पाकुड़: जिले के हिरणपुर थाना क्षेत्र के सीतपहाड़ी गांव स्थित एक क्रशर प्लांट में गुरुवार अहले सुबह हथियारबंद अपराधियों ने लूटपाट की घटना को अंजाम दिया. वारदात को अंजाम देने के बाद सभी अपराधी मौके से फरार हो गए. घटना की सूचना जैसे ही हिरणपुर पुलिस को मिली दलबल के साथ मौके पर पहुंची और छानबीन शुरू कर दी.
अहले सुबह वारदात को दिया अंजाम
प्राप्त जानकारी के मुताबिक अहले सुबह 3.30 बजे दो बाइक पर सवार चार अपराधी क्रशर प्लांट पहुंचे. अपराधियों ने कार्यालय में मौजूद एक कर्मी को पिस्तौल का भय दिखाकर अलमीरा में रखे लगभग 1 लाख 76 हजार रूपये लूट लिए और वहां से चलते बने. जानकारी के मुताबिक जिस वक्त अपराधी घटना को अंजाम देने पहुंचे थे, उस वक्त वहां के अधिकांश कर्मी शेहरी के लिए गए हुए थे और एक कर्मी कार्यालय में मौजूद था.
घटनास्थल पर पहुंची पुलिस
वारदात की खबर पुलिस को दी गई. घटना की सूचना मिलते ही थाना प्रभारी नवीन कुमार, अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी दयानंद आजाद मौके पर पहुंचे और घटना को लेकर मौजूद कर्मियों से पूछताछ की. एसडीपीओ ने मौजूद थाना प्रभारी एवं अन्य पुलिस अधिकारियों को आवश्यक दिशा निर्देश दिए.
अपराधियों की धर-पकड़ के लिए छापेमारी
लूटपाट की इस घटना को लेकर थाना प्रभारी नवीन कुमार ने बताया कि सूचना मिलते ही पुलिस मौके पहुंची और घटना की छानबीन शुरू कर दी है. थाना प्रभारी ने बताया कि पुलिस अपराधियों की धर पकड़ को लेकर संभावित ठिकानो पर छापेमारी भी कर रही है.
ये भी पढ़ेंः
हथियार की नोंक पर बदमाशों ने दिया लूट की घटना को अंजाम, एक लाख लेकर हुए फरार
पलामू में डेढ़ लाख की छिनतई, बेटी की शादी के लिए बैंक से निकाले थे रुपए
सीएसपी संचालक से लूटे गए पैसे के साथ अपराधी गिरफ्तार, देशी पिस्तौल और चोरी की बाइक भी बरामद