बड़वानी। सेंधवा ग्रामीण पुलिस ने वारदात के 12 घंटे के अंदर बदमाशों को पकड़ने में सफलता हासिल की है. बड़वानी पुलिस अधीक्षक पुनीत गहलोत ने बताया कि लूट की घटना के बाद तत्काल 50 पुलिस कर्मियों की पांच अलग-अलग टीमों ने 12 घंटे तक तलाशी ली. तकनीकी साक्ष्य के गहन विश्लेषण व फरियादी द्वारा बताए गए तथ्यों की पड़ताल करने के बाद पुलिस अपराधियों तक पहुंची. आरोपियों से 40 क्विंटल लहसुन, पिकअप वाहन, ₹15 हजार नगद बरामद किए गए हैं.
एसपी ने फरार बदमाशों पर इनाम घोषित किया
फरार चार अन्य आरोपियों पर पुलिस अधीक्षक ने ढाई-ढाई हजार रुपए का कैश रिवार्ड देने की घोषणा की है. एसपी ने बताया कि वारदात करने वाले सभी आरोपी ग्राम खंडाला, थाना सांगवी जिला धुलिया महाराष्ट्र के निवासी हैं. जिनमें से दो के विरुद्ध पूर्व से डकैती जैसे गंभीर अपराध पंजीबद्ध हैं. मामले के अनुसार गुरुवार की दरमियानी रात को इंदौर से नाशिक जा रहे लहसुन से भरे पिकअप वाहन को एबी रोड पर बिजासन घाट पर आदी रात को लूटा गया था.
ALSO READ: इंदौर में तड़के पॉश कॉलोनी में डकैती, IOC के मैनेजर व पत्नी को बंधक बनाकर लूट, देखें- CCTV LIVE मुरैना ज्वैलर्स लूटकांड का खुलासा, 3 बदमाशों को दबोचने के लिए 100 से ज्यादा पुलिस वाले जुटे |
सेंधवा के पास बिजासन घाट पर रात में लूट
शुरू में गिरफ्तार दो बदमाशों के बाद पूछताछ के आधार पर अन्य आरोपियों को गिरफ्तार किया गया. पुलिस को अभी अन्य चार आरोपियों की तलाश जारी है. आरोपियों से विस्तृत पूछताछ की गई, जिन्होंने बताया कि तूफान गाड़ी से एबी रोड पर लहसुन की गाड़ियों को टारगेट कर पीछा कर बिजासन के चिड़ी मोड घाट के पहले स्पीड ब्रेकर पर लूटा. पिकअप गाड़ी में केवल ड्रायवर था. इसलिए इन आरोपियों ने लहसुन से भरे इस पिकअप गाड़ी को लूट के लिए टारगेट किया.