गुमला: जिले के मेन रोड स्थित कनक ज्वेलर्स में फायरिंग की गई है. मंगलवार को दिनदहाड़े लूट की नीयत से पहुंचे तीन अपराधियों ने दुकान मालिक प्रकाश कुमार पर ताबड़तोड़ गोलियां चला दी. जिससे गोली उनके हाथ को छूती हुई निकल गई, इससे उनके हाथ की एक अंगुली जख्मी हो गई. उन्हें इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया.
घटना की जानकारी देते हुए दुकान मालिक प्रकाश ने बताया कि मंगलवार को वे दुकान खोलकर चाय पी रहे थे. उसी दौरान अपाचे बाइक पर सवार तीन लोग हथियार के साथ दुकान पर आए. उनमें से एक ने उनकी कनपटी पर रिवॉल्वर सटा दी. वे चाय पी रहे थे, उन्होंने लुटेरों के चेहरे पर गर्म चाय फेंक दी और उनसे भिड़ गए. इस दौरान लुटेरों ने गोली चला दी, जो उनके हाथ की अंगुली को छूती हुई निकल गई.
उन्होंने बताया कि लुटेरों ने बाहर जाते हुए भी उन पर दो और गोलियां चलाई, जिसमें से एक उनके पैर को और दूसरी कंधे के ऊपर लगी. इसके बाद तीनों मौके से फरार हो गए. पुलिस मौके पर पहुंचकर जांच में जुट गई है. गुमला में लगातार हो रही लूट और चोरी की घटनाओं से व्यवसायी वर्ग दहशत में है, पुलिस व्यवस्था पूरी तरह फेल नजर आ रही है. फिलहाल पुलिस मौके पर पहुंच कर पूरे मामले की जांच में जुट गई है.
वहीं घटना को लेकर एसपी शंभू कुमार सिंह ने कहा कि ज्वेलर्स शॉप में फायरिंग हुई है. शॉप के मालिक के अंगुली में चोट आई है. सीसीटीवी की जांच की जा रही है. आरोपियों की तलाश की जा रही है. ऐसी घटना दोबारा न हो, इसकी पूरी कोशिश की जाएगी.
यह भी पढ़ें:
रांची के डीपी ज्वेलर्स लूटकांड में पुलिस को सफलता, चार लुटेरे गिरफ्तार - DP Jewelers robbery Case