ETV Bharat / state

10 मिनट में बैंक की तिजौरी से 14 लाख की लूट, बंदूक की नोक पर कर्मचारी और ग्राहक को बाथरूम में बनाया बंधक - LOOT IN PATNA

14 LAKH LOOTED IN PATNA: बिहार की राजधानी पटना से इस वक्त की बड़ी खबर आ रही है. जहां दिनदहाड़े 14 लाख रुपये की लूटपाट हुई है. महज 10 मिनट में बैंक की तिजौरी से 14 लाख लूटकर बदमाश फरार हो गए. वहीं, पुलिस मौके पर पहुंचकर मामले की छानबीन में जुट गई है.

Loot In Patna
पटना में लूट (ETV Bharat)
author img

By ETV Bharat Bihar Team

Published : Jun 3, 2024, 1:25 PM IST

Updated : Jun 3, 2024, 3:03 PM IST

पटना में 14 लाख की लूट (ETV Bharat)

पटना: राजधानी पटना में दिनदहाड़े 14 लाख की लूट हुई है. जिले के बिहटा थानाक्षेत्र के गोखूलपुर गांव स्थित उत्कर्ष स्मॉल फाइनेंस बैंक में हथियार बंद अपराधियों ने लूट की बड़ी वारदात को अंजाम दिया है. जहां बैंक में घुसकर कर्मचारियों और ग्राहकों को बाथरूम में बंदकर तिजोरी से 14 लाख रुपये लूटकर फरार हो गए. वहीं, घटना की सूचना पर पहुंची पुलिस मामले की जांच में जुट गई है.

पटना में 14 लाख की लूट: बताया जाता है कि हर दिन की तरह सोमवार की सुबह भी सामान्य तरीके से बैंक का कार्य चल रहा था. इसी दौरान करीब पौने 11 बजे आधा दर्जन अपराधियों ने बैंक में घुसकर बैंक के गार्ड को हथियार का भय दिखाकर बैंक में मौजूद सभी लोगों को बाथरूम में बंद कर दिया और लॉकर रूम की चाबी छीन ली. 10 मिनट में बैंक की तिजौरी से 14 लाख रुपये से अधिक की रकम लेकर फरार हो गए.

क्या बोले बैंक मैनेजर?: लूट की घटना के बारे में जानकारी देते हुए बैंक मैनेजर राजेश कुमार ने कहा कि पता चला कि करीब आधा दर्जन संख्या में हथियार बंद अपराधी मुंह पर गमछा और माक्स लगाए हुए अचानक बैंक में घुस आए. इसके बाद पहले गार्ड को हथियार के बल पर बंधक बना लिया. जबतक अन्य कर्मी कुछ समझ पाते तभी सभी अपराधी जान से मारने की धमकी देते हुए सभी स्टाफ और कई महिला समेत अन्य ग्राहकों को बाथरूम में बंद कर दिया.

"रोज की तरह आज भी करीब 7 बजे बैंक खुल गया था. बैंक के निजी काम से हम बाहर निकल गए थे. करीब साढ़े ग्यारह बजे फोन से सूचना मिली कि बैंक में लूट हो गई है. गार्ड से चाबी छीनकर करीब 10 मिनट में बैंक की तिजौरी से 14 लाख रुपये से अधिक लेकर फरार हो गए. फिलहाल इस घटना के बाद सभी बैंक कर्मी डरे सहमे हुए हैं."- राजेश कुमार, बैंक मैनेजर

क्या बोले डीएसपी?: घटना की पुष्टि करते हुए डीएसपी पंकज कुमार ने बताया कि बैंक में लगभग 14 लाख की लूट हुई है. सूचना मिलने के बाद पुलिस मौके पर पहुंची है. फिलहाल सीसीटीवी फुटेज की मदद से अपराधियों को पहचान करने में जुटी है. डीएसपी ने कहा कि आवेदन आने के बाद आगे की कार्रवाई की जाएगा."- पंकज मिश्रा, डीएसपी, दानापुर

ये भी पढ़ें:

Loot In Patna : पटना के अगमकुआं में दिनदहाड़े लूट, फाइनेंस कंपनी के कर्मी से 20 लाख 70 हजार अपराधियों ने लूटा

पटना में स्वर्ण व्यवसायी से बंदूक की नोक पर 10 लाख की लूट, एक अपराधी गिरफ्तार - Loot In Patna

अगर आप पटना के अपार्टमेंट में हैं तो ये मत समझिए कि Safe हैं! विश्वास नहीं हो तो ये Video देख लीजिए - Loot In Patna

पटना में 14 लाख की लूट (ETV Bharat)

पटना: राजधानी पटना में दिनदहाड़े 14 लाख की लूट हुई है. जिले के बिहटा थानाक्षेत्र के गोखूलपुर गांव स्थित उत्कर्ष स्मॉल फाइनेंस बैंक में हथियार बंद अपराधियों ने लूट की बड़ी वारदात को अंजाम दिया है. जहां बैंक में घुसकर कर्मचारियों और ग्राहकों को बाथरूम में बंदकर तिजोरी से 14 लाख रुपये लूटकर फरार हो गए. वहीं, घटना की सूचना पर पहुंची पुलिस मामले की जांच में जुट गई है.

पटना में 14 लाख की लूट: बताया जाता है कि हर दिन की तरह सोमवार की सुबह भी सामान्य तरीके से बैंक का कार्य चल रहा था. इसी दौरान करीब पौने 11 बजे आधा दर्जन अपराधियों ने बैंक में घुसकर बैंक के गार्ड को हथियार का भय दिखाकर बैंक में मौजूद सभी लोगों को बाथरूम में बंद कर दिया और लॉकर रूम की चाबी छीन ली. 10 मिनट में बैंक की तिजौरी से 14 लाख रुपये से अधिक की रकम लेकर फरार हो गए.

क्या बोले बैंक मैनेजर?: लूट की घटना के बारे में जानकारी देते हुए बैंक मैनेजर राजेश कुमार ने कहा कि पता चला कि करीब आधा दर्जन संख्या में हथियार बंद अपराधी मुंह पर गमछा और माक्स लगाए हुए अचानक बैंक में घुस आए. इसके बाद पहले गार्ड को हथियार के बल पर बंधक बना लिया. जबतक अन्य कर्मी कुछ समझ पाते तभी सभी अपराधी जान से मारने की धमकी देते हुए सभी स्टाफ और कई महिला समेत अन्य ग्राहकों को बाथरूम में बंद कर दिया.

"रोज की तरह आज भी करीब 7 बजे बैंक खुल गया था. बैंक के निजी काम से हम बाहर निकल गए थे. करीब साढ़े ग्यारह बजे फोन से सूचना मिली कि बैंक में लूट हो गई है. गार्ड से चाबी छीनकर करीब 10 मिनट में बैंक की तिजौरी से 14 लाख रुपये से अधिक लेकर फरार हो गए. फिलहाल इस घटना के बाद सभी बैंक कर्मी डरे सहमे हुए हैं."- राजेश कुमार, बैंक मैनेजर

क्या बोले डीएसपी?: घटना की पुष्टि करते हुए डीएसपी पंकज कुमार ने बताया कि बैंक में लगभग 14 लाख की लूट हुई है. सूचना मिलने के बाद पुलिस मौके पर पहुंची है. फिलहाल सीसीटीवी फुटेज की मदद से अपराधियों को पहचान करने में जुटी है. डीएसपी ने कहा कि आवेदन आने के बाद आगे की कार्रवाई की जाएगा."- पंकज मिश्रा, डीएसपी, दानापुर

ये भी पढ़ें:

Loot In Patna : पटना के अगमकुआं में दिनदहाड़े लूट, फाइनेंस कंपनी के कर्मी से 20 लाख 70 हजार अपराधियों ने लूटा

पटना में स्वर्ण व्यवसायी से बंदूक की नोक पर 10 लाख की लूट, एक अपराधी गिरफ्तार - Loot In Patna

अगर आप पटना के अपार्टमेंट में हैं तो ये मत समझिए कि Safe हैं! विश्वास नहीं हो तो ये Video देख लीजिए - Loot In Patna

Last Updated : Jun 3, 2024, 3:03 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.