जमुई: बिहार के जमुई में अधिवक्ता को उसके पुराने क्लाइंट ने दिनदहाड़े गोली मार दी. गोली अधिवक्ता के दाहिने कंधे के आर-पार हो गई है. फिलहाल घायल का इलाज सदर अस्पताल में चल रहा है. वहीं पुलिस मामले की जांच पड़ताल में जुट गई है. यह पूरी घटना टाउन थाना क्षेत्र के अमरथ नया टोला की है.
अधिवक्ता को अपराधियों ने मारी गोली: मामले की जानकारी देते हुए घायल अधिवक्ता साकिब जफर उर्फ मुन्नू ने बताया कि वह अपने भाई के साथ अमरथ अड़सार के बीच नया टोला महल्ला में जमीन देखने गये थे. जमीन देखकर वापस घर लौट रहे थे. तभी उनका पुराना क्लाइंट फैजल आया और बाइक रुकवाकर उन पर गोली चला दी. बताया कि गोली क्यों चलाई है, इसकी उन्हें जानकारी नहीं है.
"हम और हमारे खलेरे भाई अलग-अलग बाइक से वापस लौट रहे थे. तभी सामने से एक व्यक्ति आया और हमारी बाइक रूकवाया. फिर गाली गलौज करते हुऐ गोली चला दी. गोली चलाने वाला क्रिमिनल प्रवृति का है. गोली मारने वाला पहले एक लड़की को डायवोर्स दिया था, उसमें हम उसको समझाऐ थे. शायद उसी का गुस्सा था. किसी प्रकार की कोई रंजिश दुश्मनी नहीं थी."- साकिब जफर, घायल अधिवक्ता
सदर अस्पताल में चल रहा इलाज: इधर गोली लगने के बाद अधिवक्ता बेहोश हो गए. जिसके बाद बेहोशी की हालत में आसपास के लोगों के साथ मिलकर उनके भाई ने उन्हें सदर अस्पताल में भर्ती कराया, जहां चिकित्सक की देखरेख में उनका इलाज चल रहा है. वहीं घटना की सूचना मिलने के बाद पुलिस भी अस्पताल पहुंची और मामले की जांच पड़ताल में जुट गई.
पढ़ें-Purnea Crime: मवेशी व्यवसायी से दो लाख रुपये की लूट, विरोध करने पर मारी गोली.. हालत गंभीर