ETV Bharat / state

पलामू पुलिस लोकसभा चुनाव को लेकर अलर्ट, 44 अपराधियों की फेहरिस्त तैयार, दो अपराधी जिला बदर, कई पर सीसीए लगाने का प्रस्ताव - Palamu Police Alert

Palamu police prepared criminals list. पलामू पुलिस लोकसभा चुनाव को लेकर अलर्ट हो गई है. शांति और निष्पक्ष चुनाव कराने के लिए अपराधियों के फेहरिस्त तैयार की जा रही है. चुनाव के दौरान शांति भंग करने की आशंका को देखते हुए पुलिस ने दर्जनों अपराधियों की सूची तैयार की है.

http://10.10.50.75//jharkhand/20-March-2024/jh-pal-03-zila-badar-criminal-pkg-7203481_20032024153342_2003f_1710929022_529.jpg
Palamu Police Prepared Criminals List
author img

By ETV Bharat Jharkhand Team

Published : Mar 20, 2024, 6:37 PM IST

Updated : Mar 20, 2024, 7:54 PM IST

पलामू: लोकसभा चुनाव 204 को लेकर पुलिस ने अपराधियों की लिस्ट तैयार की है. अकेले मेदिनीनगर नगर टाउन थाना की पुलिस ने 44 अपराधियों की सूची तैयार की है और उनके खिलाफ कार्रवाई की योजना तैयार की गई है. पुलिस ने सभी अपराधियों का आपराधिक रिकॉर्ड एकत्रित किया है और उससे जुड़े अपराधियों के खिलाफ भी कार्रवाई की योजना तैयार की है.

पहले चरण में एक अपराधी को किया गया जिलाबदर, कई पर सीसीए लगाने का प्रस्ताव

पहले चरण में राजू तिर्की और बिट्टू सिंह को जिलाबदर किया गया है, जबकि अन्य दो अपराधियों के खिलाफ जिलाबदर का प्रस्ताव दिया गया है. राजू तिर्की पर मेदिनीनगर टाउन थाना, सदर थाना क्षेत्र में कई एफआईआर दर्ज है, जबकि बिट्टू सिंह के खिलाफ हुसैनाबाद अनुमंडल क्षेत्र में एफआईआर दर्ज है. पलामू एसपी रीष्मा रमेशन ने बताया कि राजू तिर्की और बिट्टू सिंह को जिला बदर किया गया है. यह जिला बदर छह महीने के लिए लागू है. एसपी ने बताया कि राजू तिर्की के खिलाफ जिला बदर जनवरी से ही लागू है. एसपी ने बताया कि पुलिस लोकसभा चुनाव को लेकर तैयारियों में जुटी है. इसी कड़ी में कई कदम उठाए जा रहे हैं. कई अपराधियों पर सीसीए का भी प्रस्ताव है.

आपराधिक इतिहास को लेकर तैयार की जा रही रिपोर्ट, हथियार के लाइसेंस भी रद्द करने का है प्रस्ताव

पलामू पुलिस अपराधी के इतिहास को लेकर एक रिपोर्ट तैयार कर रही है और आपराधिक इतिहास के आधार पर कार्रवाई करने की तैयारी में है. पुलिस ने कई अपराधियों को चिन्हित किया है जिस पर कई आपराधिक मामले दर्ज हैं. पुलिस ने अपराधियों के हथियार का लाइसेंस भी कैंसिल करने के लिए प्रस्ताव तैयार किया है. पलामू पुलिस ने जिन 44 अपराधियों का खाखा तैयार किया है, उनपर पलामू के विभिन्न थानों में 300 से अधिक एफआईआर दर्ज है. यह एफआईआर हत्या, अपहरण, रंगदारी, आर्म्स एक्ट के मामले दर्ज हैं.

पलामू: लोकसभा चुनाव 204 को लेकर पुलिस ने अपराधियों की लिस्ट तैयार की है. अकेले मेदिनीनगर नगर टाउन थाना की पुलिस ने 44 अपराधियों की सूची तैयार की है और उनके खिलाफ कार्रवाई की योजना तैयार की गई है. पुलिस ने सभी अपराधियों का आपराधिक रिकॉर्ड एकत्रित किया है और उससे जुड़े अपराधियों के खिलाफ भी कार्रवाई की योजना तैयार की है.

पहले चरण में एक अपराधी को किया गया जिलाबदर, कई पर सीसीए लगाने का प्रस्ताव

पहले चरण में राजू तिर्की और बिट्टू सिंह को जिलाबदर किया गया है, जबकि अन्य दो अपराधियों के खिलाफ जिलाबदर का प्रस्ताव दिया गया है. राजू तिर्की पर मेदिनीनगर टाउन थाना, सदर थाना क्षेत्र में कई एफआईआर दर्ज है, जबकि बिट्टू सिंह के खिलाफ हुसैनाबाद अनुमंडल क्षेत्र में एफआईआर दर्ज है. पलामू एसपी रीष्मा रमेशन ने बताया कि राजू तिर्की और बिट्टू सिंह को जिला बदर किया गया है. यह जिला बदर छह महीने के लिए लागू है. एसपी ने बताया कि राजू तिर्की के खिलाफ जिला बदर जनवरी से ही लागू है. एसपी ने बताया कि पुलिस लोकसभा चुनाव को लेकर तैयारियों में जुटी है. इसी कड़ी में कई कदम उठाए जा रहे हैं. कई अपराधियों पर सीसीए का भी प्रस्ताव है.

आपराधिक इतिहास को लेकर तैयार की जा रही रिपोर्ट, हथियार के लाइसेंस भी रद्द करने का है प्रस्ताव

पलामू पुलिस अपराधी के इतिहास को लेकर एक रिपोर्ट तैयार कर रही है और आपराधिक इतिहास के आधार पर कार्रवाई करने की तैयारी में है. पुलिस ने कई अपराधियों को चिन्हित किया है जिस पर कई आपराधिक मामले दर्ज हैं. पुलिस ने अपराधियों के हथियार का लाइसेंस भी कैंसिल करने के लिए प्रस्ताव तैयार किया है. पलामू पुलिस ने जिन 44 अपराधियों का खाखा तैयार किया है, उनपर पलामू के विभिन्न थानों में 300 से अधिक एफआईआर दर्ज है. यह एफआईआर हत्या, अपहरण, रंगदारी, आर्म्स एक्ट के मामले दर्ज हैं.

ये भी पढ़ें-

इंटर स्टेट बॉर्डर पर अवैध शराब की निगरानी, खेप जब्त होने बाद पूरे नेटवर्क पर कार्रवाई

नशे के सौदागरों के खिलाफ कोर्ट की बड़ी कार्रवाई, दो ड्रग तस्करों को 20-20 वर्ष सश्रम कारावास की सजा, दो लाख जुर्माना भी लगाया

पलामू लोकसभा क्षेत्र में 13 मई को होगी वोटिंग, जीएलए कॉलेज में की जाएगी मतों की गिनती

Last Updated : Mar 20, 2024, 7:54 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.