नई दिल्ली: दिल्ली के मयूर विहार इलाके में इंस्टाग्राम पर रील बनाकर धमकी देना एक युवक को इतना महंगा पड़ गया कि उसे अपनी जान गवानी पड़ी. दरअसल ठंडा पानी नाम के एक यूजर ने अपने अकाउंट पर वीडियो बनाकर कुछ लोगों को धमकी दी थी. जिसका असर ये हुआ कि उन युवकों ने अशोक उर्फ ठंडा पानी पर हमला कर दिया और उसकी जान ले ली.
कौन है ये 'ठंडा पानी': मृतक की पहचान अशोक उर्फ ठंडा पानी के तौर पर हुई है, 27 वर्षीय अशोक त्रिलोकपुरी की 28 ब्लॉक का रहने वाला था. अशोक मयूर विहार थाना का घोषित अपराधी भी था उसके खिलाफ 20 से ज्यादा आपराधिक मामले दर्ज है.
क्या है पूरा मामला
अशोक का इलाके के ही कुछ बदमाशों से रंजिश चल रही थी, अशोक ने अपने दुश्मनों को इंस्टाग्राम पर वीडियो बनाकर धमकी दी थी. जिसके बाद आरोपियों ने त्रिलोकपुरी में उसकी चाकूओं से गोदकर हत्या कर दी, बीच बचाव करने आए दो युवकों को भी घायल कर दिया. पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए लाल बहादुर शास्त्री अस्पताल की मोर्चरी में सुरक्षित रखवा दिया है और आरोपियों की तलाश शुरू कर दी है. घायलों को सफदरजंग अस्पताल में भर्ती कराया गया है. जहां उनकी हालत गंभीर बताई जा रही है.
मामले की संवेदनशीलता को देखते हुए पूर्वी दिल्ली जिला की डीसीपी अपूर्वा गुप्ता मौके पर पहुंची, क्राइम टीम और फोरेंसिक टीम से मौके का मुआयना कराया गया. अपूर्वा गुप्ता ने बताया कि हत्या और हत्या के प्रयास का मुकदमा दर्ज कर मामले की जांच शुरू कर दी गई है. आरोपी की पहचान के लिए घटनास्थल के आसपास लगे सीसीटीवी फुटेज को खंगाला जा रहा है. डीसीपी का कहना है कि जल्द ही आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया जाएगा.
ये भी पढ़ें- सीएम केजरीवाल के निजी सचिव बिभव कुमार को खाली करना होगा सरकारी आवास, अलॉटमेंट कैंसिल