ETV Bharat / state

रांची में बुजुर्ग महिला से छिनतई, सीसीटीवी में कैद हुई वारदात

रांची के सदर थाना क्षेत्र में बुजुर्ग महिला से अपराधियों ने सोने की चेन छीन ली. पुलिस मामले की जांच कर रही है.

bike-riding-criminal-snatched-old-women-gold-chain-ranchi
छितनई की घटना की सीसीटीवी तस्वीर (ईटीवी भारत)
author img

By ETV Bharat Jharkhand Team

Published : Nov 2, 2024, 5:20 PM IST

रांची: राजधानी रांची में छिनतई की वारदातों पर रोक लगाने में लगातार पुलिस नाकाम साबित हो रही है. सीनियर अधिकारियों के निर्देश के बावजूद थानेदारों के द्वारा स्नैचर्स पर नकेल नहीं कसा जा रहा है. ताजा मामला रांची के सदर थाना क्षेत्र का है, यहां एक बुजुर्ग महिला से बाइक सवार दो अपराधियों ने सरेआम सोने की चेन छिनतई कर आराम से फरार भी हो गए हैं.

सरेआम छिनतई की घटना

राजधानी रांची में सदर थाना क्षेत्र के विवेकानंद कॉलोनी में एक बुजुर्ग महिला से सोने की चेन छीनकर अपराधी फरार हो गए. मामले को लेकर बुजुर्ग महिला के बेटे विकास विजय ने सदर थाना में एफआईआर दर्ज करवाया है. बुजुर्ग महिला के पुत्र द्वारा दिए आवेदन के अनुसार उनकी माता शनिवार की सुबह बाजार से अपने घर लौट रही थी. बुजुर्ग महिला अपने घर के बिल्कुल पास आ गई थी. इसी दौरान बाइक पर सवार दो अपराधी ने अचानक सामने से आकर उनके गले से सोने की चेन झपट लिया और फिर फरार हो गए.

छिनतई की घटना का सीसीटीवी फुटेज (ईटीवी भारत)

सीसीटीवी में कैद हुई वारदात

दिन के उजाले में घर से बिल्कुल नजदीक अपराधियों के द्वारा छिनतई की पूरी वारदात सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गई है. सीसीटीवी फुटेज में साफ दिखाई दे रहा है कि एक बाइक पर सवार दो अपराधी काफी देर से विवेकानंद मोहल्ले में इधर-उधर घूम रहे थे. अपराधियों को देखकर यह पता चलता है कि वह काफी देर से बुजुर्ग महिला की रेकी कर रहे थे. जैसे ही महिला अपने कॉलोनी की तरफ आने लगी वैसे ही सामने से जाकर अपराधियों ने उनके गले से सोने की चेन छीन ली. वारदात को अंजाम देने के बाद दोनों अपराधी बड़े आसानी से मौके देख फरार भी हो गए हैं.

तलाश में जुटी पुलिस

सदर थाना प्रभारी कुलदीप कुमार ने बताया कि दोनों अपराधी हेलमेट पहने हुए हैं, लेकिन एक अपराधी ने जब हेलमेट खोला था तब उसकी तस्वीर सीसीटीवी फुटेज में कैद हो गई है. सीसीटीवी फुटेज के आधार पर दोनों अपराधियों की पहचान की जा रही है. थाना में चेन की छिनतई करने वाले अपराधियों का जो डोजियर खोला गया है, उनके आधार पर दोनों अपराधियों की पहचान करने की कोशिश की जा रही है. सीसीटीवी फुटेज में अपराधियों के बाइक का नंबर भी कैद हुआ है. जिस पर बैठकर दोनों अपराधी ने छिनतई की वारदात को अंजाम दिया है.

ये भी पढ़ें- रांची में पहली बार पकड़ी गई स्नैचिंग से जुड़ी महिला रिसीवर, बंगाल से जुड़े हैं गिरोह के तार - Snatchers gang in Ranchi

रांची में पिठोरिया गैंग करता था स्नैचिंग, गिरफ्त में लुटेरे - CHAIN SNATCHING GANG

बैंक से पीछा कर रहे थे अपराधी, घर के सामने से उड़ा ले गए रुपये से भरा बैग, घटना सीसीटीवी में कैद - Money Looted Infront House

रांची: राजधानी रांची में छिनतई की वारदातों पर रोक लगाने में लगातार पुलिस नाकाम साबित हो रही है. सीनियर अधिकारियों के निर्देश के बावजूद थानेदारों के द्वारा स्नैचर्स पर नकेल नहीं कसा जा रहा है. ताजा मामला रांची के सदर थाना क्षेत्र का है, यहां एक बुजुर्ग महिला से बाइक सवार दो अपराधियों ने सरेआम सोने की चेन छिनतई कर आराम से फरार भी हो गए हैं.

सरेआम छिनतई की घटना

राजधानी रांची में सदर थाना क्षेत्र के विवेकानंद कॉलोनी में एक बुजुर्ग महिला से सोने की चेन छीनकर अपराधी फरार हो गए. मामले को लेकर बुजुर्ग महिला के बेटे विकास विजय ने सदर थाना में एफआईआर दर्ज करवाया है. बुजुर्ग महिला के पुत्र द्वारा दिए आवेदन के अनुसार उनकी माता शनिवार की सुबह बाजार से अपने घर लौट रही थी. बुजुर्ग महिला अपने घर के बिल्कुल पास आ गई थी. इसी दौरान बाइक पर सवार दो अपराधी ने अचानक सामने से आकर उनके गले से सोने की चेन झपट लिया और फिर फरार हो गए.

छिनतई की घटना का सीसीटीवी फुटेज (ईटीवी भारत)

सीसीटीवी में कैद हुई वारदात

दिन के उजाले में घर से बिल्कुल नजदीक अपराधियों के द्वारा छिनतई की पूरी वारदात सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गई है. सीसीटीवी फुटेज में साफ दिखाई दे रहा है कि एक बाइक पर सवार दो अपराधी काफी देर से विवेकानंद मोहल्ले में इधर-उधर घूम रहे थे. अपराधियों को देखकर यह पता चलता है कि वह काफी देर से बुजुर्ग महिला की रेकी कर रहे थे. जैसे ही महिला अपने कॉलोनी की तरफ आने लगी वैसे ही सामने से जाकर अपराधियों ने उनके गले से सोने की चेन छीन ली. वारदात को अंजाम देने के बाद दोनों अपराधी बड़े आसानी से मौके देख फरार भी हो गए हैं.

तलाश में जुटी पुलिस

सदर थाना प्रभारी कुलदीप कुमार ने बताया कि दोनों अपराधी हेलमेट पहने हुए हैं, लेकिन एक अपराधी ने जब हेलमेट खोला था तब उसकी तस्वीर सीसीटीवी फुटेज में कैद हो गई है. सीसीटीवी फुटेज के आधार पर दोनों अपराधियों की पहचान की जा रही है. थाना में चेन की छिनतई करने वाले अपराधियों का जो डोजियर खोला गया है, उनके आधार पर दोनों अपराधियों की पहचान करने की कोशिश की जा रही है. सीसीटीवी फुटेज में अपराधियों के बाइक का नंबर भी कैद हुआ है. जिस पर बैठकर दोनों अपराधी ने छिनतई की वारदात को अंजाम दिया है.

ये भी पढ़ें- रांची में पहली बार पकड़ी गई स्नैचिंग से जुड़ी महिला रिसीवर, बंगाल से जुड़े हैं गिरोह के तार - Snatchers gang in Ranchi

रांची में पिठोरिया गैंग करता था स्नैचिंग, गिरफ्त में लुटेरे - CHAIN SNATCHING GANG

बैंक से पीछा कर रहे थे अपराधी, घर के सामने से उड़ा ले गए रुपये से भरा बैग, घटना सीसीटीवी में कैद - Money Looted Infront House

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.