ETV Bharat / state

कोयला ट्रक में आग लगाने की घटना में हाथ होने से जेजेएमपी नक्सली संगठन किया इंकार, पर्चा फेंक कर दी जानकारी - COAL LOADED TRUCK FIRE IN LATEHAR

लातेहार में कोयला से लदा ट्रक पर अपराधियों ने आग लगा कर जेजेएमपी नक्सली के नाम से पर्चा फेंका, जिससे संगठन ने इंकार किया है.

criminals-fire-coal-loaded-truck-threw-leaflets-name-jjmp-naxalite-latehar
जेजेएमपी नक्सली प्रेस विज्ञाप्ति कर संगठन का पर्चा होने से इंकार किया (ईटीवी भारत)
author img

By ETV Bharat Jharkhand Team

Published : Nov 6, 2024, 5:32 PM IST

लातेहार: जिले के बालूमाथ थाना क्षेत्र अंतर्गत गोलीतांड के पास मंगलवार रात कोयला से लदे ट्रक को आग लगा दी गई था और घटनास्थल पर जेजेएमपी नक्सली संगठन के नाम से पर्चा छोड़ गया था. जिसके बाद आग लगाने का आरोप जेजेएमपी नक्सली संगठन पर लगाया गया था. इस घटना को लेकर जेजेएमपी के प्रवक्ता कर्मवीर ने प्रेस विज्ञप्ति जारी करते हुए कहा है कि घटना के बाद जो पर्चा छोड़ा गया है, वह जेजेएमपी संगठन का नहीं है. कुछ लोग संगठन को बदनाम करने के लिए यह साजिश रचे हैं.

दरअसल मंगलवार की रात अज्ञात अपराधियों ने कोयला लोड दो ट्रकों में आग लगा दी थी. घटना के बाद अपराधियों ने घटनास्थल पर एक पर्चा भी छोड़ा था. पर्चा जेजेएमपी सबजोनल कमांडर विक्रमजी के नाम से था. पर्चा के माध्यम से कोयला कारोबार तथा अन्य व्यवसाय से जुड़े लोगों को धमकी दी गई थी. अपराधियों के द्वारा इस दौरान फायरिंग भी की गई थी. अपराधियों ने पर्चा में अपना मोबाइल नंबर भी लिख रखा था.

जेजेएमपी ने घटना में अपनी संलिप्तता से किया इनकार

इस घटना में जेजेएमपी नक्सली संगठन का नाम आने पर बुधवार को संगठन प्रवक्ता कर्मवीर ने प्रेस रिलीज जारी कर घटना में संगठन का हाथ होने से पूरी तरह इनकार किया है. विज्ञप्ति के माध्यम से कहा है कि कुछ लोग संगठन को बदनाम करने के लिए इस प्रकार की साजिश रच रहे हैं. संगठन में विक्रम जी के नाम से जो पर्चा छोड़ा गया है वह पूरी तरह फर्जी है. कर्मवीर ने विज्ञप्ति के माध्यम से यह भी अपील किया कि प्रशासन पूरे मामले की निष्पक्ष जांच करें और घटना में जो भी दोषी हो उसे सजा दिलवाएं.

संगठन के नाम पर दहशत फैलाने की थी साजिश

दरअसल लातेहार के कोलियरी एरिया में रंगदारी वसूलने के लिए कई प्रकार के अपराधी सक्रिय रहते हैं. अपना दहशत बनाने के लिए अपराधियों के द्वारा विभिन्न नक्सली संगठनों के नाम का भी उपयोग किया जाता है. इधर जेजेएमपी के द्वारा घटना को अंजाम दिए जाने से साफ इंकार किए जाने के बाद यह सवाल खड़ा हो गया है कि आखिर क्षेत्र में कौन सा नया अपराधी संगठन सक्रिय हो गया है.

लातेहार: जिले के बालूमाथ थाना क्षेत्र अंतर्गत गोलीतांड के पास मंगलवार रात कोयला से लदे ट्रक को आग लगा दी गई था और घटनास्थल पर जेजेएमपी नक्सली संगठन के नाम से पर्चा छोड़ गया था. जिसके बाद आग लगाने का आरोप जेजेएमपी नक्सली संगठन पर लगाया गया था. इस घटना को लेकर जेजेएमपी के प्रवक्ता कर्मवीर ने प्रेस विज्ञप्ति जारी करते हुए कहा है कि घटना के बाद जो पर्चा छोड़ा गया है, वह जेजेएमपी संगठन का नहीं है. कुछ लोग संगठन को बदनाम करने के लिए यह साजिश रचे हैं.

दरअसल मंगलवार की रात अज्ञात अपराधियों ने कोयला लोड दो ट्रकों में आग लगा दी थी. घटना के बाद अपराधियों ने घटनास्थल पर एक पर्चा भी छोड़ा था. पर्चा जेजेएमपी सबजोनल कमांडर विक्रमजी के नाम से था. पर्चा के माध्यम से कोयला कारोबार तथा अन्य व्यवसाय से जुड़े लोगों को धमकी दी गई थी. अपराधियों के द्वारा इस दौरान फायरिंग भी की गई थी. अपराधियों ने पर्चा में अपना मोबाइल नंबर भी लिख रखा था.

जेजेएमपी ने घटना में अपनी संलिप्तता से किया इनकार

इस घटना में जेजेएमपी नक्सली संगठन का नाम आने पर बुधवार को संगठन प्रवक्ता कर्मवीर ने प्रेस रिलीज जारी कर घटना में संगठन का हाथ होने से पूरी तरह इनकार किया है. विज्ञप्ति के माध्यम से कहा है कि कुछ लोग संगठन को बदनाम करने के लिए इस प्रकार की साजिश रच रहे हैं. संगठन में विक्रम जी के नाम से जो पर्चा छोड़ा गया है वह पूरी तरह फर्जी है. कर्मवीर ने विज्ञप्ति के माध्यम से यह भी अपील किया कि प्रशासन पूरे मामले की निष्पक्ष जांच करें और घटना में जो भी दोषी हो उसे सजा दिलवाएं.

संगठन के नाम पर दहशत फैलाने की थी साजिश

दरअसल लातेहार के कोलियरी एरिया में रंगदारी वसूलने के लिए कई प्रकार के अपराधी सक्रिय रहते हैं. अपना दहशत बनाने के लिए अपराधियों के द्वारा विभिन्न नक्सली संगठनों के नाम का भी उपयोग किया जाता है. इधर जेजेएमपी के द्वारा घटना को अंजाम दिए जाने से साफ इंकार किए जाने के बाद यह सवाल खड़ा हो गया है कि आखिर क्षेत्र में कौन सा नया अपराधी संगठन सक्रिय हो गया है.

ये भी पढ़ें-

लातेहार में अपराधियों का तांडव, कोयला लदे दो ट्रकों में लगाई आग

लातेहार में अपराधियों का तांडव, कोयला लदे दो ट्रकों में लगाई आग

उग्रवादियों ने कोयले की ट्रांसपोर्टिंग में लगे पांच हाइवा को फूंका, चालकों से की मारपीट - five hiva trucks burnt in hazaribag

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.