचा गया. पकड़े गए दोनों आरोपियों को पुलिस ने न्यायिक रिमांड पर जेल भेज दिया है.

कर्ज चुकाने के चक्कर में बने क्रिमिनल (ETV Bharat)

पचास लाख का चोरी गया सोना बरामद: पुलिस ने बताया कि पकड़े गए दोनों लोग कर्ज के बोझ तले दबे थे. कर्ज से परेशान होने के चलते दोनों अपना कर्ज पटाने की फिराक में योजनाएं बनाते रहे. दोनों लोगों को जब पता चला कि सागर हिम्मत हर दिन सोना लेकर अपनी गाड़ी से निकलता है तो उसे गायब करने की जुगत में लग गए. पुलिस के मुताबिक दोनों ने प्लान बनाकर पहले तो व्यापारी की गाड़ी की चाबी बनवाई. घटना वाले दिन जब सर्राफा कारोबारी होटल में खाने के लिए गया तो ये लोग उसका पीछा करते मौके पर पहुंच गए. दोनों ने रेनकोट पहना हुआ था. गाड़ी की चाबी से दोनों ने डिग्गी खोली और उसमें रखा पचास लाख का सोना लेकर चंपत हो गए.

''जांच के दौरान हमने होटल के बाहर लगा सीसीटीवी कैमरा खंगाला. सीसीटीवी में दो लोग हमें रेनकोट पहने दिखाई दिए. दोनों ने गाड़ी की डिग्गी खोली और उसमें रखा सोना लेकर जाते नजर आए. मुखबिरी को हमने काम पर लगाया. बड़ी चोरी थी लिहाजा हम भी फूंक फूंककर कदम उठा रहे थे. खबरी ने इसी बीच हमें बड़ी जानकारी दी. खबरी की सूचना पर हमने नरेश सोनी और आनंद सोनी को गिरफ्तार किया. पूछताछ के दौरान दोनों ने अपना जुर्म कबूल कर लिया है''. - जितेंद्र शुक्ला, एसपी, दुर्ग

अपना कर्ज उतारने के लिए दूसरे को बनाया शिकार: पुलिस ने बताया को दोनों युवक भी सोने का का ही कारोबार करते हैं. कारोबार में नुकसान के चलते दोनों कर्जदार बन गए. अपना कर्जा चुकाने के लिए दोनों ने सागर हिम्मत को अपना शिकार बनाने का प्लान बनाया. पुलिस ने दोनों के पास से चोरी का माल बरामद कर लिया है.

छत्तीसगढ़ में हाई फाई चोरी, जानिए कैसे चोर ने बंद तिजोरी से पैसे कर दिए गायब - High fi theft in Chhattisgarh
कुरूद में चोरी का खुलासा, जेवर गलाकर बेच देते थे, चोर तक कैसे पहुंची पुलिस, जानिए - Kurud theft incident
महिलाओं के अंडर गारमेंट चोरी करने का पाला शौक, सुनिए अजब चोर की गजब कहानी - Notorious Chaddi Chor
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.