ETV Bharat / state

नालंदा में युवक की दिनदहाड़े हत्या, हरियाणा से आए मां-पिता को लाने के क्रम में अपराधियों ने मारा चाकू - Murder In Nalanda - MURDER IN NALANDA

CRIMINALS STABBED YOUNG MAN : नालंदा में एक युवक की दिनदहाड़े चाकू मारकर हत्या कर दी गई है. घटना के बाद आरोपियों ने शव को सड़क किनारे फेंक दिया और मौके से फरार हो गए. बताया जा रहा कि युवक अपने मां और पिता को हरियाणा से लाने गए थे. तभी यह घटना घटी. पुलिस फिलहाल मामले की जांच में जुट गई है.

Murder In Nalanda
नालंदा में युवक की दिनदहाड़े हत्या (ETV Bharat)
author img

By ETV Bharat Bihar Team

Published : Jul 29, 2024, 7:32 PM IST

नालंदा: बिहार के नालंदा जिले से एक बड़ी खबर सामने आ रही है. जहां एक बार फिर से अपराधियों का तांडव देखने को मिला है. बताया जा रहा कि जिले में एक युवक की दिनदहाड़े चाकू से हमला कर हत्या कर दी गई है. वहीं, मौत के घाट उतारने के बाद उसे सड़क किनारे फेंक कर अपराधी फरार हो गए है.

परबलपूर थाना क्षेत्र का मामला: मिली जानकारी के अनुसार, जिले के परबलपूर थाना क्षेत्र में बदमाशों ने एक युवक की दिनदहाड़े सड़क पर चाकू से गोदकर हत्या कर दी है. मृतक की पहचान सोनवीर बिंद के 28 वर्षीय पुत्र अशोक बिंद के तौर पर हुआ है. घटना की सूचना पाकर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल बिहारशरीफ भेज दिया है. साथ ही अग्रतर कार्रवाई में जुट गई है.

''हमारे मां और पिता हरियाणा से मजदूरी कर घर आ रहे थे. उन्हीं को रिसीव करने के लिए हम लोग निश्चलगंज गए थे. बस से मां पिता को उतार कर जब लौटने लगे तो पिता ने कहा था कि एक बार बस पर जाकर देख लें कि कोई सामान तो नहीं छूटा है ना. उसी को देखने गया तो बस वाले ने दरवाजा बंद कर अशोक को पीटा और किसी धारदार हथियार से हत्या कर शव को सड़क किनारे फेंक दिया. साथ ही मौके से फरार हो गए.''- गोपी बिंद, मृतक के भाई

जांच में जुटी पुलिस: वहीं, जब काफी समय तक अशोक वापस नहीं आया तो गोपी बिंद उसे देखने के लिए बस के पास पहुंचे. वहां देखा कि आसपास काफी भीड़ जमा थी. गोपी जब भीड़ के पास पहुंचा तो देखा कि अशोक का शव सड़क पर पड़ा हुआ है. जिसके बाद उसने तुरंत भागकर इसकी जानकारी पुलिस और परिजनों को दी. फिलहाल पुलिस जांच कर मामले की कार्रवाई में जुट गई है. घटना का करण स्पष्ट नहीं हो पाया है.

इसे भी पढ़े- रोहतास में घर में घुसकर युवक पर चाकू से वार, घटना के बाद लीव इन में रहने वाली महिला फरार

नालंदा: बिहार के नालंदा जिले से एक बड़ी खबर सामने आ रही है. जहां एक बार फिर से अपराधियों का तांडव देखने को मिला है. बताया जा रहा कि जिले में एक युवक की दिनदहाड़े चाकू से हमला कर हत्या कर दी गई है. वहीं, मौत के घाट उतारने के बाद उसे सड़क किनारे फेंक कर अपराधी फरार हो गए है.

परबलपूर थाना क्षेत्र का मामला: मिली जानकारी के अनुसार, जिले के परबलपूर थाना क्षेत्र में बदमाशों ने एक युवक की दिनदहाड़े सड़क पर चाकू से गोदकर हत्या कर दी है. मृतक की पहचान सोनवीर बिंद के 28 वर्षीय पुत्र अशोक बिंद के तौर पर हुआ है. घटना की सूचना पाकर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल बिहारशरीफ भेज दिया है. साथ ही अग्रतर कार्रवाई में जुट गई है.

''हमारे मां और पिता हरियाणा से मजदूरी कर घर आ रहे थे. उन्हीं को रिसीव करने के लिए हम लोग निश्चलगंज गए थे. बस से मां पिता को उतार कर जब लौटने लगे तो पिता ने कहा था कि एक बार बस पर जाकर देख लें कि कोई सामान तो नहीं छूटा है ना. उसी को देखने गया तो बस वाले ने दरवाजा बंद कर अशोक को पीटा और किसी धारदार हथियार से हत्या कर शव को सड़क किनारे फेंक दिया. साथ ही मौके से फरार हो गए.''- गोपी बिंद, मृतक के भाई

जांच में जुटी पुलिस: वहीं, जब काफी समय तक अशोक वापस नहीं आया तो गोपी बिंद उसे देखने के लिए बस के पास पहुंचे. वहां देखा कि आसपास काफी भीड़ जमा थी. गोपी जब भीड़ के पास पहुंचा तो देखा कि अशोक का शव सड़क पर पड़ा हुआ है. जिसके बाद उसने तुरंत भागकर इसकी जानकारी पुलिस और परिजनों को दी. फिलहाल पुलिस जांच कर मामले की कार्रवाई में जुट गई है. घटना का करण स्पष्ट नहीं हो पाया है.

इसे भी पढ़े- रोहतास में घर में घुसकर युवक पर चाकू से वार, घटना के बाद लीव इन में रहने वाली महिला फरार

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.