नई दिल्ली/नोएडा: नोएडा के थाना सेक्टर 20 पुलिस ने गुरुवार को गैंगस्टर एक्ट के आरोपी और 15 हजार रुपये के इनामी को 15 महीने बाद गिरफ्तार कर लिया. जिसके कब्जे से 1 तमंचा व एक जिंदा कारतूस बरामद हुआ है. आरोपी के अन्य साथी सितंबर 2023 में शराब तस्करी के मामले में पकड़े गए थे. तब से आरोपी फरार चल रहा था. जिसकी गिरफ्तारी न होने के बाद आरोपी के ऊपर पुलिस द्वारा इनाम घोषित किया गया था.
आरोपी अपने साथियों के साथ मिलकर गैर प्रांत से सस्ते दामों पर शराब खरीद कर नोएडा, दिल्ली, गाजियाबाद सहित NCR के विभिन्न क्षेत्रों में ऊंचे दामों पर बेचने का कारोबार करता था. पुलिस ने इस गैंग के पास से भारी मात्रा में शराब बरामद किया था.
यह भी पढ़ें- गाजियाबाद में बेटे ने पीटकर पिता को मौत के घाट उतारा, पुलिस ने किया गिरफ्तार
आरोपी की पहचान रवि पुत्र सन्तलाल के रूप में हुई है. पकड़ा गया आरोपी दिल्ली के गाजीपुर थाना गाजीपुर पूर्वी दिल्ली का रहने वाला है. गिरफ्तार आरोपी के अन्य साथी गैंगस्टर एक्ट में अभी भी फरार चल रहे हैं. जिनकी तलाश में पुलिस संभावित जगहों पर दबिश दे रही है. गैंग का मास्टरमाइंड कृष्ण पाल है, जो पूर्व में गिरफ्तार हुआ था.
डीसीपी नोएडा विद्या सागर मिश्रा ने बताया कि आरोपी रवि 28 सितंबर 2023 से वांछित है. कमिश्नरेट गौतम बुद्ध नगर एवं दिल्ली क्षेत्र में लगभग 5 मुकदमे इसके ऊपर पंजीकृत हैं. आरोपी रवि पर थाना सेक्टर 20 पर धारा 3/25 आर्म्स एक्ट भी दर्ज किया गया है. उन्होंने बताया कि आरोपियों के पास से एक ट्रक बरामद हुई थी, जो शराब से भरी हुई थी. जिसमें से करीब 397 पेटी गैर प्रांत की शराब बरामद हुई थी. सभी शराब हरियाणा मार्का थी.
यह भी पढ़ें- दिल्ली में मामूली विवाद में चाचा-भतीजे ने की किरायेदार की पीट-पीटकर हत्या, एक आरोपी गिरफ्तार