ETV Bharat / state

गैंग्स ऑफ एदलहातू के कुख्यात राज वर्मा की धमकी, गवाही दी तो बेटे को उठा लिया जाएगा! - Kundan Singh murder case

Criminal threatened witness in Kundan Singh murder case. रांची में कुंदन सिंह हत्याकांड के मुख्य गवाह को जेल में बंद अपराधी ने धमकी दी है. जेल में बंद अपराधी राज वर्मा ने गवाही देने पर उनके पुत्र को अगवा करने की धमकी दी है. इसको लेकर बरियातू थाना में आवेदन दिया गया है.

criminal threatened main witness in Kundan Singh murder case in Ranchi
बरियातू थाना की तस्वीर (Etv Bharat)
author img

By ETV Bharat Jharkhand Team

Published : Jul 9, 2024, 11:02 PM IST

रांचीः जेल में बंद अपराधी अब अपने खिलाफ गवाही देने वाले लोगों को भी धमका रहे हैं. रांची के लालपुर थाना क्षेत्र में हुए कुंदन सिंह हत्याकांड की मुख्य गवाह को धमकी दी जा रही है. गवाही देने पर गवाह के बेटे को अगवा करने की धमकी दी गयी है.

जेल से बाहर निकलने को बेताब अपराधी

बिट्टू खान, कुंदन सिंह और धवन राम जैसे हत्याकांडों को अंजाम दिलवाने वाला गैंग्स ऑफ एदलहातू का शातिर अपराधी राज वर्मा जेल से बाहर निकलने के लिए बेताब हो रहा है. इसके लिए गवाहों को न्यायालय में गवाही देने से न सिर्फ रोक रहे हैं, बल्कि उनकी भी हत्या करने की उन्हें धमकी भी दे रहे हैं. चार साल पहले जिस व्यवसायी कुंदन सिंह की हत्या के आरोप में कुख्यात राज वर्मा जेल में बंद है. वह अब न सिर्फ जेल से बाहर निकलने के लिए कई तरह के हथकंडे अपना रहा है, बल्कि केस के चश्मदीद को हत्या करने की भी धमकी दे रहा है. इसको लेकर चश्मदीद और उसका पूरा परिवार डरा-सहमा हुआ है. चश्मदीद ने रांची पुलिस से सुरक्षा की गुहार लगायी है.

क्या है आवेदन में

इस धमकी के मामले को लेकर चश्मदीद के पिता ने रांची के बरियातू थाना में दिए आवेदन में लिखा है उनकी पुत्री अपने भाई (कुंदन सिंह) की हत्या के केस में चश्मदीद गवाह है. उनकी पुत्री को लगातार कांड में गवाही नहीं देने की धमकी दी जा रही है गवाही देने पर पुत्री के बेटे को अगवा करने के साथ-साथ जान से मारने की धमकी भी दी जा रही है. चश्मीद के पिता ने पुलिस को बताया कि उनकी पुत्री के देवर से भी कहा गया है कि वह अपनी भाभी को रोके अन्यथा अंजाम भुगताने को तैयार रहे. चश्मदीद के पिता ने पुलिस को दिए गए आवेदन में सुरक्षा प्रदान करने और न्यायालय में गवाही देने में सहयोग करने का आग्रह किया है.

गोली लगने के 50 दिन बाद हुई थी कुंदन की मौत

रांची के लालपुर थाना क्षेत्र के आदिवासी हॉस्टल के पास 10 अगस्त 2020 को अपराधियों ने ईंट बालू सप्लायर और जमीन कारोबारी कुंदन सिंह की गोली मार दी थी. घटना के 50वें दिन कुंदन की इलाज के दौरान मौत हो गई थी. दस लाख रुपए रंगदारी नहीं देने को लेकर कुख्यात कालू लामा गैंग के राज वर्मा ने इस वारदात को अंजाम दिया था. मामले में पुलिस ने कुख्यात राज वर्मा को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया था.

बीड़ी, शुभम और अभिषेक ने भी गवाहों को दी धमकी

एदलहातू में जमीन कारोबारी धवन राम की नवंबर 2022 और बिट्टू खान जून 2023 को एदलहातू में गोली मारकर हत्या कर दी गई थी. राज वर्मा ने जेल में रह कर ही बिट्टू खान की हत्या करवा दी थी. इस मामले में बरियातू पुलिस ने रोहित मुंडा उर्फ बीड़ी, शुभम विश्वकर्मा, अभिषेक वर्मा, राज वर्मा जेल को जेल भेज दिया. सभी आरोपी एदलहातू के ही रहने वाले हैं और कालू लामा गैंग के सदस्य भी हैं.

राज वर्मा पर पुलिस ने लगाया था सीसीए

गैंग्स ऑफ एदलहातू में शामिल कुख्यात राज वर्मा पर रांची पुलिस ने क्राइम कंट्रोल एक्ट (सीसीए) लगाया था. सीसीए की अवधि समाप्त होने के बाद अब वह जेल से बाहर निकलने के लिए गवाहों को धमकी दे रहा है.

सनहा दर्ज, नहीं हुआ एफआईआर

गवाह को धमकी दिए जाने के मामले में बरियातू पुलिस की लापरवाही भी सामने आई है. पीड़ित परिवार की तरफ से धमकी देने के मामले में लिखित आवेदन देने के बावजूद उस पर एफआईआर दर्ज नहीं किया गया केवल सनहा दर्ज कर छोड़ दिया गया. मामले को लेकर जब बरियातू थाना प्रभारी सुरेश मंडल से बात की गई तो उन्होंने बताया कि गवाह को सुरक्षा उपलब्ध करवाया जा रहा है. हालांकि इस बात का वे जबाब नहीं दे पाए कि गवाह के आवेदन पर एफआईआर क्यों नहीं दर्ज की गयी.

इसे भी पढ़ें- बोकारो में कारोबारी को धमकीः गैंगस्टर प्रिंस खान के नाम पर मांगी गयी 50 लाख की रंगदारी - Threat to businessman in Bokaro

इसे भी पढ़ें- बोकारो में फायरिंग से इलाके में दहशतः जमीन कारोबारी के घर पर चली ताबड़तोड़ गोलियां - Firing in Bokaro

इसे भी पढ़ें- गैंगस्टर अमन साहू के नाम पर जमीन कारोबारी से मांगी गई रंगदारी, 5 करोड़ रुपये नहीं देने पर जान से मारने की दी धमकी

रांचीः जेल में बंद अपराधी अब अपने खिलाफ गवाही देने वाले लोगों को भी धमका रहे हैं. रांची के लालपुर थाना क्षेत्र में हुए कुंदन सिंह हत्याकांड की मुख्य गवाह को धमकी दी जा रही है. गवाही देने पर गवाह के बेटे को अगवा करने की धमकी दी गयी है.

जेल से बाहर निकलने को बेताब अपराधी

बिट्टू खान, कुंदन सिंह और धवन राम जैसे हत्याकांडों को अंजाम दिलवाने वाला गैंग्स ऑफ एदलहातू का शातिर अपराधी राज वर्मा जेल से बाहर निकलने के लिए बेताब हो रहा है. इसके लिए गवाहों को न्यायालय में गवाही देने से न सिर्फ रोक रहे हैं, बल्कि उनकी भी हत्या करने की उन्हें धमकी भी दे रहे हैं. चार साल पहले जिस व्यवसायी कुंदन सिंह की हत्या के आरोप में कुख्यात राज वर्मा जेल में बंद है. वह अब न सिर्फ जेल से बाहर निकलने के लिए कई तरह के हथकंडे अपना रहा है, बल्कि केस के चश्मदीद को हत्या करने की भी धमकी दे रहा है. इसको लेकर चश्मदीद और उसका पूरा परिवार डरा-सहमा हुआ है. चश्मदीद ने रांची पुलिस से सुरक्षा की गुहार लगायी है.

क्या है आवेदन में

इस धमकी के मामले को लेकर चश्मदीद के पिता ने रांची के बरियातू थाना में दिए आवेदन में लिखा है उनकी पुत्री अपने भाई (कुंदन सिंह) की हत्या के केस में चश्मदीद गवाह है. उनकी पुत्री को लगातार कांड में गवाही नहीं देने की धमकी दी जा रही है गवाही देने पर पुत्री के बेटे को अगवा करने के साथ-साथ जान से मारने की धमकी भी दी जा रही है. चश्मीद के पिता ने पुलिस को बताया कि उनकी पुत्री के देवर से भी कहा गया है कि वह अपनी भाभी को रोके अन्यथा अंजाम भुगताने को तैयार रहे. चश्मदीद के पिता ने पुलिस को दिए गए आवेदन में सुरक्षा प्रदान करने और न्यायालय में गवाही देने में सहयोग करने का आग्रह किया है.

गोली लगने के 50 दिन बाद हुई थी कुंदन की मौत

रांची के लालपुर थाना क्षेत्र के आदिवासी हॉस्टल के पास 10 अगस्त 2020 को अपराधियों ने ईंट बालू सप्लायर और जमीन कारोबारी कुंदन सिंह की गोली मार दी थी. घटना के 50वें दिन कुंदन की इलाज के दौरान मौत हो गई थी. दस लाख रुपए रंगदारी नहीं देने को लेकर कुख्यात कालू लामा गैंग के राज वर्मा ने इस वारदात को अंजाम दिया था. मामले में पुलिस ने कुख्यात राज वर्मा को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया था.

बीड़ी, शुभम और अभिषेक ने भी गवाहों को दी धमकी

एदलहातू में जमीन कारोबारी धवन राम की नवंबर 2022 और बिट्टू खान जून 2023 को एदलहातू में गोली मारकर हत्या कर दी गई थी. राज वर्मा ने जेल में रह कर ही बिट्टू खान की हत्या करवा दी थी. इस मामले में बरियातू पुलिस ने रोहित मुंडा उर्फ बीड़ी, शुभम विश्वकर्मा, अभिषेक वर्मा, राज वर्मा जेल को जेल भेज दिया. सभी आरोपी एदलहातू के ही रहने वाले हैं और कालू लामा गैंग के सदस्य भी हैं.

राज वर्मा पर पुलिस ने लगाया था सीसीए

गैंग्स ऑफ एदलहातू में शामिल कुख्यात राज वर्मा पर रांची पुलिस ने क्राइम कंट्रोल एक्ट (सीसीए) लगाया था. सीसीए की अवधि समाप्त होने के बाद अब वह जेल से बाहर निकलने के लिए गवाहों को धमकी दे रहा है.

सनहा दर्ज, नहीं हुआ एफआईआर

गवाह को धमकी दिए जाने के मामले में बरियातू पुलिस की लापरवाही भी सामने आई है. पीड़ित परिवार की तरफ से धमकी देने के मामले में लिखित आवेदन देने के बावजूद उस पर एफआईआर दर्ज नहीं किया गया केवल सनहा दर्ज कर छोड़ दिया गया. मामले को लेकर जब बरियातू थाना प्रभारी सुरेश मंडल से बात की गई तो उन्होंने बताया कि गवाह को सुरक्षा उपलब्ध करवाया जा रहा है. हालांकि इस बात का वे जबाब नहीं दे पाए कि गवाह के आवेदन पर एफआईआर क्यों नहीं दर्ज की गयी.

इसे भी पढ़ें- बोकारो में कारोबारी को धमकीः गैंगस्टर प्रिंस खान के नाम पर मांगी गयी 50 लाख की रंगदारी - Threat to businessman in Bokaro

इसे भी पढ़ें- बोकारो में फायरिंग से इलाके में दहशतः जमीन कारोबारी के घर पर चली ताबड़तोड़ गोलियां - Firing in Bokaro

इसे भी पढ़ें- गैंगस्टर अमन साहू के नाम पर जमीन कारोबारी से मांगी गई रंगदारी, 5 करोड़ रुपये नहीं देने पर जान से मारने की दी धमकी

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.