रांची: राजधानी रांची के बूटी मोड़ स्थित राजश्री ज्वेलर्स की मालकिन से झपटमारी की घटना सामने आई है. बरियातू थाना क्षेत्र स्थित एचडीएफसी बैंक के पास अज्ञात अपराधियों ने ज्वेलर्स मालकिन सुजाता गुप्ता से 5 लाख रुपये नगद और 12 लाख के गहने झपटकर फरार हो गए. मामले को लेकर सुजाता गुप्ता ने बरियातू थाना में एफआईआर दर्ज करवायी है. घटना शनिवार की शाम की है.
एफआईआर में सुजाता गुप्ता ने बताया है कि वे अपने बेटे के साथ 5 लाख रुपये नगद और 12 लाख के गहने लेकर बरियातू थाना क्षेत्र के आर्मी स्कूल के पास स्थित एचडीएफसी बैंक में जमा करने के लिए अपने कार से निकली थी. इस दौरान बैंक के पास पहुचंकर वे अपने बेटे के साथ बैंक में नगद और गहने लेकर जैसे ही कार से उतरी ही थी कि पीछे से दो बाइक सवार पहुंचे और पैसे और गहने से भरा बैग झपटकर फरार हो गए.
महिला के अनुसार अपराधी एक काले रंग के बाइक पर सवार थे. एफआईआर दर्ज होने के बाद बरियातू पुलिस मामले की तफ्तीश में जुटी हुई है. बरियातू थाना प्रभारी सुरेश मंडल ने बताया कि मामले की जांच की जा रही है. बैंक के बाहर लगे सीसीटीवी कैमरे से कोई खास जानकारी हासिल नहीं हो पाया है. बरियातू आर्मी स्कूल से लेकर दूसरे रास्ते में लगे सीसीटीवी कैमरे के फुटेज की भी जांच की जा रही है.
ये भी पढ़ें: रांची में बकरीद को लेकर सज गया बकरों का बाजार, डेढ़ लाख में बिका शेरा
ये भी पढ़ें: 22 जून को अपने स्थापना दिवस को बलिदान दिवस के रूप में मनाएगी आजसू पार्टी! आजसू केंद्रीय समिति की बैठक संपन्न