रुड़की: हरिद्वार जिले के भगवानपुर थाना क्षेत्र में बाइक सवार दो बदमाशों ने युवक को गोली मार दी. गनीमत रही कि गोली युवक की जांघ और हाथ में लगी है, जिससे वह गंभीर रूप से घायल हो गया. घायल युवक को उपचार के लिए सिविल अस्पताल रुड़की में भर्ती कराया गया है जहां पर उसका उपचार चल रहा है. वहीं सूचना पर पहुंची पुलिस मामले की जांच पड़ताल कर करने में लगी हुई है.
जानकारी के मुताबिक भगवानपुर थाना क्षेत्र के पुहाना गांव का रहने वाला नदीम मजदूरी का काम करता है. बताया जा रहा है कि बुधवार नौ अक्टूबर देर रात को नदीम अपने घर आ रहा था. जैसे ही वह पुहाना गांव के पास पहुंचा तो पीछे से दो बाइक सवार आ गए. इससे पहले कि नदीम कुछ समझ पाता बाइक सवार बदमाशों ने उसके साथ धक्का-मुक्की शुरू कर दी.
इसी दौरान बदमाशों ने तमंचा निकाल कर नदीम को गोली मार दी. गनीमत रही कि गोली नदीम की हाथ और पैर में लगी. जिससे वो गंभीर रूप से घायल हो गया. वहीं गोली की आवाज सुनकर आसपास के लोग घटनास्थल की तरफ दौड़ पड़े. लोगों की बदमाशों को पकड़ने का प्रयास भी किया, लेकिन तबतक वो फरार हो गए थे.
मामले की जानकारी मिलते ही भगवानपुर थाना पुलिस मौके पर पहुंची और बदमाशों की तलाश शुरू की गई, लेकिन उनका कोई पता नहीं चल सका. वहीं घायल युवक को उपचार के लिए रूड़की के सिविल अस्पताल में भर्ती कराया गया है, बताया गया है कि किसी विवाद के चलते घटना को अंजाम दिया गया है और हमलावर रामपुर गांव के बताए गए हैं.
सिविल अस्पताल के डॉक्टर प्रणव प्रताप ने बताया कि युवक के हाथ और पैर में गोली लगी है. घायल को एक्सरे के लिए भेजा गया है. घायल की स्तिथि नाजुक है. एक्सरे के बाद हायर सेंटर के लिए रेफर किया जाएगा. भगवानपुर थाना प्रभारी निरीक्षक सूर्यभूषण नेगी ने बताया कि हमलावरों की तलाश की जा रही है जल्द ही हमलावरों को पकड़ लिया जाएगा.
पढ़ें---