पटना: राजधानी पटना के दानापुर थाना से कुछ ही दूरी पर अपराधियों ने दो लोगों को गोली मारकर जख्मी कर दिया है. दोनों घायल को निजी अस्पताल में इलाज चल रहा है. घटना के बाद से इलाके में दहशत का माहौल है. बताया जा रहा कि सोमवार को देर रात दानापुर थाना मोड़ के समीप चार की संख्या में आए अपराधियों ने प्रकाश केशरी नामक युवक पर ताबतोड़ गोलिया चला दी, जिसमें तीन गोली प्रकाश को तो वहीं एक गोली पास खड़े युवक को जा लगी.
एग रॉल खा रहा था पीड़ित: मिली जानकारी के अनुसार, प्रकाश केशरी अपने बड़े भाई गोलू के साथ दुकान बंद कर सामने की दुकान से एग रॉल खरीद खा रहा था. तभी एक स्कूटी और एक बाइक से लगभग चार की संख्या में अपराधी वहा पहुंचे और प्रकाश पर गोलियां चलानी शुरू कर दी. जिसमें प्रकाश को तीन गोली लगी. वहीं, पास खड़े एग रॉल खा रहे युवक को एक गोली लगी. गोलियों की आवाज सुन दानापुर पुलिस दौर कर मौके पर पहुंची. पुलिस के पहुंचने से पहले सभी अपराधी मौके से फरार हो गए.
"दानापुर थाना अंतर्गत प्रकाश केशरी एवं एक अन्य लड़के गोली मार दी गयी है. प्रारंभिक जांच में आपसी दुश्मनी की बात प्रकाश में आई है. जख़्मी प्रकाश पूर्व में भी हत्या के आरोप में जेल जा चुका है. उसी घटना को लेकर आज गोली मारी गयी हैं दोनों जख़्मीयों का इलाज चल रहा हैं तथा संदिग्ध के विरुद्ध छापामारी की जा रही हैं." - पीके भारद्वाज, दानापुर थाना अध्यक्ष
निजी अस्पताल में कराया भर्ती: अचानक हुई इस गोलीबारी से पूरे इलाके में हड़कंप मच गया. आनन फानन में पुलिस और पीड़ित के परिजन दोनों जख्मी को इलाज के लिए पटना के निजी अस्पताल भर्ती करवाया. जहां दोनों की हालत नाजुक बनी हुई है. बताया जा रहा कि पुरानी रंजिश में इस गोलीबारी की घटना को अंजाम दिया गया है. बता दें कि वर्ष 2022 में बीबीगंज भट्टा पर निवासी सोनू उर्फ छोटा खेसारी की थाना क्षेत्र के झुनझुना रोड मोड़ पर गोली मारकर हत्या कर दी गई थी. उस मामले में पुलिस ने प्रकाश को गिरफ्तार कर जेल भेजा था. जेल से प्रकाश जमानत पर रिहा हुआ था.
इसे भी पढ़े- पटना में युवक को मारी गोली, रंगदारी नहीं देने पर हुआ था विवाद - Firing In Patna