पलामूः पुलिस के स्पेशल ड्राइव में 110 अपराधी और नक्सली पकड़े गए हैं. गिरफ्तार अपराधी और नक्सली वर्षों से फरार थे. पलामू पुलिस ने सात दिनों का स्पेशल ड्राइव शुरू किया है. जिसमें गंभीर अपराध और नक्सल मामलों में 110 आरोपियों को गिरफ्तार किया गया है. सभी के खिलाफ कोर्ट से लंबे वक्त से वारंट जारी था और आरोपी फरार चल रहे थे.
कार्रवाई के लिए सभी थानों में स्पेशल टीम गठित
पलामू पुलिस ने सभी थाना क्षेत्र में एक स्पेशल टीम का गठन किया है. जिसका नेतृत्व खुद थाना प्रभारी कर रहे हैं. इस छापेमारी में पिछले छह दिनों में 110 आरोपी पकड़े गए हैं. जिसमें चार अगस्त को 15, पांच अगस्त को 23, छह अगस्त को 25, सात अगस्त को छह, आठ अगस्त को 20, नौ अगस्त को 12 और 10 अगस्त को नौ अपराधी और नक्सली पकड़े गए हैं.
एसपी ने की अपराधियों की गिरफ्तारी की पुष्टि
इस संबंध में पलामू एसपी रीष्मा रमेशन ने कहा कि नक्सलियों और अपराधियों के खिलाफ स्पेशल ड्राइव चलाया जा रहा है. पिछले सात दिनों से स्पेशल ड्राइव चल रहा है. जिसमें कुल 110 आरोपी गिरफ्तार किए गए हैं. स्पेशल ड्राइव की मॉनिटरिंग की जा रही है और थाना प्रभारी खुद से छापेमारी अभियान का नेतृत्व कर रहे हैं. पुलिस शांति व्यवस्था कायम रखने के लिए अभियान चला रही है.
लंबे वक्त के बाद पुलिस का शुरू हुआ है स्पेशल ड्राइव
पलामू में लंबे वक्त के बाद अपराधियों और नक्सलियों के खिलाफ स्पेशल ड्राइव शुरू हुआ. पुलिस एक-एक अपराधी और नक्सली के घर जाकर उनकी गतिविधि का जायजा ले रही है. इस दौरान जिनके खिलाफ कोर्ट से वारंट जारी है उन्हें गिरफ्तार कर रही है. विधानसभा चुनाव से पहले यह पुलिस की बड़ी कार्रवाई मानी जा रही है. नक्सल प्रभावित इलाकों में अतिरिक्त पुलिस बल की तैनाती की गई है और फरार नक्सलियों के खिलाफ अभियान चलाया जा रहा है.
ये भी पढ़ें-
10 लाख का इनामी माओवादी जोनल कमांडर गिरफ्तार, 70 अधिक हमले का है आरोपी - Naxalite arrested
नक्सलियों के पत्र से खुलासा! टॉप कमांडरों की मीटिंग करवाते हैं सफेदपोश - Naxalite Sitaram Rajwar