सहरसा: बिहार के सहरसा जिले में पुलिस ने वांटेड अपराधी संजय झा और उसका सहयोगी रमन यादव को गिरफ्तार कर लिया है. उसके पास से पुलिस ने 1 देसी पिस्टल, 6 जिंदा कारतूस, 1 मैगजीन, 2 मोबाइल बरामद किया है. संजय झा कहरा का रहने वाला है तो वहीं रमन यादव सदर थाना क्षेत्र के बटराहा वार्ड नं 36 का रहने वाला है. शुक्रवार को सदर थाना में एसडीपीओ आलोक कुमार प्रेस वार्ता कर गिरफ्तारी के बाबत जानकारी दी.
कैसे हुई गिरफ्तारीः दिनांक 6 जून को पुलिस को गुप्त सूचना मिली थी कि अपराधी संजय झा अपने सहयोगी रमन कुमार के साथ सदर थाना क्षेत्र के कहरा कुटी स्थित अपने निर्माणाधीन शिव मंदिर के प्रांगण में बैठा हुआ है. इसी गुप्त सूचना पर पुलिस अवर निरीक्षक मनीष कुमार दल बल के साथ उक्त स्थल पर पहुंचकर छापेमारी किया. जहां से अपराधी संजय झा और उसके सहयोगी रमन यादव को गिरफ्तार कर लिया गया.
पब्लिक के लिए खतरा बन गया थाः एसडीपीओ आलोक कुमार ने बताया कि संजय झा कुख्यात अपराधी है. अभी हाल ही में 503/24 कांड दर्ज हुआ है, जिसमें दहशत फैलाने हेतु नरियार में पुला के पास हवाई फायरिंग किया था जिसमें वो वांछित था. साथ ही साथ इसका नाम भू माफिया के रूप में भी आ रहा था. आम आदमी के लिए ये खतरा बना हुआ था. साथ ही साथ हथियार के व्यापार में भी इसकी संलिप्त की जानकारी मिली थी. इसेके ऊपर अभीतक 17 आपराधिक इतिहास की जानकारी मिली है. दो कांड में वांछित भी था.
"दिनांक 6 जून को गुप्त सूचना मिली थी कि संजय झा पिता नवकान्त झा अपने निर्माणाधीन शिव मंदिर के प्रांगण में अपने अन्य सहयोगी रमन यादव के साथ हथियार लेकर बैठा हुआ है. प्राप्त सूचना के आधार पर सदर थाना और डीआईयू टीम के द्वारा छापेमारी की गयी. संजय झा और रमन यादव को हथियार के साथ गिरफ्तार किया गया." - एसडीपीओ आलोक कुमार
इसे भी पढ़ेंः सहरसा में हथियार तस्कर गिरफ्तार, 1 देसी रायफल और मैगजीन बरामद - Criminal Arrested In Saharsa
इसे भी पढ़ेंः सहरसा में महिला की गला रेतकर हत्या, मायके से जा रही थी ससुराल - Murder In Saharsa