लोहरदगा: कैरो थाना क्षेत्र के उतका गांव में अपराधियों ने दो ट्रैक्टर में आग लगाकर फूंकने की कोशिश की. हालांकि पुलिस ने अपराधियों के मंसूबे को विफल कर दिया. समय रहते घटनास्थल पर पहुंची पुलिस की वजह से दो ट्रैक्टर को पूरी तरह से जलने से बचा लिया गया. यह घटना लोहरदगा जिले के कैरो थाना क्षेत्र की है.
दरअसल, लोहरदगा जिले के कैरो थाना क्षेत्र के उतका गांव में शनिवार की रात अज्ञात अपराधियों ने दो ट्रैक्टर में आग लगा दी. हालांकि कैरो थाना पुलिस की सक्रियता से दोनों ट्रैक्टर पूरी तरह से जलने से बच गए. फिलहाल पुलिस द्वारा इस मामले की जांच और आगे की कार्रवाई की जा रही है.
आपसी रंजिश का हो सकता है यह मामला
पुलिस के मुताबिक, पीड़ित ब्रजकिशोर साहू के दो ट्रैक्टर में अज्ञात अपराधियों ने शनिवार की देर रात को आग लगा दी. प्रतिदिन की तरह कैरो थाना क्षेत्र के उतका गांव निवासी ब्रजकिशोर ने अपने दोनों ट्रैक्टर को घर के बाहर खड़ा कर अंदर सो रहे थे. इस बीच कैरो थाना के एसआई मनोज गुप्ता सहित सशस्त्र बल गश्त पर निकले हुए थे. तभी पुलिस की नजर जलते ट्रैक्टर पर पड़ी. पुलिस द्वारा ब्रजकिशोर साहू को बुलाकर आग को बुझाया गया.
इस घटना में एक ट्रैक्टर का चालक सीट, टायर और दूसरे ट्रैक्टर का एक टायर जल गया. वहीं, पुलिस को घटनास्थल से एक तेल का डिब्बा बरामद किया गया. मामले में कैरो थाना प्रभारी नीरज कुमार का कहना है कि पुलिस जांच कर रही है. ऐसा लग रहा है जैसे आपसी रंजिश में इस घटना को अंजाम दिया गया है. पुलिस जल्द ही अपराधियों को धर दबोचेगी और उसके बाद ही घटना के पीछे की वजह साफ हो पाएगी.
ये भी पढ़ें: झारखंड विधानसभा पहुंचा जंगली हाथी, पूरी रात परेशान रही पुलिस
ये भी पढ़ें: रांची के स्पा में चल रहा था गंदा काम, पुलिस ने छापेमारी कर एक दर्जन से अधिक लोगों को दबोचा