बलरामपुर: शंकरगढ़ थाना इलाके में बीते शनिवार की शाम एक किसान पर फायरिंग हुई. पुलिस ने फायरिंग करने के आरोप में चार आरोपियों को गिरफ्तार किया है. पुलिस अधीक्षक वैभव बेंकर रमनलाल ने प्रेस कॉन्फ्रेंस कर पूरे मामले का खुलासा किया. दरअसल बलरामपुर जिले के शंकरगढ़ थाना क्षेत्र के परेवा गांव में शनिवार शाम टमाटर के खेत से वापस लौटने के दौरान किसान वासुदेव यादव के उपर अज्ञात अपराधियों ने गोली चलाई. बदमाशों की ओर से की गई फायरिंग में वासुदेव यादव को दो गोली पेट और हाथ में लगी. किसान को अंबिकापुर मेडिकल कॉलेज में इलाज के लिए भर्ता कराया गया.
किसान को गोली मारने के आरोप में चार गिरफ्तार: घटना की शिकायत दर्ज होने के बाद एसपी ने संबंधित थाने को अपराधियों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई के निर्देश दिए. जिसके बाद पुलिस ने घटनास्थल का दौरा कर जरुरी साक्ष्य जुटाए. संदेहियों की पहचान की और उनकी तलाश में पुलिस टीमों को लगा दिया. इसी बीच पुलिस को सूचना मिली की पीड़ित किसान का जमीन विवाद चल रहा था. पुलिस को जैसे ही ये सूचना मिली उसने जमीन विवाद से जुड़े लोगों की जानकारी जुटाना शुरु किया, संदिग्ध लोगों से पूछताछ शुरु की. संदिग्धों में एक नाम सुकेश यादव का भी था जो घटना के बाद से ही फरार चल रहा था. पुलिस को उसपर शक हुआ.
हमने सुकेश यादव को बैकुंठपुर से हिरासत में लिया. पकड़े जाने पर जब कड़ाई से पूछताछ की तो उसने अपना गुनाह कबूल कर लिया. उसने बताया कि उसने जमीन विवाद के चक्कर में इस घटना को अंजाम दिया है. उसका पुराना जमीनी विवाद किसान से चल रहा था. पूरी प्लानिंग के साथ उसने इस घटना को अंजाम दिया. :वैभव बेंकर, पुलिस अधीक्षक, बलरामपुर
पिस्टल और मैग्जीन बरामद: बलरामपुर एसपी वैभव बेंकर ने बताया कि आरोपी ने पूरी प्लानिंग के तहत वारदात को अंजाम दिया. वारदात वाली जगह भी ऐसी चुनी की घटना को अंजाम देकर आसानी से भागा जा सके. पुलिस ने पकड़े गए चारों आरोपियों के पास से पिस्टल और मैग्जीन बरामद की है. वारदात में इस्तेमाल किया गया बाइक भी पुलिस ने जप्त कर लिया है.