गया : बिहार के गया में कोर्ट से घर को लौट रहे पूर्व पार्षद के बेटे को अपराधियों ने गोली मारी है. अपराधियों की दो गोली पूर्व पार्षद रबिया खातून के पुत्र मोहम्मद परवेज को लगी है. गंभीर हालत में इलाज के लिए उसे मगध मेडिकल कॉलेज अस्पताल में भर्ती कराया गया है. घटना की जानकारी के बाद गया की सिटी एसपी प्रेरणा कुमार ने मौके पर पहुंचकर मामले की छानबीन शुरू कर दी है. अपराधियों की धर पकड़ के लिए छापेमारी तेज कर दी गई है.
गया में अपराधियों ने मारी गोली : घटना गया शहर के सिविल लाइन थाना क्षेत्र अंतर्गत की है. बताया जाता है कि साहमीर तक्या मुहल्ले का निवासी मोहम्मद परवेज कोर्ट से किसी मामले की गवाही देकर निकाला था. कोर्ट से बाहर निकलने के बाद वह अपने घर जा रहा था. वह कोर्ट से ढाई सौ मीटर की दूरी पर बिसार तालाब के समीप पहुंंचा था. इसी दौरान घात लगाए अपराधियों ने फायरिंग शुरू कर दी.
परवेज को लगी दो गोली लगी : मोहम्मद परवेज को अपराधियों की दो गोली लगी है. वहीं, घटना को अंजाम देने के बाद अपराधी मौके से भाग निकलने में सफल रहे. अपराधियों की संख्या तीन से चार के बीच की बताई जा रही है. इधर मामले की जानकारी होते ही सिविल लाइन थाना की पुलिस मौके पर पहुंची और घायल पूर्व पार्षद के बेटे को तुरंत मगध मेडिकल कॉलेज अस्पताल लेकर गई. वहीं, घटना की छानबीन के लिए गया की सिटी एसपी प्रेरणा कुमार भी पहुंची.
''पूर्व पार्षद के बेटे मोहम्मद परवेज को गोली मारने की घटना सामने आई है. पुलिस मामले में कार्रवाई कर रही है. जल्द ही अपराधियों की गिरफ्तारी की जाएगी.''- प्रेरणा कुमार, सिटी एसपी, गया
पुलिस ने की कार्रवाई तेज की : वहीं, घटना के बाद गया पुलिस ने कार्रवाई तेज कर दी है. अपराधियों की पहचान के लिए सीसीटीवी फुटेज खंगाले जा रहे हैं. पुलिस संभावित अपराधियों की तलाश में छापेमारी कर रही है. बताया जा रहा है, कि मोहम्मद परवेज को एक गोली बांह, एक पंजरे के पास लगी है.
रंजिश में घटना होने की आशंका : वैसे बताया जा रहा है, कि पूर्व से चल रही रंजिश में इस तरह की घटना हुई है. गोली लगने से गंभीर रूप से घायल हुए पूर्व पार्षद के बेटे मोहम्मद परवेज का भी आपराधिक इतिहास रहा है. वहीं, घटना की जानकारी के बाद काफी संख्या में लोग मगध मेडिकल कॉलेज अस्पताल पहुंचे हैं.
ये भी पढ़ें :-
पीछे से आया, बीच सड़क पर सीने में उतार दी गोली, गया में सनसनीखेज वारदात - Firing In Gaya
गया में ताबड़तोड़ फायरिंग, 72 साल के बुजुर्ग की हत्या, युवक की स्थिति चिंताजनक - Firing In Gaya