ETV Bharat / state

खुद को पुलिस बताकर अपराधियों ने महिला के गहने उड़ाए, जुर्माने का भय दिखाकर वारदात को दिया अंजाम - अपराधियों ने महिला के गहने उड़ाए

Criminals steal jewelery from woman in Dhanbad. धनबाद में एक ऐसा आपराधिक गिरोह सक्रिय है, जो आभूषण पहनी महिलाओं के गहने शातिराना तरीके से उड़ा रहा है. खुद को पुलिस बताकर अपराधी महिलाओं के गहने पार कर रहे हैं. ऐसा ही एक मामला धनबाद में सामने आया है.

http://10.10.50.75//jharkhand/09-February-2024/jh-dha-04-thagi-visbyte-jh10002_09022024151630_0902f_1707471990_164.jpg
Criminals Steal Jewelery From Woman
author img

By ETV Bharat Jharkhand Team

Published : Feb 9, 2024, 7:28 PM IST

जानकारी देती भुक्तभोगी महिला.

धनबादः जिले में अपराधी नए-नए तरीके से महिलाओं के गहने उड़ा रहे हैं. अपराधी खुद को पुलिस बताकर महिलाओं को शिकार बना रहे हैं. ऐसा ही एक मामला धनबाद के सदर थाना क्षेत्र के हीरापुर में प्रकाश में आया है. जिसमें अपराधी खुद को पुलिस बताकर एक बुजुर्ग महिला को झांसे में लेकर लाखों के गहने लेकर फरार हो गए. पहले अपराधियों ने गहनों को सुरक्षित रखने की बात कहकर महिला को झांसे में लिया और फिर उसके सोने के गहने लेकर चंपत हो गए.

खुद को पुलिस बताकर अपराधियों ने महिला के गहने उड़ाएः दरअसल, सरायढेला थाना क्षेत्र के वनस्थली कॉलोनी की रहने वाली बुजुर्ग महिला शिप्रा सरकार हीरापुर बाजार पहुंची थीं. हीरापुर स्थित यूनियन बैंक में वह कुछ काम के लिए आईं थी. बैंक में काम निपटाने के बाद वह बाजार जा रही थीं. इस दौरान खुद को पुलिस बताकर एक व्यक्ति ने उन्हें रोका. शख्स ने महिला से कहा कि आपने इतने सारे गहने क्यों पहन रखा है. सारे गहनों को उतार कर आप अपने पर्स में रख लें, वरना आपको जुर्माना भरना पड़ सकता है.

धोखे से अपराधियों ने बदल दिया गहने से भरा पेपरः इसके बाद देखते ही देखते चार-पांच अन्य लोग भी मौके पर पहुंच गए. सभी ने महिला को घेर लिया. महिला गहने नहीं खोलना चाहती थीं, लेकिन खुद को पुलिस बताकर मौके पर पहुंचे लोगों ने महिला पर दबाव बनाया. इसके बाद महिला ने अपने गहने उतार दिए. इसके बाद सामने खड़े शख्स ने महिला को एक पेपर दिया. शख्स ने कहा कि गहने को पेपर में रख दें. गहने पेपर में रखने के बाद महिला ने उसे अपने बैग में रख लिया. इस दौरान लोगों ने किसी तरह महिला का मोबाइल गिरा दिया. इसके बाद जैसे ही महिला मोबाइल उठाने के झुकी, इसी क्रम में व्यक्ति ने बैग से गहने से भरा पेपर निकाल लिया और नकली जेवर रखा एक अन्य पेपर बैग में डाल दिया. इसके बाद वह सारे व्यक्ति वहां से फरार हो गए. लोगों के जाने के बाद महिला ने जैसे ही अपने बैग से पेपर निकाला उसके पैरों तले से जमीन खिसक गई. पेपर में डुप्लीकेट गहने रखे थे.

महिला ने की पुलिस से शिकायतः घटना के बाद महिला ने मामले की शिकायत पुलिस से की. महिला ने बताया कि झांसा देकर शख्स मेरे सारे सोने के गहने लेकर फरार हो गए. महिला ने बताया कि गहनों की कीमत लाखों में थी. पीड़ित महिला ने पुलिस से मामले में कार्रवाई करने की मांग की है.

ये भी पढ़ें-

धनबाद में दिनदहाड़े महिला से छिनतई, लाखों के गहने ले उड़े बदमाश

Loot In Dhanbad: दिनदहाड़े महिला से लाखों की छिनतई, बाइक सवार अपराधियों ने दिया वारदात को अंजाम, घटना सीसीटीवी में कैद

देश-विदेश भ्रमण के नाम पर लिए 55 हजार, रुपए लौटाने की मांग पर दी छेड़खानी में फंसाने की धमकी, पुलिस हिरासत में 12 युवक-युवतियां

जानकारी देती भुक्तभोगी महिला.

धनबादः जिले में अपराधी नए-नए तरीके से महिलाओं के गहने उड़ा रहे हैं. अपराधी खुद को पुलिस बताकर महिलाओं को शिकार बना रहे हैं. ऐसा ही एक मामला धनबाद के सदर थाना क्षेत्र के हीरापुर में प्रकाश में आया है. जिसमें अपराधी खुद को पुलिस बताकर एक बुजुर्ग महिला को झांसे में लेकर लाखों के गहने लेकर फरार हो गए. पहले अपराधियों ने गहनों को सुरक्षित रखने की बात कहकर महिला को झांसे में लिया और फिर उसके सोने के गहने लेकर चंपत हो गए.

खुद को पुलिस बताकर अपराधियों ने महिला के गहने उड़ाएः दरअसल, सरायढेला थाना क्षेत्र के वनस्थली कॉलोनी की रहने वाली बुजुर्ग महिला शिप्रा सरकार हीरापुर बाजार पहुंची थीं. हीरापुर स्थित यूनियन बैंक में वह कुछ काम के लिए आईं थी. बैंक में काम निपटाने के बाद वह बाजार जा रही थीं. इस दौरान खुद को पुलिस बताकर एक व्यक्ति ने उन्हें रोका. शख्स ने महिला से कहा कि आपने इतने सारे गहने क्यों पहन रखा है. सारे गहनों को उतार कर आप अपने पर्स में रख लें, वरना आपको जुर्माना भरना पड़ सकता है.

धोखे से अपराधियों ने बदल दिया गहने से भरा पेपरः इसके बाद देखते ही देखते चार-पांच अन्य लोग भी मौके पर पहुंच गए. सभी ने महिला को घेर लिया. महिला गहने नहीं खोलना चाहती थीं, लेकिन खुद को पुलिस बताकर मौके पर पहुंचे लोगों ने महिला पर दबाव बनाया. इसके बाद महिला ने अपने गहने उतार दिए. इसके बाद सामने खड़े शख्स ने महिला को एक पेपर दिया. शख्स ने कहा कि गहने को पेपर में रख दें. गहने पेपर में रखने के बाद महिला ने उसे अपने बैग में रख लिया. इस दौरान लोगों ने किसी तरह महिला का मोबाइल गिरा दिया. इसके बाद जैसे ही महिला मोबाइल उठाने के झुकी, इसी क्रम में व्यक्ति ने बैग से गहने से भरा पेपर निकाल लिया और नकली जेवर रखा एक अन्य पेपर बैग में डाल दिया. इसके बाद वह सारे व्यक्ति वहां से फरार हो गए. लोगों के जाने के बाद महिला ने जैसे ही अपने बैग से पेपर निकाला उसके पैरों तले से जमीन खिसक गई. पेपर में डुप्लीकेट गहने रखे थे.

महिला ने की पुलिस से शिकायतः घटना के बाद महिला ने मामले की शिकायत पुलिस से की. महिला ने बताया कि झांसा देकर शख्स मेरे सारे सोने के गहने लेकर फरार हो गए. महिला ने बताया कि गहनों की कीमत लाखों में थी. पीड़ित महिला ने पुलिस से मामले में कार्रवाई करने की मांग की है.

ये भी पढ़ें-

धनबाद में दिनदहाड़े महिला से छिनतई, लाखों के गहने ले उड़े बदमाश

Loot In Dhanbad: दिनदहाड़े महिला से लाखों की छिनतई, बाइक सवार अपराधियों ने दिया वारदात को अंजाम, घटना सीसीटीवी में कैद

देश-विदेश भ्रमण के नाम पर लिए 55 हजार, रुपए लौटाने की मांग पर दी छेड़खानी में फंसाने की धमकी, पुलिस हिरासत में 12 युवक-युवतियां

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.